PKL: जानिए किन टीमों ने जीता है अब तक पीकेएल का खिताब
(Courtesy : PKL)
अभी तक कुल मिलाकर पांच टीमें टाइटल जीत चुकी हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की शुरूआत साल 2014 में हुई थी। तबसे लेकर अभी तक इसके आठ सीजन हो चुके हैं और इस दौरान कुल मिलाकर पांच टीमों ने पीकेएल (PKL) की ट्रॉफी अपने नाम की है। पटना पाइरेट्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसने तीन बार इस टाइटल को अपने नाम किया है। वहीं सात टीमों को अभी भी अपने पहले खिताब का इंतजार है। कई टीमों ने फाइनल तक का सफर जरूर तय किया लेकिन वो टाइटल नहीं जीत पाईं। हम आपको इस आर्टिकल में हर सीजन की विजेता टीम के बारे में बताएंगे।
पीकेएल 2014 - जयपुर पिंक पैंथर्स
कबड्डी के महाकुंभ का पहला सीजन 2014 में खेला गया था और तब इसमें अपेक्षाकृत कम ही टीमें थीं। इस सीजन केवल आठ ही टीमों ने पीकेएल में हिस्सा लिया था। पहले सीजन का टाइटल जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में यू-मुम्बा को हराते हुए टाइटल अपने नाम किया था। जयपुर ने 11 प्वॉइंटस से यू-मुंबा को शिकस्त दी थी। जयपुर ने उस सीजन लीग स्टेज में 14 में से 10 मुकाबले जीते थे और 3 मैच हारे थे, जबकि एक मुकाबला टाई रहा था।
पीकेएल 2015 - यू-मुंबा
यू-मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2015 का टाइटल अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स को 36-30 के अंतर से हराया था। उस वक्त अनूप कुमार यू-मु्म्बा के कप्तान थे और फाइनल मैच में उन्होंने सात रेड प्वॉइंट हासिल किए थे। शब्बीर बापू ने सुपर-10 लगाया था और डिफेंस में विशाल प्रभाकर ने हाई फाइव लगाया था। यू-मुम्बा ने उस सीजन लीग स्टेज में कुल मिलाकर 14 में से 12 मुकाबले जीते थे और 2 हारे थे।
पीकेएल 2016 - पटना पाइरेट्स
तीसरे सीजन का टाइटल पटना पाइरेट्स ने अपने नाम किया था। यू-मुम्बा की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन पटना पाइरेट्स ने उन्हें हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। पटना उस सीजन प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रही थी और यू-मुम्बा पहले नंबर पर थी। दिल्ली में खेले गए फाइनल मैच में पटना ने महज तीन प्वॉइंट से जीत हासिल की थी। परदीप नरवाल उस वक्त पटना की टीम में थे लेकिन एक भी प्वॉइंट हासिल नहीं कर पाए थे। रोहित कुमार ने आठ प्वॉइंट हासिल किए थे। जबकि संदीप नरवाल ने सात प्वॉइंट लिए थे।
पीकेएल 2017 - पटना पाइरेट्स
चौथे सीजन का खिताब भी पटना पाइरेट्स ने ही जीता था। उन्होंने इस बार फाइनल मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से हराकर ट्रॉफी जीती थी। उस सीजन पटना की टीम प्वॉइंट टेबल में पहले पायदान पर रही थी और जयपुर तीसरे नंबर पर थी लेकिन उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी।
पीकेएल 2017 - पटना पाइरेट्स
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 5वें सीजन में चार नई टीमें प्रो कबड्डी लीग के साथ जुड़ गईं थीं, और कुल टीमों की संख्या बढ़कर 12 हो गई थी। इसी वजह से इस सीजन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। पटना ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की और लगातार तीसरी बार टाइटल अपने नाम किया। चेन्नई में खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने पहली बार पीकेएल में हिस्सा ले रही गुजरात जायंट्स को हराया था। परदीप नरवाल ने उस मैच में 19 प्वॉइंट हासिल किए थे।
पीकेएल 2018 - बेंगलुरू बुल्स
PKL के छठे सीजन में एक नई टीम चैंपियन बनी और पटना पाइरेट्स के लगातार जीतने का सिलसिला यहीं आकर थम गया। रोहित कुमार की अगुवाई में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जायंट्स को हराकर टाइटल अपने नाम किया। गुजरात की टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। पवन सेहरावत ने 22 प्वॉइंट हासिल कर बेंगलुरू को अपने दम पर चैंपियन बना दिया था।
पीकेएल 2019 - बंगाल वॉरियर्स
9वें सीजन में दो नई टीमें फाइनल में पहुंचीं। पहली टीम थी बंगाल वॉरियर्स और दूसरी टीम दबंग दिल्ली थी। बंगाल के पास मनिंदर सिंह जैसा जबरदस्त रेडर था तो दिल्ली के पास युवा स्टार नवीन कुमार थे। हालांकि फाइनल मैच से पहले बंगाल वॉरियर्स को बड़ा झटका लगा। कप्तान मनिंदर सिंह इंजरी की वजह से बाहर हो गए। यहां पर दबंग दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन इसके बावजूद बंगाल ने फाइनल में उन्हें 39-34 से हराकर PKL सीजन 7 का टाइटल अपने नाम कर लिया। नवीन कुमार ने दिल्ली की तरफ से 18 प्वॉइंट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
पीकेएल 2021 - दबंग दिल्ली
दबंग दिल्ली की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची और इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की। टीम ने फाइनल मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार पीकेएल विजेता बनने का गौरव हासिल किया। बेंगलुरू में खेला गया ये फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा और दबंग दिल्ली को मात्र एक प्वॉइंट से जीत मिली। अगर पटना के कोचिंग स्टाफ ने प्लेयर्स को सब्सीट्यूट करने में गलती ना की होती तो फिर नतीजा अलग भी हो सकता था।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात