PKL 9 : रण सिंह आगामी सीजन के लिए बेंगलुरू बुल्स टीम में शामिल
(Courtesy : PKL)
दिग्गज ऑलराउंडर के लिए ऑक्शन में बोली नहीं लगी थी।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन के लिए ऑक्शन भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन टीमें अभी भी अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को सेलेक्ट कर रही हैं। जिन प्लेयर्स के लिए ऑक्शन के दौरान बोली नहीं लगी थी अब उन्हें मौके मिल रहे हैं और उनको अलग-अलग टीमों में साइन किया जा रहा है। पीकेएल ऑक्शन के दौरान दिग्गज डिफेंडर रण सिंह के लिए भी बोली नहीं लगी थी। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि रण सिंह को बेंगलुरू बुल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। आगामी पीकेएल सीजन में रण सिंह अब बेंगलुरू बुल्स की जर्सी में नजर आएंगे।
रण सिंह आठवें सीजन में बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा थे
वहीं रण सिंह बीते सीजन बंगाल वॉरियर्स टीम का हिस्सा थे और उनके लिए कुल 14 मुकाबले खेले थे। उस दौरान उन्होंने 38 प्वॉइंट हासिल किए थे। सिंह एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। बेंगलुरू बुल्स के कोच रणधीर सिंह सेहरावत ने अपने डिफेंस को मजबूत करने की कोशिशों में लगे हैं और शायद यही वजह है कि उन्होंने रण सिंह जैसे डिफेंडर को कैंप में शामिल किया है। उनके आने से बेंगलुरू बुल्स का डिफेंस और मजबूत हो गया है। उनके पास सौरभ नांदल और अमन जैसे डिफेंडर्स पहले से ही थे। सिंह का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है।
रण सिंह जयपुर पिंक पैंथर्स की चैंपियन टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं
रण सिंह ने अपने पीकेएल करियर की शुरूआत पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ की थी और टीम ने उस सीजन का टाइटल अपने नाम किया था। सिंह चार सीजन तक जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के साथ रहे। इसके बाद पांचवें सीजन में बंगाल वॉरियर्स ने उन्हें 43 लाख की भारी-भरकम रकम में खरीदा। बंगाल वॉरियर्स के लिए रण सिंह का पहला सीजन काफी जबरदस्त रहा और उन्होंने 23 मैचों में 64 प्वॉइंट हासिल किए थे। डिफेंडर के तौर पर ये उनका सबसे बेहतरीन सीजन था। सातवें सीजन में वो तमिल थलाइवाज की टीम का हिस्सा बने। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 55 लाख की रकम में खरीदा और आठवें सीजन में एक बार फिर वो बंगाल वॉरियर्स के लिए खेले।
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन