पीकेएल 8 : प्लेऑफ से पहले सभी कप्तानों का बड़ा बयान, बनाई जबरदस्त रणनीति
(Courtesy : PKL )
सभी टीमें प्लेऑफ के मुकाबलों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 8 का कारवां अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। पीकेएल के 8वें सीजन के प्लेऑफ में जाने वाली सभी टीमें तय हो गई हैं। इस सीजन पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली, यूपी योद्धा, गुजरात जायंट्स, बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन ने प्लेऑफ में जगह बनाई। इनमें से कई टीमों ने आखिरी पलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्लेऑफ का रास्ता तय किया। अब इन सबके बीच अंतिम-6 में धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद है।
पीकेएल 8 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले सभी टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कई सवालों के जवाब दिए। गुजरात जायंट्स के कप्तान सुनील कुमार ने पवन सेहरावत को रोकने की रणनीति के बारे में बताया। वहीं यूपी योद्धा के कप्तान नितेश कुमार ने भी बताया कि कैसे वो प्लेऑफ में विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देंगे।
यूपी योद्धा के बेहतरीन परफॉर्मेंस का राज
यूपी योद्धा के कप्तान नितेश कुमार ने बताया कि किस तरह यूपी योद्धा ने पूरे सीजन पॉजिटिव माइंडसेट के साथ खेला। लगातार मुकाबले हारने के बावजूद टीम का मनबोल कम नहीं हुआ। नितेश कुमार ने ये भी कहा कि परदीप नरवाल सही समय पर फॉर्म में आ गए हैं।
उन्होंने कहा, "शुरुआत में परदीप नरवाल परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे, लेकिन सुरेंदर गिल और श्रीकांत जाधव ने तब अच्छा प्रदर्शन किया। कई अहम मैच इन प्लेयर्स ने जिताए। लगातार मैच हारने के बावजूद भी टीम के कॉन्फिडेंस पर कोई असर नहीं पड़ता था। हमारी सोच काफी सकारात्मक थी और इसी वजह से हम प्लेऑफ तक पहुंचे। प्लेऑफ के नजदीक आकर परदीप नरवाल भी फॉर्म में आ गए हैं और सही समय पर उन्होंने अपनी लय हासिल की है।"
पुनेरी पलटन के लिए प्लेऑफ में सबसे बड़ा खतरा
पुनेरी पलटन के कप्तान नितिन तोमर के मुताबिक पीकेएल सीजन-8 में कोई भी टीम किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक लीग स्टेज में सारे मुकाबले काफी टफ हुए हैं। इसलिए प्लेऑफ में भी उसी तरह का रोमांच देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा "पीकेएल सीजन-8 में जितने भी मुकाबले हुए हैं वो काफी टफ रहे हैं। आखिरी मैच के बाद ही पता चल पाया कि कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ में जा पाएंगी। इसलिए प्लेऑफ में भी काफी कड़े मुकाबले होंगे। हमारा मैच यूपी योद्धा के साथ है, इसलिए मेन फोकस उसी मुकाबले पर रहेगा। हम बिना किसी दबाव के खेलेंगे और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"
गुजरात जायंट्स के कोच मनप्रीत का प्लेऑफ के लिए गुरुमंत्र
गुजरात जायंट्स के कप्तान सुनील कुमार ने बताया कि कोच मनप्रीत सिंह ने प्लेऑफ के लिए टीम को क्या गुरुमंत्र दिया है। सुनील कुमार के मुताबिक उनकी टीम का फोकस पूरी तरह से बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मैच पर है। पवन सेहरावत को रोकने के लिए टीम ने खास रणनीति बनाई है।
उन्होंने कहा, "हमारा एलिमिनेटर मैच बेंगलुरू बुल्स के साथ है और हमने उसके लिए खास रणनीति बनाई है। पवन सेहरावत को कैसे रोकना है और डिफेंस में कैसे अच्छा प्रदर्शन करना है। सबसे पहले हमारा फोकस इसी मैच पर है। पवन सेहरावत ना केवल इस लीग बल्कि दुनिया के बेस्ट रेडर हैं।"
बेंगलुरू बुल्स को मिलेगी गुजरात जायंट्स से कड़ी चुनौती
बेंगलुरू बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत भी गुजरात जायंट्स की टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं। उनके मुताबिक पीकेएल सीजन-8 में गुजरात जायंट्स का डिफेंस काफी शानदार है और इसी वजह से कड़ी चुनौती उनसे मिलेगी।
हाई फ्लायर ने कहा "प्लेऑफ में गुजरात जायंट्स का डिफेंस ब्रेक करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। उनका डिफेंस काफी शानदार है। टीम में गिरीश, सुनील, प्रवेश भैंसवाल और हादी ओस्त्राक जैसे दिग्गज डिफेंडर्स हैं। इसके अलावा उनके रेडर्स भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए ये मुकाबला काफी टफ रहेगा। गुजरात की टीम पीकेएल की बेहतरीन टीमों में से एक रही है।"
- DEL vs UP Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 93, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 92 तक
- PKL 11: टॉप पांच कोच जो पुनेरी पलटन में ले सकते हैं बीसी रमेश की जगह
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच कोच जो पुनेरी पलटन में ले सकते हैं बीसी रमेश की जगह
- PKL 11: टॉप पांच युवा डिफेंडर्स जिन्होंने नोएडा लेग में किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: टॉप पांच युवा रेडर्स जिन्होंने नोएडा लेग में किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: मनिंदर सिंह और उनकी उपलब्धियों पर हमें गर्व है, कप्तान फजल अत्राचली ने दिया बड़ा बयान
- PKL 11: आशु मलिक और मेरे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन के बाद कही बड़ी बात