Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल 8: 'सुपर सैटरडे' का फैन्स को इंतज़ार, 6 टीमें मैट पर उतरेंगी

Published at :January 14, 2022 at 11:45 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : Pro Kabaddi League)

Gagan


दर्शकों को टीमों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार का दिन फैंस के लिए 'सुपर सैटरडे' होता है जहां दो नहीं तीन मुकाबले देखने का मौका मिलता है। कल छह टीमें एक्शन में होंगी। फैंस भी दमदार एक्शन की उम्मीद लगाए बैठे होंगे। दिन का पहला मुकाबला शाम साढ़े बात खेला जाएगा जिसमें हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली का सामना होगा।

पीकेएल सीजन में अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही तेलगु टाइटंस फिर यूपी योद्धा का सामना करेगी। यह मैच शाम रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा। वहीं दिन का तीसरा और आखिरी मैच रात साढ़े नौ बजे से गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के बीच खेल जाएगा।

हरियाणा स्टीलर्स Vs दबंग दिल्ली

हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने पीकेएल 8 में अब तक नौ मुकाबले खेले हैं। इन नौ मैचों में से केवल तीन ही मैचों में उसके हाथों में जीत आई है। पिछले मैच में वह यूपी योद्धा के खिलाफ उतरी थी और यह मुकाबला टाई रहा था। कप्तान विकास कंडोला ने 17 अंक हासिल किए थे। वहीं मीतू ने भी हाई फाइव लगाया था। डिफेंडर सुरिंदर नाडा ने भी अच्छा खेल दिखाया था। टीम को दिल्ली के खिलाफ जीत चाहिए होगी।

दिल्ली की टीम पीकेएल 8 की टॉप टीमों में शामिल हैं। उन्होंने नौ में से पांच मैच अपने नाम किए हैं। उसे दो में हार मिली है वहीं दो मुकाबले में टाई रहे। टीम अच्छे फॉर्म में थी लेकिन पिछले मुकाबले में बेंगलुरु के खिलाफ उसे जो करारी हार मिली है उसे उसका आत्मविश्वास जरूर हिल गया होगा। पिछले मैच में जोगिन्दर नरवाल फ्लॉर रहे थे। टीम को उनके फॉर्म में लौटने का इंतजार है। उनके अलावा जीवा कुमार और छिल्लर जैसे दिग्गजों से भी बेहतर खेल की उम्मीद होगी।

यूपी योद्धा Vs तेलगु टाइटंस

दिन का दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा और तेलगु टाइटंस के बीच खेला जाना है। यूपी की टीम पीकेएल में जीत के लिए पसीना बहाती हुई दिखाई दी है। नौ मैचों में से वह केवल दो में ही जीत हासिल कर पाई है। टीम के तीन मुकाबले टाई रहे, वहीं चार में उसे का सामना करना पड़ा है। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम का पिछला मुकाबला भी टाई ही रहा था। यूपी की टीम के लिए मुश्किल यह है कि परदीप नरवाल बिलकुल नहीं चल रहे हैं। हालांकि सुरिंदर गिल और और श्रीकांत टीम की नैया पार कर रहा हैं। वहीं डिफेंस की जिम्मेदारी कप्तान नितेश कुमार के हाथों में है।

पीकेएल में तेलगु टाइटंस ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें उसे 6 में हार मिली है वहीं दो मैच टाई रहे। टाइटंस के न तो रेडर नियमित प्रदर्शन कर रहे हैं न ही डिफेंस। ऐसे में उनके लिए यूपी का सामना करना आसान नहीं होगा।

यू मुंबा Vs बंगाल वॉरियर्स

दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबला होगा मौजूदा चैंपियन और यू मुंबा के बीच होगा। बंगाल की टीम भले ही पिछली बार की चैंपियन हो लेकिन इस बार उसके हालात बहुत ज्यादा अच्छे नहीं है। टीम ने नौ मैचों में से चार में ही जीत हासिल की है। दो मैचों में लगातार हार के बाद टीम ने जरूर वापसी की है लेकिन कप्तान मनिंदर सिंह के अलावा बाकी रेडर कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं।

यू मुंबा की बात करें तो भले ही उसने बंगाल से कम जीते हैं लेकिन अंकतालिका में वह उससे काफी आगे है। टीम ने नौ में से तीन मुकाबले जीते हैं। तीन उसे हार मिली वहीं तीन टाई रहे। पिछले दो पीकेएल मैचों में मिली लगातार हार के बाद वह वापसी के लिए बेताब होगी। टीम के कप्तान फजर अत्राचली पिछले मैच में नहीं चले थे जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। हालांकि डिफेंस में राहुल सेठपाल ने अच्छा खेल दिखाया था।

Latest News
Advertisement