Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

दबंग दिल्ली में अजय ठाकुर की जगह लेंगे नितिन पनवर

Published at :January 29, 2022 at 1:18 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : ProKabaddiLeague)

Gagan


पूर्व भारतीय रेडर इस सीजन ज्यादा प्लेइंग टाइम न मिलने के कारण परेशान थे।

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में दबंग दिल्ली के स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर की जगह नितिन पनवर टीम में शामिल किए गए हैं। खेल नाओ ने आपको बताया था कि टीम के स्टार रेडर अजय ठाकुर ने दबंग दिल्ली में प्लेइंग टाइम को लेकर हुए विवाद के चलते बेंगलुरु में टीम का कैंप छोड़ दिया और बायो बबल से बाहर निकल गए थे। अब माना जा रहा है कि वो सीजन के बाकी मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे।

वहीं दबंग दिल्ली ने इस बात की पुष्टि कि है कि अजय ठाकुर चोटिल हैं और वो बाकी के सीजन में नहीं खेलेंगे। उनके चोटिल होने का सीधा असर दबंग दिल्ली के प्रदर्शन पर पड़ने वाला है। अब टीम को ठाकुर की गैर हाजिरी में जीत के लिए कोई अन्य विकल्प अपनाना होगा।

इसी कड़ी में उन्होंने युवा खिलाड़ी नितिन पनवर को खेमे में शामिल किया है। पनवर 1 फरवरी से टीम के साथ जुड़ेंगे और उनके जुड़ने के साथ ही टीम को रेडिंग में एक नया विकल्प भी मिल जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=N9ET50qyhWw

दबंग दिल्ली ने भी एक बयान जारी कर बताया है कि नितिन पवार अब अजय ठाकुर की जगह टीम के साथ बाकी बचे हुए मुकाबलों के लिए जुड़ेंगे। बयान के मुताबिक, "प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में अजय ठाकुर की जगह नितिन पवार बचे हुए मुकाबलों में टीम के साथ जुड़ेंगे। अजय ठाकुर चोट से जूझ रहे हैं और इसलिए वो बाकी बचे हुए मुकाबले में उपलब्ध नहीं रहेंगे। नए खिलाड़ी नितिन पवार फरवरी के पहले सप्ताह में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।"

अजय ने कहा, "यह दुर्भाग्य की बात है कि इंजरी के कारण मुझे कैंप छोड़कर जाना पड़ रहा है और मैं सेकंड हाफ में नहीं खेल सकूंगा। मेरी शुभकामनाएं दबंग दिल्ली के साथ हैं और मुझे यकीन है कि टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी और टॉप पर रहेगी।"

कबड्डी जगत में अजय ठाकुर एक सम्मानित नाम है, जो कि 2014 के बाद से लगातार प्रो कबड्डी लीग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बानगी देते रहे हैं। वो प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में एक सिंगल सीजन के दौरान 200 पॉइंट्स हासिल करने का कारनामा दो बार दोहरा चुके हैं।

दबंग दिल्ली से जुड़ने के पहले ठाकुर बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज की ओर से भी खेल चुके हैं। वो इसी सीजन में दबंग दिल्ली के साथ जुड़े थे। इस सीजन में अब तक उन्होंने पांच ही मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने कुल 13 रेड करीं, जिसमें उन्होंने पांच पॉइंट्स हासिल किए।

Latest News
Advertisement