PKL 9: पांच खिलाड़ी जो अपनी पुरानी टीमों की तरफ से खेलते नजर आएंगे
(Courtesy : PKL)
ये खिलाड़ी अब दोबारा अपनी फ्रेंचाइजी में लौट चुके हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की शुरूआत 2014 में हुई थी। तबसे लेकर अभी तक इसके आठ सीजन हो चुके हैं और इस दौरान कुल मिलाकर छह टीमों ने पीकेएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। पटना पाइरेट्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसने तीन बार इस टाइटल को अपने नाम किया है। वहीं कई टीमों को अभी भी अपने पहले खिताब का इंतजार है।
आठ सीजन के बाद पीकेएल का कारवां अब 9वें सीजन में पहुंच गया है। जब लीग की शुरूआत हुई थी तब हर एक टीम के पर्स में प्लेयर्स को खरीदने के लिए 60 लाख रुपए थे। राकेश कुमार उस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे जिन्हें पटना पाइरेट्स ने 12.8 लाख की रकम में खरीदा था। वहीं अब पीकेएल इतना आगे बढ़ गया है कि इस बार की नीलामी में पवन सेहरावत 2 करोड़ 26 लाख में बिके। इससे पता चलता है कि ये लीग किस स्तर तक पहुंच गया है।
हर बार की तरह 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान भी प्लेयर्स के लिए जमकर बोली लगी। इस दौरान कई खिलाड़ी पुरानी टीमों से नई टीमों में गए। वहीं कुछ प्लेयर ऐसे भी रहे जिन्होंने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में वापसी की। हम आपको ऐसे ही पांच प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने पीकेएल-9 के ऑक्शन से अपनी पुरानी टीमों में वापसी की।
5.नितिन तोमर (यूपी योद्धा)
नितिन तोमर को यूपी योद्धा ने पीकेएल ऑक्शन के दौरान 20 लाख की रकम में खरीदा। इससे पहले वो दो सीजन तक पुनेरी पलटन की टीम में थे जहां पर उनका परफॉर्मेंस इंजरी की वजह से इतना अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और अब वो यूपी योद्धा का हिस्सा हैं। नितिन तोमर इससे पहले भी यूपी योद्धा के लिए खेल चुके हैं। पुनेरी पलटन में आने से पहले वो यूपी योद्धा की टीम में ही थे और अब एक बार फिर उनके लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
4.गिरीश एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स)
गिरीश एर्नाक पीकेएल के दिग्गज डिफेंडर्स में से एक हैं। वो अपने ब्लॉक के लिए मशहूर हैं। भारी-भरकम शरीर वाले गिरीश एर्नाक के ब्लॉक से निकलना किसी भी रेडर के लिए काफी मुश्किल होता है। गिरीश को 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान बंगाल वॉरियर्स ने 20 लाख की रकम में खरीदा। इससे पहले भी वो बंगाल वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं। टीम ने उन्हें पांचवें सीजन में रिलीज किया था और उसके बाद पुनेरी पलटन ने उन्हें 33.5 लाख में खरीदा था। इसके बाद वो गुजरात जायंट्स के लिए भी खेले और अब एक बार फिर अपनी पुरानी टीम में हैं। गिरीश ने अभी तक कुल मिलाकर 132 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 587 टैकल प्वॉइंट हासिल किए हैं। बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस के लिए वो काफी अहम होंगे।
3.श्रीकांत जाधव (बंगाल वॉरियर्स)
श्रीकांत जाधव पीकेएल में एक लेफ्ट रेडर के तौर पर खेलते हैं। बंगाल वॉरियर्स ने 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान उन्हें 26 लाख की रकम में खरीदा। उन्हें बंगाल ने पांचवें सीजन में रिलीज किया था। इसके बाद वो यू-मुम्बा और यूपी योद्धा के लिए खेले और अब दोबारा बंगाल की टीम में वापस आ गए हैं। श्रीकांत ने अभी तक कुल मिलाकर 120 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 621 रेड प्वॉइंट हासिल किए हैं।
2.चंद्रन रंजीत (गुजरात जायंट्स)
चंद्रन रंजीत ने पीकेएल में अभी तक 100 मैच खेले हैं और इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 473 रेड प्वॉइंट हासिल किए हैं। आगामी सीजन में वो गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलेंगे जिनके लिए इससे पहले वो पांचवें सीजन में खेल चुके थे। टीम ने छठे सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था जिसके बाद दबंग दिल्ली ने उन्हें 61.25 लाख की रकम में खरीदा था। वहां पर दो सीजन खेलने के बाद वो बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा बने। अब एक बार फिर गुजरात जायंट्स ने उन्हें खरीदा है। उनके लिए ऑक्शन में 30 लाख की बोली लगी थी।
1.सुरेंदर सिंह (यू-मुम्बा)
यू-मुम्बा ने अपने राइट कवर डिफेंडर सुरेंदर सिंह को 35.5 लाख की रकम में दोबारा हासिल किया है। सातवें सीजन तक सुरेंदर सिंह यू-मुम्बा की टीम में ही थे। उनकी और फजल अत्राचली की जोड़ी ने उस सीजन काफी प्वॉइंट हासिल किए थे। हालांकि आठवें सीजन में तेलुगु टाइटंस ने 55 लाख में उन्हें हासिल कर लिया लेकिन अब एक बार फिर उनकी यू-मुम्बा में वापसी हो गई है।
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक