राम मेहर सिंह बने गुजरात जायंट्स के नए कोच

(Courtesy : PKL)
गत–उपविजेता और तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स का छोड़ा साथ।
पटना पाइरेट्स को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का चैंपियन बनाने वाले राम मेहर सिंह ने टीम की कोचिंग छोड़ दी है। उन्हें गुजरात जायंट्स टीम ने अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। राम मेहर सिंह के पटना पाइरेट्स का साथ छोड़ने से फैंस काफी हैरान हैं।
राम मेहर सिंह ने 2017 के पीकेएल सीजन में पटना पाइरेट्स को चैंपियन बनाया था और पिछले साल टीम ने उनकी कोचिंग में फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि अगले सीजन से अब वो नई टीम के साथ नजर आएंगे।
गुजरात जायंट्स ने ट्वीट कर दी जानकारी
गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर राम मेहर सिंह को टीम का हेड कोच बनाए जाने की जानकारी दी।
गुजरात जायंट्स के कोच अभी तक मनप्रीत सिंह थे। उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन वो टाइटल जिताने में नाकाम रहे थे और शायद यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन से पहले अपना कोच में तब्दीली किया है और एक ऐसे व्यक्ति को कोच बनाया है जिनके पास पीकेएल टाइटल जीतने का अनुभव है।
पीकेएल सीजन 8 से पहले परदीप नरवाल के बिना पटना कैसे खेलेगी इस पर काफी सवाल उठ रहे थे लेकिन टीम के कोच ने नए और अनुभवी खिलाड़ियों को मिला के एक शानदार टीम तैयार की थी जिसने फाइनल तक का सफर तय किया। इसके बाद जब राम मेहर सिंह अपने गांव पहुंचे थे तो उनका काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था।
राम मेहर सिंह के पास काफी अनुभव है
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के पास एक प्लेयर के तौर पर भी और कोच के तौर पर भी काफी सारा अनुभव है। 1998 और 2002 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के वो कप्तान थे। 2003 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS