पीकेएल : जयपुर पिंक पैंथर्स को किन प्लेयर्स को अगले सीजन रिटेन करना चाहिए ?
(Courtesy : PKL)
टीम के अंदर निरंतरता की कमी दिखी लेकिन कई प्लेयर्स ने काफी प्रभावित किया।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पहले सीजन की चैंपियन टीम जयपुर पिंक पैंथर्स से हर साल काफी उम्मीदें रहती हैं। टीम में हर सीजन कई जबरदस्त प्लेयर होते हैं लेकिन कुछ कमियों की वजह से वो टाइटल अपने नाम नहीं कर पाते हैं। इस पीकेएल सीजन भी जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ कुछ वैसा ही हुआ। जयपुर पिंक पैंथर्स ने 22 में से 10 मुकाबले जीते और 10 हारे, वहीं दो मैच टाई रहे। वो प्वॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर रहे और प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाए।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने शुरूआत में कुछ मुकाबले हारे लेकिन उसके बाद लगातार कई मैचों में जीत हासिल की। इस पीकेएल सीजन की सबसे बेहतरीन टीम पटना पाइरेट्स को उन्होंने दो बार हराया। एक समय टीम प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही थी लेकिन उसके बाद निरंतरता की कमी की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अगर एक या दो मुकाबले वो और जीत लेती तो शायद प्लेऑफ में जगह बना लेती लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स को अगले पीकेएल सीजन से पहले रिटेन करना चाहिए।
अर्जुन देशवाल को सबसे पहले टीम को रिटेन करना चाहिए
पहले सीजन की चैंपियन को अगले सीजन के लिए सबसे पहले युवा रेडर अर्जुन देशवाल को रिटेन करना चाहिए। पीकेएल के 8वें सीजन में अर्जुन देशवाल का परफॉर्मेंस टीम के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट रहा। वो टूर्नामेंट में ओवरऑल दूसरे सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर रहे। अर्जुन देशवाल ने कुल 268 प्वॉइंट हासिल किए। उनसे आगे सिर्फ पवन सेहरावत ही थे जिन्होंने 24 मैचों में 320 प्वॉइंट हासिल किए। उन्होंने 44 प्वॉइंट डू और डाई रेड में हासिल किए और 16 सुपर-10 लगाए। इससे पता चलता है कि अर्जुन देशवाल का परफॉर्मेंस रेडिंग में कितना जबरदस्त रहा।
हालांकि अगर टीम का ओवरऑल एनालिसिस करें तो जयपुर पिंक पैंथर्स के रेडिंग डिपार्टमेंट में अर्जुन देशवाल का साथ कोई नहीं दे पाया। रेडिंग में अर्जुन देशवाल अकेले पड़ गए। टीम ने कई प्लेयर्स को ट्राई किया लेकिन कोई भी उतना दमदार खेल नहीं दिखा पाया और इसी वजह से टीम को कई मैचों में हार मिली।
डिफेंस में संदीप धुल और साहुल कुमार को रखें बरकरार
किसी भी टूर्नामेंट को जीतने के लिए डिफेंस का चलना बेहद जरूरी है। अगर आपका डिफेंस मजबूत है तभी आप आगे बढ़ सकते हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स का डिफेंस ना ज्यादा अच्छा रहा और ना ही ज्यादा बुरा रहा। संदीप धुल ने इंजरी के बाद अच्छा प्रदर्शन किया और साहुल कुमार ने भी काफी प्रभावित किया। संदीप और साहुल का कॉम्बिनेशन काफी शानदार था। इसलिए इन दोनों ही खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए भी रिटेन करना चाहिए।
संदीप धुल ने बीते पीकेएल सीजन 19 मैचों में 53 प्वॉइंट हासिल किए। उनके एंकल होल्ड से बचना काफी मुश्किल होता है। वहीं साहुल कुमार ने 18 मैचों में 45 प्वॉइंट हासिल किए। उनके रूप में टीम को डिफेंस में एक नया स्टार प्लेयर मिला है। इन दोनों की जोड़ी अगले पीकेएल सीजन भी जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है और इसीलिए इन्हें मौका देना चाहिए।
ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी को भी मिलना चाहिए मौका
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए पीकेएल के 8वें सीजन में एक और प्लेयर ने काफी प्रभावित किया और वो थे ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी। ब्रिजेंद्र सिंह ने बहुत ही कम मैच खेले लेकिन काफी प्रभावित किया। वो लगातार बोनस लाते रहे। जयपुर के बोनस के बादशाह वो साबित हुए। राइट कॉर्नर में भी उन्होंने खेलते हुए हाई फाइव लगाए। सात मैचों में उन्होंने 28 प्वॉइंट हासिल करके दिखाया कि उनके अंदर कितना दमखम है, लेकिन उन्हें लाते-लाते टीम ने देर कर दी। ऐसे में विजेंद्र को भी अगले पीकेएल सीजन के लिए रिटेन किया जा सकता है। वो टीम में एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा