PKL 9: बंगाल वॉरियर्स का पूरा शेड्यूल और टाइम टेबल
(Courtesy : PKL)
टीम को अपना पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ खेलना है।
बंगाल वॉरियर्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की बेहतरीन टीमों में से एक है। इस टीम ने छठे सीजन में पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली को हराकर बंगाल वॉरियर्स ने पीकेएल का खिताब जीता था। हालांकि पीकेएल का 8वां सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा था। टीम ने 22 में से केवल 9 मुकाबले जीते थे और 10 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उनके तीन मैच टाई रहे थे। प्वॉइंट्स टेबल में बंगाल वॉरियर्स की टीम 9वें पायदान पर रही थी। कप्तान मनिंदर सिंह के अलावा ज्यादातर खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था। अब टीम नए कोच की अगुवाई में नए सिरे से मैदान में उतरेगी और टाइटल अपने नाम करना चाहेगी।
बंगाल ने आगामी सीजन के लिए के भासकरन को अपना कोच नियुक्त किया है, जिनकी कोचिंग में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले सीजन का खिताब जीता था। मनिंदर सिंह इस बार भी बंगाल की टीम का हिस्सा होंगे। इस बार उन्हें दीपक हूडा, सुरेंदर नाडा और गिरीश एर्नाक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिलेगा। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि बंगाल वॉरियर्स की टीम काफी अनुभवी नजर आ रही है। सीजन के आगाज से पहले जान लेते हैं कि बंगाल वॉरियर्स का पूरा शेड्यूल क्या है।
बंगाल वॉरियर्स का शेड्यूल
तारीख – समय – मुकाबला
8 अक्टूबर – 9:30 PM – बंगाल वॉरियर्स vs हरियाणा स्टीलर्स
9 अक्टूबर – 8:30 PM – बंगाल वॉरियर्स vs तेलुगु टाइटंस
12 अक्टूबर – 7:30 PM – बंगाल वॉरियर्स vs बेंगलुरू बुल्स
15 अक्टूबर – 9:30 PM – बंगाल वॉरियर्स vs पटना पाइरेट्स
18 अक्टूबर – 7:30 PM – बंगाल वॉरियर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स
21 अक्टूबर – 8:30 PM – बंगाल वॉरियर्स vs पुनेरी पलटन
26 अक्टूबर – 8:30 PM – बंगाल वॉरियर्स vs दबंग दिल्ली
29 अक्टूबर – 9:30 PM – बंगाल वॉरियर्स vs यू-मुम्बा
2 नवंबर – 8:30 PM – बंगाल वॉरियर्स vs तमिल थलाइवाज
5 नवंबर – 7:30 PM – बंगाल वॉरियर्स vs गुजरात जायंट्स
8 नवंबर – 7:30 PM – बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन