पांच खिलाड़ी जो दबंग दिल्ली में जोगिंदर नरवाल की जगह ले सकते हैं
(Courtesy : PKL)
इस 36 वर्षीय खिलाड़ी की स्पीड पर उम्रका काफी असर पड़ा है।
जोगिंदर नरवाल की कप्तानी में दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 8वें सीजन का खिताब जीता। टीम ने पटना पाइरेट्स को हराकर खिताबी जीत दर्ज की। इससे पहले उनकी अगुवाई में टीम ने फाइनल तक का भी सफर तय किया था। जोगिंदर नरवाल काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें प्रो कबड्डी लीग समेत कई टूर्नामेंट में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है। उनका अनुभव दबंग दिल्ली के काफी काम आया और कई अहम मौकों पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
हालांकि दबंग दिल्ली के कप्तान की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके साथ उनके बेटे भी पीकेएल के 8वें सीजन में दबंग दिल्ली की टीम का हिस्सा थे। जोगिंदर नरवाल अब 36 साल के हो चुके हैं और ऐसे में उनके उम्र का असर उनके परफॉर्मेंस पर भी पड़ा है। इसलिए दबंग दिल्ली को अब उनका रिप्लेसमेंट भी खोजना होगा। हम आपको बताते हैं कि वो पांच डिफेंडर कौन-कौन से हैं जो दबंग दिल्ली में जोगिंदर नरवाल को रिप्लेस कर सकते हैं।
5. सुरेंदर नाडा
सुरेंदर नाडा की अगर बात करें तो कई सीजन के बाद उन्होंने शानदार तरीके से वापसी की थी। उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से खेलते हुए पिछले सीजन अपनी एक अलग छाप छोड़ी। नाडा लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट हैं और जोगिंदर नरवाल के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। उन्होंने पीकेएल के 8वें सीजन में कुल मिलाकर 21 मुकाबले खेले और इस दौरान टोटल 100 टैकल किए जिसमें 45 प्वॉइंट हासिल किए। नाडा काफी अनुभवी प्लेयर हैं और उनका एक्सपीरियंस टीम के काफी काम आ सकता है। ऐसे में नाडा भी दबंग दिल्ली टीम में जोगिंदर नरवाल की जगह ले सकते हैं।
4. संदीप कंडोला
संदीप कंडोला बीते पीकेएल सीजन तेलुगु टाइटंस टीम का हिस्सा थे। टाइटंस की टीम का परफॉर्मेंस भले ही अच्छा नहीं रहा लेकिन संदीप कंडोला ने जरूर अपना जलवा दिखाया। उन्होंने 16 मैचों में कुल 42 प्वॉइंट हासिल किए। संदीप कंडोला इससे पहले कई टीमों के लिए पीकेएल में खेल चुके हैं और उन्हें अलग-अलग टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष के बारे में पता है। वो गेम को काफी अच्छी तरह से समझते हैं। सुपर टैकल में भी वो काफी माहिर हैं। ऐसे में संदीप कंडोला को भी जोगिंदर नरवाल की जगह ले सकते हैं।
3. गिरीश एर्नाक
गिरीश एर्नाक एक ऐसे डिफेंडर हैं जो अपने बॉडी फोर्स के दम पर किसी भी रेडर को अकेले आउट करने का माद्दा रखते हैं। अपने भारी-भरकम शरीर के कारण वो किसी भी रेडर पर भारी पड़ सकते हैं। गिरीश एर्नाक के पास अनुभव भी काफी है और अगर जोगिंदर नरवाल की जगह वो दबंग दिल्ली की टीम में आते हैं तो फिर कप्तानी भी कर सकते हैं। पीकेएल के सातवें सीजन में गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 19 मैचों में 46 प्वॉइंट हासिल किए थे। हालांकि गुजरात की टीम उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है और ऐसे में दबंग दिल्ली को उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लेना चाहिए।
2. विशाल भारद्वाज
विशाल भारद्वाज एक बेहतरीन युवा डिफेंडर हैं। छठे सीजन में तेलुगु टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया था और कप्तानी के भी स्किल दिखाए थे। हालांकि बीते सीजन पुनेरी पलटन के लिए वो उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं दोहरा पाए। विशाल भारद्वाज अपने एंकल होल्ड के लिए मशहूर हैं लेकिन उन्होंने कई एडवांस टैकल किए। उन्होंने 20 मैचों में 47 टैकल प्वॉइंट हासिल किए। विशाल भारद्वाज अभी युवा खिलाड़ी हैं और ऐसे में दबंग दिल्ली के लिए वो काफी अहम साबित हो सकते हैं।
1. सौरभ नांदल
सौरभ नांदल पीकेएल सीजन 8 के टॉप थ्री डिफेंडर्स में से एक थे। उन्होंने 24 मैचों में कुल मिलाकर 63 प्वॉइंट हासिल किए थे। नांदल की अच्छी बात ये है कि वो काफी सोच-समझकर टैकल के लिए जाते हैं और इसी वजह से उनके आउट होने के चांस काफी कम रहते हैं। सौरभ नांदल को बेंगलुरू बुल्स ने 25 लाख में खरीदा था और उनका परफॉर्मेंस उससे कहीं ज्यादा बढ़कर रहा। ऐसे में अगर बेंगलुरू की टीम उन्हें रिलीज करती है तो फिर दबंग दिल्ली को उन्हें जरूर खरीदना चाहिए। वो एक बेहतरीन विकल्प टीम के लिए साबित हो सकते हैं।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार