Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल: बेंगलुरू बुल्स को अगले सीजन इन प्लेयर्स को रिटेन करना चाहिए

Published at :April 3, 2022 at 8:50 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Gagan


सीजन 6 की चैंपियन टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वो रिटेन कर सकते हैं।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 8वें सीजन में बेंगलुरू बुल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने पीकेएल में कुल मिलाकर 22 मुकाबले खेले, जिसमें से 11 मैच जीते और 9 मुकाबले हारे। वहीं दो मैच टाई भी खेले। कुल मिलाकर लीग में बेंगलुरू बुल्स पांचवें पायदान पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में आकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका दूसरी बार पीकेएल टाइटल जीतने का सपना अधूरा रह गया।

बेंगलुरू बुल्स की अगर बात करें तो उनके लिए इस पीकेएल सीजन केवल तीन ही खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन किया। पहले कप्तान पवन सेहरावत, दूसरे नंबर पर डिफेंस में सौरभ नांदल और तीसरे नंबर पर लेफ्ट कॉर्नर अमन ने काफी प्रभावित। हालांकि बाकी के डिफेंडर्स और रेडर्स का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। रेडिंग में पवन सेहरावत का किसी ने ज्यादा साथ नहीं दिया और डिफेंस में सौरभ नांदल और अमन की जोड़ी ही केवल चल सकी। अगर इस टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया तो उसका काफी सारा श्रेय कप्तान पवन सेहरावत को जाना चाहिए। मयूर कदम, महेंद्र सिंह और चंद्रन रंजीत उतना अच्छा नहीं खेल पाए।

सीजन 6 की चैंपियन के सामने अब सवाल ये है कि वो आगामी पीकेएल के लिए किन-किन प्लेयर्स को रिटेन करें। पवन सेहरावत को तो टीम निश्चित तौर पर रिटेन करेगी लेकिन इसके अलावा और भी कई ऐसे दिग्गज हैं जिन्हें टीम रिटेन कर सकती है। हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें बेंगलुरू बुल्स को आगामी पीकेएल सीजन के ऑक्शन से पहले रिटेन करना चाहिए।

रेडिंग में पवन सेहरावत और भरत को टीम करे रिटेन

बेंगलुरू बुल्स के लिए इस पीकेएल सीजन कप्तान पवन सेहरावत ने आगे बढ़कर दमदार प्रदर्शन किया और लीग में सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स हासिल किए। पवन सेहरावत ने 24 मैचों में 320 प्वॉइंट हासिल किए। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया और इससे पता चलता है कि उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी भी है। पवन सेहरावत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। ऐसे में टीम निश्चित तौर पर उन्हें रिटेन करेगी।

रेडिंग में पवन सेहरावत के अलावा बेंगलुरू बुल्स को युवा रेडर भरत को भी रिटेन करना चाहिए। कई मैचों में भरत ने पवन सेहरावत को काफी बेहतरीन तरीके से असिस्ट किया और दिखाया कि वो टीम के सेकेंड रेडर हो सकते हैं। उन्होंने 23 मैचों में 129 प्वॉइंट हासिल कर सबको चौंका दिया। टीम के लिए उन्होंने कई मुकाबलों में अहम प्वॉइंट लाए और इसी वजह से भरत को रिटेन किया जाना चाहिए।

डिफेंस में सौरभ नांदल और अमन की जोड़ी रहे बरकरार

बेंगलुरू बुल्स का डिफेंस भी इस पीकेएल सीजन काफी अच्छा खेला और इसका सबसे ज्यादा श्रेय सौरभ नांदल को जाता है। उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया और 24 मैचों में 69 प्वॉइंट हासिल किए। डिफेंस में सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स लाने के मामले में वो इस सीजन तीसरे पायदान पर रहे। सौरभ नांदल ने छह सुपर टैकल किए और दो बार हाई फाइव भी लगाया। 56 प्रतिशत टैकल सक्सेस रेट से पता चलता है कि उनके अंदर काफी क्षमता है। ऐसे में सौरभ नांदल को रिटेन किया जाना चाहिए।

सौरभ नांदल के अलावा बेंगलुरू बुल्स पीकेएल के आगामी सीजन के लिए अमन को भी रिटेन कर सकती है। लेफ्ट कॉर्नर में वो टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। अमन ने पीकेएल सीजन-8 में 23 मैचों में कुल 54 प्वॉइंट हासिल किए और सौरभ नांदल का साथ देने की पूरी कोशिश की। अमन की खास बात ये है कि वो काफी फुर्ती से रेडर्स के ऊपर अटैक करते हैं और जिससे उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिलता है।

For more updates, follow Khel Now on TwitterInstagram and Facebook.

Latest News
Advertisement