जयपुर पिंक पैंथर्स में बृजेंद्र चौधरी ने ली अमित हुड्डा की जगह
(Courtesy : PKL )
हुड्डा चोटिल होने के चलते लीग से बाहर हो गए हैं।
प्रो कबड्डी लीग की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ बृजेंद्र चौधरी जुड़ गए हैं और इसी के साथ टीम और भी मजबूत हो गई है। वो अमित हुड्डा की जगह टीम में शामिल हुए हैं। हुड्डा चोटिल होने के चलते लीग से बाहर हो गए हैं।
प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन की ये विजेता टीम इस सीजन में भी मजबूत बनी हुई है। जयपुर पिंक पैंथर्स के खेमे में पहले से ही अर्जुन देशवाल जैसे दमदार खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो सीजन के सबसे अच्छ परफॉर्मर्स में से एक हैं। हालांकि, कबड्डी के खेल में जीतने के लिए आक्रामकता के साथ मजबूत डिफेंस भी काफी जरूरी है।
इस मामले से अवगत एक सूत्र के मुताबिक, “बृजेंद्र को हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की नीलामी में 55 लाख रुपए में खरीदा था। हालांकि, उन्होंने फिटनेस का हवाला देते हुए सीजन की शुरुआत से पहले ही बृजेंद्र को रिलीज कर दिया था। इसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें साइन कर लिया। वह फिट हो चुके हैं और प्रो कबड्डी लीग में भाग लेने के लिए उपलब्ध हैं । ”
एक और सूत्र ने खेल नाओ से कहा, “अगर खिलाड़ी को स्टीलर्स ने चोट की चिंताओं का हवाला देते हुए रिलीज कर दिया था, तो वह जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए इतनी जल्दी कैसे ठीक हो सकता है। यहां केवल चोटिल होने के साथ कुछ और भी मामला है।”
इस साइनिंग का क्या है महत्व
जयपुर पिंक पैंथर्स ने अमित हुड्डा को रिटेन किया था और इस सीजन में टीम को इस डिफेंडर से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि वो चोटिल होने के चलते सिर्फ दो मुकाबलों में ही खेल सके। अब बृजेंद्र जैसे ऑल राउंडर के टीम में आने के साथ ही डिफेंस और मजबूत हो गया है। बृजेंद्र अपना पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेला था जो कि तमिल तलाइवाज के खिलाफ था। इस मैच में उन्होंने पांच अंक हासिल किए थे।
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम