बेंगलुरु बुल्स की डिफेन्स से खुश हैं कप्तान पवन सहरावत
(Courtesy : PKL )
टीम ने पिछले मैच में यूपी योद्धा को मात दी।
प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 में मंगलवार को लगातार दो हार का सिलसिला तोड़ते हुए आखिरकार बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को मात दी। बेंगलुरु बुल्स की टीम के लिए डिफेन्स ने बड़े लम्बे समय के बाद अच्छा खेल दिखाया जिससे उनके कप्तान पवन सहरावत काफी खुश नजर आये।
पवन सहरावत ने मैच के बाद कहा, “काफी खुशी है कि लम्बे समय से जो डिफेन्स टीम की वीकनेस बनी हुई वो आज अच्छा खेली। रात को जब टीम मीटिंग हुई थी तब डिफेन्स ने सामने से बोला था कि हमें एक मौका और दे दो हम अच्छा खेलेंगे और उन्होंने इस मौके को सही साबित भी किया।”
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान का मानना है कि उनका डिफेन्स और रेडिंग डिपार्टमेंट ऐसे ही प्रदर्शन करे जैसे उसने यूपी के खिलाफ किया है तो उनकी टीम के लिए लीग के प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी। उन्होंने कहा, “कप्तान के तौर पर मै ऐसे देख रहा हूँ कि अगर आने वाले मैचों में टीम का डिफेन्स ऐसे ही खेले और रेडर्स भी अच्छे स्कोर करें तो हम मैच वन साइडेड जीत के प्लेऑफ में आराम से क्वालीफाई कर सकते हैं।”
डिफेन्स और रेडिंग डिपार्टमेंट ने अच्छा खेल दिखाया
हालांकि, पवन सहरावत ने डिफेन्स और औफेन्स की इन्कन्सीस्टेंसी पर भी चिंता जताते हुए कहा, “अगर ऐसा रहा कि किसी दिन डिफेन्स अच्छा खेल रही है और किसी दिन रेडिंग अच्छा खेल रही है तो गैप बन जाता है और कॉम्बिनेशन नहीं बन पाता है। लेकिन आज वो गैप कवर हुआ है, रेडरों ने जब जरुरत थी तब पॉइंट्स हासिल किये और जब डिफेन्स में जरुरत थी टैकल की तब डिफेन्स ने पॉइंट निकला।”
[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]
मैच की रणनीति पर बात करते हुए पवन सहरावत ने बताया, “हमने सामने वाले टीम के रेडर्स को ज्यादा एम्प्टी या सेफ रेड करने नहीं दिया क्यूंकि हमारे डिफेन्स ने सारा काम बांट लिया था की कौन किसको और कैसे टैकल करेगा। मेरा काम बस यही था कि मैं ज़्यादा देर मैट पर रह कर डिफेन्स को चलाऊं।“
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार