PKL 9: सीजन 9 में यू मुम्बा लिखेगी नयी कहानी: सीईओ सुप्रतीक सेन
यू मुंबा के सीईओ नें पीकेएल 9 से पहले टीम और खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बात की।
यू मुंबा प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की मजबूत टीमों से एक है। टीम के पिछले सीजन 10वें स्थान पर रहने के बावजूद इस सीजन पूरे विश्वास और दमखम से लड़ने को तैयार है। सीजन 9 के लिए नीलामी के समाप्त होने के बाद फैन्स को लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। सीजन 2 की चैंपियन मुंबा एक और खिताबी जीत के लिए मैदान में उतरेगी।
यू मुंबा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुप्रतीक सेन ने सीजन के आधिकारिक रूप से शुरू होने से पहले उन्होंने ‘खेल नॉउ टीवी’ से नीलामी, युवा टीम, और अन्य विषयों पर विस्तार से बात की। उन्होंने अपनी बातचीत में टीम को फिर से चैंपियन बनाने को लेकर अपनी आगामी रणनीति पर अपने विचार रखे।
नीलामी में अपनी स्ट्रैटेजी, फजल अत्राचली को खोने, पवन सहरावत के लिए पूरा दम लगाने के अलावा और क्या कहा सुप्रतीक ने, आइए जानते हैं:
ऑक्शन स्ट्रैटेजी
सुप्रतीक सेन नीलामी में अपनाई रणनीति और इच्छा के बारे में उन्होंने काफी स्पष्टता से बात रखी। फजल अत्राचली को लेकर उन्होंने कहा, “वो पिछले तीन सीजन तक हमारे कप्तान थे। वो टीम में तब आए थे जब पीकेएल और वो खुद एक युवा लीग और खिलाड़ी थे। उनसे बेहतर और बड़ा कप्तान हमारे लिए कोई नहीं हो सकता था। टीम में उनके आने से हमें स्थायित्व और दिशा मिली।” वहीं टीम के अब तक के प्रदर्शन को लेकर कहा, “हम तीन सीजन रहे तो प्लेऑफ्स तक पहुंचे फिर सेमीफाइनल तक। फिर सीधे 10वें पर पहुंचना बताता है कि हमें फिर से अपने प्लान और स्ट्रैटेजी पर विचार करने की जरूरत है और हमनें नीलामी में यही किया।”
सीजन 9 में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद के साथ उन्होंने कहा कि “हम फिर भी उन्हें (अत्राचली), अभिषेक के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहते थे लेकिन जब आप किसी को टीम से रिलीज कर देते हैं तब आपको काफी चीजों के बारे में पता चलती हैं और हमें बहुत बातें समझ भी आईं।”
प्लेऑफ्स में पहुंचना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार
सीजन 10 में मिली एक के बाद एक हार पर उन्होंने कहा, “पिछला सीजन हमारा प्रदर्शन बहुत खराब रहा और यही यू मुंबा को बेहतर प्रदर्शन करनें को प्रेरित करेगा।” और जहां तक फैंस की बात है तो हम कहेंगे, “चाहे मैनचेस्टर युनाईटेड हो या मुंबई इंडियन हो या फिर यू मुंबा- सबके लिए लीग एक सफर है।”
सुप्रतीक ने आगे कहा, “जब आप 12 में से 10वें स्थान पर रहते हैं तो फिर आपको गंभीरता से सोचने की जरूरत है। हमें भी हारना पसंद नहीं। एक शहर (मुंबई) और व्यक्तिगत तौर पर हमारे लिए कोई दूसरा स्थान नहीं है। और कम से कम प्लेऑप्स में पहुंचना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।”
नई चुनौती
सेन ने आगामी सीजन के लिए टीम और टीम कंबिनेशन पर भी बात की। उन्होंने कहा, “हम नई टीम, नई चुनौतियों, नई संभावनाओं के साथ सीजन 9 में खेलने जा रहे हैं। हमारे साथ एक बेहतरीन लेफ्ट-राईट रेडिंग विंग है।”
“जहां तक लेफ्ट कॅवर की बात है तो यू मुंबा के पास एक नई और तगड़ी टीम है । सुरिंदर सिंह हमारे साथ आ गए हैं, वहां हमारे लिए चैलेंज है। वो और हरेन्द्र, जो कि हमारे सबसे बेहतरीन कॅवर हैं और अगर चलते हैं तो अच्छा रहेगा। सुरिंदर खुद हरेंद्र को सबसे बेहतर कॅवर खिलाड़ी मानते हैं।”
नए खिलाड़ियो लिए मौके
यंग टीम से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “यू मुंबा के पास नए खिलाड़ियों की एक लंबी टैलेंट पूल है और हम आशा करते हैं कि फैंस उन्हें अच्छा प्रदर्शन के लिए समय देंगे। हमारी यंग टीम के लिए यह एक बेहतरीन मौका और मंच है जहां हम और बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।”
“हम फैंस से अनुरोध करते हैं कि हमें (यू मुंबा) और इन नए खिलाड़ियों को एक मौका दें। सीजन 9 और सीजन 10 अपने आप में ऐतिहासिक है क्योंकि पीकेएल एक दशक का होने जा रही है और हमारे लिए नई कहानी लिखने का मौका है,” सुप्रतीक ने टीम में नई फौज पर कही।
पवन सहरावत को शामिल करना चाहते थे टीम में
यू मुंबा ने भी पवन सहरावत के लिए बोली लगाई लेकिन उसे तमिल थलाइवाज के हाथों मायूसी हाथ लगी। पवन के ही सवाल पर सेन ने कहा, “हम भी पवन को टीम में लेना चाह रहे थे लेकिन हम अपने कप्तान को होल्ड करने में नाकाम रहे। अभिषेक भी टीम में नहीं आ सके। सोच यह थी कि हम किसी मैच जिताउ खिलाड़ी को टीम में शामिल करें और उनमें ये सब खूबी थीं। उनमें एक मैच में 10 प्वांइट रेड, 15 से 20 प्वांइट लेने की ताकत थी। वो एक मैच में 36 प्वाइट् लेकर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। एक टीम ज्यादा से ज्यादा 40-42 प्वांइट् ऑलआउट होने तक ले पाती है। इन्हीं सब खूबियों के कारण हम उन्हें टीम में लेना चाहते थे और जहां तक संभव थी हमने पूरी कोशिश की भी।”
पवन के लिए लगी रिकार्डतोड़ बोली पर सेन ने कहा, “हमने सोचा कि 1.7 करोड़ बड़ी रकम है, 1.8 करोड़ भी बड़ी रकम है, 2 करोड़ उससे बड़ी रकम है लेकिन नीलामी 2.5 करोड़ के पार चली गई और एसे में पहले से ही कैश क्रंच से जूझ रही मुंबा के लिए यह मौका टीम को नए सिरे से बनाने और या फिर तोड़ देने का था। इसी मोमेंट पर हमनें थलाइवाज को बेस्ट ऑफ लॅक कहा क्योंकि हमें तो एक नई टीम खड़ी करनी थी।”
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार