पीकेएल 8: दिल्ली और बेंगलुरु के बीच जंग, यूपी के खिलाफ खेलेगा हरियाणा
(Courtesy : ProKabaddiLeague)
हरियाणा स्टीलर्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से उसे तीन में जीत और चार में हार मिली है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार यानि 12 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा जो हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा। वहीं शाम साढ़े 8 बजे शुरू होने वाला दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही मैचों में भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है।
बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली की टीमें अब तक लीग की सर्वश्रेष्ठ टीमें साबित हुए हैं जो पीकेएल अंकतालिका की टॉप-3 में बनी हुई हैं। ऐसे में जब यह दोनों टीमें टकराएंगी तो यकीनन रोमांच दुगुना होगा। वहीं दूसरी हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा की टीमों के पास अंकतालिका में एक दूसरे से आगे निकलने का मौका होगा। फिलहाल दोनों टीमें 20 अंकों के साथ फिलहाल बराबरी पर हैं।
हरियाणा स्टीलर्स Vs यूपी योद्धा
हरियाणा की टीम ने अब तक पीकेएल में 8 मैच खेले हैं। उनमें से उसे तीन में जीत और चार में हार मिली है। हरियाणा स्टीलर्स के लिए यूपी योद्धा के खिलाफ मुकाबला काफी अहम होने वाला है। हरियाणा को अपने पिछले मैच में तमिल तलाइवाज के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच से उन्हें एक भी अंक हासिल नहीं हुआ था। टीम के रेडर्स और डिफेंडर दोनों ही फ्लॉप रहे थे। टीम को उम्मीद होगी कि विकास कंडोला, मीतू महेंदर और रोहित गुलिया एक बार फिर फॉर्म में लौटे। वहीं उन्हें डिफेंस में जयदीप और सुरेंदर नाडा हैं से भी उम्मीद होंगी।
यूपी योद्धा की बात करें तो टीम को आठ मैचों में से दो में जीत चार में हार मिली हैं वहीं दो मैच ड्रॉ रहे। यूपी की टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि उसके सबसे शानदार रेडर फॉर्म में नहीं है। न तो परदीप नरवाल चल रहे हैं न ही कोई और रेडर कुछ कमाल कर पाया है। पिछले मैच में परदीप एक भी अंक हासिल नहीं कर पाए थे। अब तक टीम के डिफेंस ने ही उसकी नैया पार की है। हरियाणा के खिलाफ टीम के डिफेंस के साथ-साथ उसके रेडर्स के चलने की भी जरूरत है।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
हरियाणा स्टीलर्स – विकाश कंडोला (कप्तान), श्रीकांत तेवतिया, जयदीप , मीतू , रोहित गूलिया, सुरेंदर नाडा और मोहित।
यूपी योद्धा – परदीप नरवाल, आशु सिंह, गुरदीप, श्रीकांत जाधव, सुरेंदर गिल, नितेश कुमार (कप्तान) और सुमित।
बेंगलुरु बुल्स Vs दबंग दिल्ली
बेंगलुरु बुल्स ने पीकेएल में शानदार शुरुआत की थी। अब तक खेले गए आठ मैचों में से उसे केवल दो में ही हार का सामना करना पड़ा। वह फिलहाल 28 अंक हासिल कर चुकी है। टीम का इरादा अब फिर से अपने पहले स्थान करने का है। पिछले मैच में उसे यूपी योद्धा ने बड़े अंतर से मात दी थी जिससे बेंगलुरु जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई थी। टीम में पवन सेहरावत जैसे स्टार हैं जो पिछले मैच में तो सय में नहीं दिखे लेकिन इस बार उनसे वापसी की उम्मीदें होंगी। टीम नहीं चाहेगी कि पिछले मैच की गलतियां दोहराई जाएं वह भी ऐसी टीम के सामने जो कि अब तक के मैच हारी है।
दबंग दिल्ली की टीम मंगलवार के मुकाबलों से पहले पहले स्थान पर थी। टीम ने आठ मैच खेले हैं जिसमें से उसे केवल एक में ही हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु की ही तरह दिल्ली को भी अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। सोमवार को खेले गए रोमांचक मैच में दिल्ली को जयपुर ने 28-30 से मात दी थी। टीम के कप्तान और स्टार रेडर नवीन कुमार ने सात अंक हासिल किए थे। नवीन कुमार ने पीकेएल में अपने 600 रेड पॉइंट्स पूरे किए। उन्होंने यह कारनामा 53वें मैच में किया और उन्होंने परदीप नरवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। नवीन का साथ देने के लिए उनके साथ अर्जुन देशवाल भी हैं। वहीं टीम के डिफेंस को इस मुकाबले में बेहतर खेल दिखाना होगा।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
दबंग दिल्ली- विजय मलिक, संदीप नरवाल, अजय ठाकुर, जीवा कुमार, मनजीत छिल्लर, जोगिंदर सिंह नरवाल (कप्तान)
बेंगलुरु बुल्स – पवन सेहरावत (कप्तान), मयूर जगन्नाथ, महेंद्र सिंह, जीबी मोरे, चंद्रन रंजीत, सौरभ नांदल और अमन
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार