पीकेएल 8: यूपी ने पुणे को 10 अंक से हराया, बंगाल ने तेलुगु के खिलाफ जीत दर्ज की

(Courtesy : पीकेएल)
योद्धा ने पुनेरी पल्टन को 50-40 के अंतर से हरा कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई
मल्टी प्वाइंट रेड स्पेशलिस्ट के तौर पर उभरे सुरेंदर गिल (21 अंक) और हरफनमौला परदीप नरवाल (10 अंक) के सुपर-10 की बदौलत यूपी योद्धा सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 60वें मैच में पुनेरी पल्टन को 50-40 के अंतर से हरा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
इस मैच में यूपी ने पल्टन को तीन बार ऑल आउट किया। गिल ने दो सुपर रेड किए, जिसमें एक चार अंक की रेड भी शामिल है। साथ ही उन्होंने पांच मल्टी प्वाइंट रेड किए। परदीप ने भी एक सुपर रेड किया। पीकेएल 8 की छठी हार झेलने वाली पल्टन के लिए मोहित गोयत (13 अंक) ने सुपर-10 लगाया जबकि असलम इनामदार ने एक सुपर रेड के साथ 16 अंक लिए लेकिन इनका प्रदर्शन टीम को विजयश्री दिलाने के लिए काफी नहीं था।
पहला हाफ 20-20 की बराबरी पर समाप्त हुआ। पिछले मैच में यूपी को हार से बचाने वाले परदीप ने अपनी पहली ही रेड पर तीन अंक लिए लेकिन पल्टन ने पांचवें मिनट में ही यूपी को ऑलआऊट कर 11-7 की लीड ले ली। यूपी के लिए अगर परदीप अंक बटोर रहे थे तो पल्टन के लिए असलम और मोहित गोयत लगातार सफल हो रहे थे।
दोनों टीमों के डिफेंस ने 10वें मिनट के बाद अपने हाथ खोले। यूपी के डिफेंस ने मोहित को आउट कर अपना खाता खोला। फिर श्रीकांत जाधव ने मल्टी प्वाइंट रेड कर स्कोर 11-15 कर दिया। गिल ने सुपर रेड के साथ 14-15 से यूपी की वापसी कराई। फिर यूपी ने पल्टन को ऑल आउट कर 17-16 की लीड ले ली।
पीकेएल मैच की पहली डू ओर डाई रेड पर परदीप अंक लेकर लौटे। मोहित अब पल्टन के लिए डू ओर डाई रेड पर थे। उनके खिलाफ यूपी का डिफेंस गलती कर बैठा औऱ दो अंक दे दिए। स्कोर 19-19 हो गया था। परदीप की अगली रेड फिर डू ओर डाई थी। वह अंक नहीं ले सके। गिल ने एक अंक लेकर स्कोर 20-20 किया।
ब्रेक के बाद मोहित ने सुमित सांगवान को आउट किया। फिर शुभम ने असलम को आउट कर परदीप को रिवाइव कराया। यूपी के लिए गिल डू ओर डाई रेड पर थे और चार अंक लेकर लौटे और अपना सुपर-10 पूरा किया। यूपी ने फिर पल्टन को ऑल आउट कर 29-22 की लीड ले ली।
पल्टन वापसी की कोशिश में लगी थी। असलम ने सुपर रेड के साथ स्कोर 30-42 किया। इसी बीच मोहित ने अपना सुपर-10 पूरा किया। गिल ने एक और मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 45-31 कर दिया। असलम ने लगातार चार रेड पर चार अंक लिए। स्कोर 37-48 था। यूपी की जीत पक्की थी।
पल्टन जीत का अंतर 7 से कम करना चाहते थे लेकिन गिल के एक और मल्टी प्वाइंट रेड के साथ सकी सम्भावना खत्म कर दी। असलम ने पल्टन की आखिरी रेड पर दो अंक लिए और फिर पीकेएल मैच की अंतिम रेड पर पल्टन ने परदीप को लपक लिया।
मनिंदर सिंह के सुपर 10 की मदद से वॉरियर्स ने टाइटंस को 28-27 से हराया
पीकेएल सीजन-8 में तेलुगू टाइटंस को 10 मैचों के बाद भी जीत नसीब नहीं हुई है। शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को हुए सीजन 61वें मैच में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ जीत के करीब आकर 28-27 से हार गई। बंगाल को जहां सीजन की पांचवीं जीत मिली वहीं टाइटंस को आठवीं हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत ने बंगाल को 30 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि टाइटंस पहले की तरह सबसे नीचे विराजमान हैं। रजनीश ने टाइटंस के लिए सुपर-10 पूरा किया लेकिन वह बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह (10 अंक), सुकेश हेगड़े (5 अंक) और डिफेंस में रण सिंह (4 अंक) के प्रयासों की बराबरी नहीं कर सके।
बहरहाल, इस रोमांचक मैच की शुरुआत में एक समय बंगाल 2-0 से आगे थे लेकिन चौथे मिनट में टाइटंस के डिफेंडरों ने डू ओर डाई रेड पर मनिंदर को लपक खाता खोला। फिर अंकित बेनीवाल ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। छह मिनट के बाद स्कोर 4-4 से बराबरी पर था। फिर रजनीश ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ टाइटंस को 6-5 से आगे किया।
दोनों टीमों को अब तक पांच-पांच टैकल प्वाइंट मिले थे। टाइटंस के डिफेंस ने नबीबक्श को लपक अपना छठा प्वाइंट लिया। हालांकि अमित नरवाल ने अंकित को आउट कर स्कोर 13-13 कर दिया। पहले हाफ की समाप्त तक स्कोर 14-13 से बंगाल के पक्ष में था।
ब्रेक के बाद कंडोला ने नबी को लपक स्कोर बराबर कर रजनीश को रिवाइव किया। टाइटंस ने फिर दो अंक लेते हुए 16-14 की लीड ले ली। सुकेश ने नबी को रिवाइव कराया और फिर रजनीश ने सुपर रेड के साथ स्कोर 19-15 कर दिया। फिर प्रिंस ने सुकेश को आउट कर हिसाब बराबर कर लीड 5 की कर दी।
बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था। अमित नरवाल ने रजनीश के खिलाफ सुपर टैकल कर बंगाल को दो अंक दिलाकर ऑलआउट टाल दिया था। डू ओर डाई रेड पर आदर्श टी. ने नबी को आउट किया। 10 से कम समय बचा था और टाइटंस को 3 अंक की लीड थी। मनिंदर ने डू ओर डाई रेड पर अंक ले इसे दो का कर दिया।
अगली डू ओर डाई रेड पर आदर्श लपके गए। हालांकि उससे पहले अबोजार भी सेल्फ आउट हुए थे। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। अगली रेड पर मनिंदर ने रितुराज गुरावी को बाहर कर स्कोर 22-23 कर दिया। टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। मनिंदर ने सुरेंदर को पांचवीं बार आउट कर स्कोर बराबर कर दिया।
फिर रजनीश ने डू ओर डाई रेड पर बोनस लिया। दो के डिफेंस में मनिंदर ने अंक ले स्कोर बराबर किया। फिर रण सिंह ने रजनीश को लपक टाइटंस को ऑल आउट कर 27-25 की लीड ले ली। रजनीश हालांकि बोनस ले अपना सुपर-10 पूरा कर लिया था।
आलइन के बाद मनिंदर ने बोनस लिया और लीड तीन की कर ली। रजनीश की रेड खाली गई। फिर मनिंदर की रेड भी खाली गई। अब दोनों टीमों को एक-एक रेड मिल सकता था। रजनीश ने बोनस ले अंतर दो का किया। नबी को टाइटंस के डिफेंस ने लपक लिया लेकिन वे एक अंक के अंतर से यह पीकेएल मैच हार गए।
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)