Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

जयपुर पिंक पैंथर्स में बृजेंद्र चौधरी ने ली अमित हुड्डा की जगह

Published at :January 29, 2022 at 4:03 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL )

Gagan


हुड्डा चोटिल होने के चलते लीग से बाहर हो गए हैं।

प्रो कबड्डी लीग की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ बृजेंद्र चौधरी जुड़ गए हैं और इसी के साथ टीम और भी मजबूत हो गई है। वो अमित हुड्डा की जगह टीम में शामिल हुए हैं। हुड्डा चोटिल होने के चलते लीग से बाहर हो गए हैं।

प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन की ये विजेता टीम इस सीजन में भी मजबूत बनी हुई है। जयपुर पिंक पैंथर्स के खेमे में पहले से ही अर्जुन देशवाल जैसे दमदार खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो सीजन के सबसे अच्छ परफॉर्मर्स में से एक हैं। हालांकि, कबड्डी के खेल में जीतने के लिए आक्रामकता के साथ मजबूत डिफेंस भी काफी जरूरी है।

https://www.youtube.com/watch?v=mEBPOML8uiw

इस मामले से अवगत एक सूत्र के मुताबिक, “बृजेंद्र को हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की नीलामी में 55 लाख रुपए में खरीदा था। हालांकि, उन्होंने फिटनेस का हवाला देते हुए सीजन की शुरुआत से पहले ही बृजेंद्र को रिलीज कर दिया था। इसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें साइन कर लिया। वह फिट हो चुके हैं और प्रो कबड्डी लीग में भाग लेने के लिए उपलब्ध हैं । ”

एक और सूत्र ने खेल नाओ से कहा, “अगर खिलाड़ी को स्टीलर्स ने चोट की चिंताओं का हवाला देते हुए रिलीज कर दिया था, तो वह जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए इतनी जल्दी कैसे ठीक हो सकता है। यहां केवल चोटिल होने के साथ कुछ और भी मामला है।”

इस साइनिंग का क्या है महत्व

जयपुर पिंक पैंथर्स ने अमित हुड्डा को रिटेन किया था और इस सीजन में टीम को इस डिफेंडर से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि वो चोटिल होने के चलते सिर्फ दो मुकाबलों में ही खेल सके। अब बृजेंद्र जैसे ऑल राउंडर के टीम में आने के साथ ही डिफेंस और मजबूत हो गया है। बृजेंद्र अपना पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेला था जो कि तमिल तलाइवाज के खिलाफ था। इस मैच में उन्होंने पांच अंक हासिल किए थे।

Latest News
Advertisement