Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 9: संदीप नरवाल और रोहित कुमार आगामी सीजन के लिए गुजरात जाएंट्स के खेमें में शामिल

Published at :September 6, 2022 at 10:16 PM
Modified at :September 6, 2022 at 10:17 PM
Post Featured Image

Keshav Kumar


इन दोनों खिलाड़ियों का नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। धाकड़ स्टार संदीप नरवाल और रोहित कुमार आगामी सीजन के लिए गुजरात जाएंट्स टीम में शामिल हो गए हैं। सीजन 9 के लिए हुई ऑक्शन में इन दोनों खिलाड़ियों का कोई खरीददार नहीं मिला था। नीलामी में बोली नहीं लगनें से इनके फैंस काफी निराश हो गए थे, ऐसे में गुजरात की टीम में इनका शामिल होना टीम और फैंस के लिए काफी खुशी की बात है। 

संदीप नरवाल का पिछले सीजन प्रदर्शन

संदीप नरवाल पिछले सीजन दबंग दिल्ली के साथ थे और टीम को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान था। फाइनल में उन्होंने कुल 38 प्वांइट्स हासिल किए थे। और तो और वो टीम की तरफ से मैच में अहम फैसले लेने में शामिल थे। सीजन 8 में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उनके लिए नीलामी में बोली ना लगना कईयों के लिए चौंकाने वाला था। वो पीकेएल के टॉप डिफेंडर्स में से एक माने जाते हैं। संदीप का अनुभव उनकी नई टीम गुजरात के लिए काफी फायदे का सौदा साबित होने वाला है। 

रोहित कुमार गुजरात जाएंट्स में शामिल

रोहित कुमार पीकेएल इतिहास के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने 2016 मे अपने पीकेएल कैरियर की शुरूआत की और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पीछे सीजन वो तेलुगू टाइटंस का हिस्सा थे और केवल 8 मैच ही खेल पाए थे। अपनी ताकत और टैलेंट के विपरीत उन्होंने केवल 12 रेड प्वांइट्स और 6 टैकल प्वांइट हासिल किया था। उनके उपर गुजरात के लिए बेहतर प्रदर्शन करने का दवाब होगा। 

अनुभवी खिलाड़ियों का अहम योगदान 

गुजरात जायंट्स ने नीलामी में प्रदीप नरवाल को अपने साथ मिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन यूपी योद्धा ने एफबीएम का इस्तेमाल कर उन्हें बरकरार रखा। रोहित और संदीप भले ही परदीप नरवाल जैसे खिलाड़ियों की कमी को पूरा न कर पाएं, लेकिन उनके शामिल होने से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ जाएगा। भले ही वे इस साल जितने भी मैच भी खेल पाएं, इनकी जोड़ी फ्रेंचाइजी को प्लेऑफ़्स में ले जा सकती है।

पीकेएल सीजन 9, 7 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। सभी टीमें अब नीलामी में नहीं बिक पाए खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में ले रहीं हैं, ऐसे मेंयह देखना दिलचस्प होगा कि कौन खिलाड़ी किस टीम में शामिल होने जा रहा है।

Latest News
Advertisement