Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 9: इन शहरों में खेला जाएगा पीकेएल का सीजन 9  

Published at :August 19, 2022 at 12:37 AM
Modified at :August 19, 2022 at 12:38 AM
Post Featured Image

Keshav Kumar


आगामी सीजन को होस्ट करने वाले अन्य शहरों का ऐलान बाद में होगा।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 9 के आयोजन के लिए पहले तीन शहर के नाम सामने आ रहे हैं। इन तीन शहरों की मेजबानी की खबर सबसे पहले अपने सूत्रों के हवाले से ‘खेल नॉउ’ आपको दे रहा है। अन्य मेजबान शहरों के नामों की जानकरी बाद में दी जाएगी। इस महीने की शुरूआत में आगामी सीजन के लिए दो दिवसीय प्लेयर ऑक्शन भी हुए। अब सभी टीमें अपनी-अपनी टीमों के मेकिंग और बांडिग में लगी हुई हैं। आपको बता दे कि कोरोना से प्रभावित पीकेएल (PKL) का पिछला सीजन बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेला गया था।

वहीं आगामी सीजन के शुरूआत से जुड़ी खबर भी खेल नॉउ ने ही सबसे पहले आपको दिया था। पीकेएल (PKL) का 9वां सीजन 22 अक्टूबर 2022 से शुरू होगा। अहमदाबाद, पुणे, और बेंगलुरू वो तीन शहर हैं जिनका नाम पीकेएल सीजन 9 के आयोजन के लिए सबसे पहले निकल कर आ रहा है। हालाँकि बता दें की अभी बाकी शहरों के नामों का ऐलान होना बाकी है।

मालूम हो कि पवन सहरावत ने पीकेएल (PKL) इतिहास के सारे रिकार्ड धव्सत करते हुए ऑक्शन में सबसे मंहगे खिलाड़ी बने। उन्हें तमिल थलाइवाज ने नीलामी में बेंगलुरू बुल्स के साथ कांटे की टक्कर में परास्त करते हुए 2.26 करोड़ में खरीदा। जबकि विकास कंडोला 1.70 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर रहे।

आपको बताते चलें कि पीकेएल (PKL) सीजन 9 के लिए 133 खिलाड़ियों के लिए नीलामी हुई और 111 खिलाड़ियों को तीनो कैटेगरी के तहत रिटेन किया गया था। कुल 12 टीमें इस बार खिताब के लिए भिड़ेंगी जबकि गत विजेता दबंग दिल्ली के सी खिताब बचाने के लिए मैट पर उतरेगी। वहीं पटना पाइरेट्स के पास चौथी बार ट्राफी जीतने का मौका होगा। पटना को पिछले सीजन फाइनल में दिल्ली के हाथों महज 1 प्वांइट्स से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा वो टीमें जो अब तक पीकेएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं वो भी इस बार जोरदार जोड़ लगाने का प्रयास करेंगी। 

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement