PKL 9 : नए सीजन से पहले सभी टीमों के कप्तानों पर एक नजर
(Courtesy : PKL)
लगभग सभी टीमों ने अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन का आगाज 7 अक्टूबर को होगा। इस सीजन का पहला लेग बेंगलुरू में खेला जाएगा। पिछले सीजन सभी मुकाबले बेंगलुरू में ही हुए थे लेकिन उस वक्त फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी। हालांकि इस बार फैंस भी स्टेडियम जाकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इससे टूर्नामेंट का रोमांच दोगुना हो जाएगा। लगभग सभी फ्रेंचाइजी ने अपने - अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। हम आपको बताते हैं कि पीकेएल के 9वें सीजन के लिए सभी 12 टीमों के कप्तान कौन-कौन हैं।
जोगिंदर नरवाल (हरियाणा स्टीलर्स)
प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने अनुभवी डिफेंडर जोगिंदर नरवाल को कप्तान नियुक्त किया है। जोगिंदर नरवाल के अनुभव को देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया जाएगा और टीम ने भी कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं लिया। जोगिंदर नरवाल अपनी कप्तानी में दबंग दिल्ली को टाइटल जिता चुके हैं और हरियाणा को भी उनसे इसी तरह की उम्मीद होगी।
मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)
बंगाल वॉरियर्स ने पीकेएल 9 के लिए भले ही अपना कोच चेंज कर दिया लेकिन कप्तान को उन्होंने बरकरार रखा है। सीजन 6 में टीम को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज रेडर मनिंदर सिंह ही अगली बार भी कप्तान होंगे। बंगाल की टीम चाहेगी कि पिछले सीजन के खराब परफॉर्मेंस को भुलाकर मनिंदर इस बार टीम को टाइटल की तरफ ले जाएं।
महेंद्र सिंह (बेंगलुरु बुल्स)
महेंद्र सिंह बेंगलुरू बुल्स के सबसे अनुभवी डिफेंडर्स में से एक हैं। वो टीम के साथ पिछले चार साल से भी ज्यादा समय से जुड़े हुए हैं। कोच रणधीर सिंह सेहरावत ने उनके अनुभव को देखते हुए आगामी सीजन के लिए उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है। देखने वाली बात होगी कि पवन सेहरावत की अनुपस्थिति में वो टीम को किस तरह से लीड करते हैं।
चंद्रन रंजीत (गुजरात जायंट्स)
गुजरात जायंट्स के कोच राम मेहर सिंह ने आगामी सीजन के लिए चंद्रन रंजीत को अपना कप्तान नियुक्त किया है। चंद्रन रंजीत इससे पहले पीकेएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं लेकिन वहां पर वो असिस्ट रेडर की भूमिका निभाते थे। पहली बार वो ना केवल टीम के कप्तान होंगे बल्कि मेन रेडर की भूमिका में भी होंगे।
फजल अत्राचली (पुनेरी पलटन)
पुनेरी पलटन ने जब ऑक्शन के दौरान 'सुल्तान' फजल अत्राचली को खरीदा था तभी लग गया था कि वही टीम के कप्तान होंगे। फजल ने कई सीजन तक यू-मुम्बा की कप्तानी की है और वो पीकेएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी डिफेंडर भी हैं। ऐसे में पुनेरी पलटन ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। फजल एक ऐसे कप्तान हैं जो खिलाड़ियों से उनका बेस्ट निकलवाना जानते हैं।
पवन कुमार सेहरावत (तमिल थलाइवाज)
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन कुमार सेहरावत को पीकेएल के 9वें सीजन के लिए तमिल थलाइवाज़ ने अपना कप्तान बनाया है। तमिल थलाइवाज़ को पवन कुमार सेहरावत से काफी उम्मीद होने वाली है और हाई-फ्लाइर के ऊपर भी तमिल टीम को पहली बार खिताब जिताने का दबाव होने वाला है। पवन के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वो तमिल थलाइवाज़ की किस्मत बदले और टीम इस सीजन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
रविंदर पहल (तेलुगु टाइटंस)
तेलुगु टाइटंस ने आगामी सीजन के लिए दिग्गज डिफेंडर रविंदर पहल को कप्तान बनाया है। रविंदर पहल के सामने बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है और वो पहली बार इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने वाले हैं। इससे पहले रविंदर पहल पीकेएल में दबंग दिल्ली की भी कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उस समय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
नितेश कुमार (यूपी योद्धा)
पिछले कई सीजन से टीम की कप्तानी करने वाले अनुभवी डिफेंडर नितेश कुमार को यूपी योद्धा ने एक बार फिर कप्तान बनाया है। नितेश कुमार का प्रदर्शन यूपी के लिए काफी ज्यादा जबरदस्त रहा है और पीकेएल सीजन 6 में वो डिफेंस में 100 से ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाले पहले डिफेंडर भी बने थे। नितेश की कप्तानी में टीम ने अभी तक अच्छा खेल दिखाया है और इसी वजह से उनके ऊपर एक बार फिर भरोसा जताया गया है।
नीरज कुमार (पटना पाइरेट्स)
तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने लीग के नौवें सीजन के लिए राइट कवर डिफेंडर नीरज कुमार को टीम का कप्तान बनाया है। नीरज कुमार ने अभी तक खेले दो सीजन में 45 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 113 प्वॉइंट्स हैं। उन्होंने रेड में एक औैर डिफेंस में 112 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। अपने करियर में वो सिर्फ 6 हाई 5 और 6 सुपर टैकल कर पाए हैं।
दबंग दिल्ली (नवीन कुमार)
पिछले तीन सीजन से दबंग दिल्ली के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे नवीन कुमार का कद टीम में और बढ़ गया है। आगामी पीकेएल सीजन के लिए उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया है। ये पहली बार होगा जब नवीन कुमार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि रेडिंग और कप्तानी दोनों जिम्मेदारी को किस तरह संभालते हैं।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार