Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल: सुपर सैटर डे में यह 6 टीमें करेंगी मुकाबला

Published at :January 21, 2022 at 11:25 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Gagan


पटना पाइरेट्स फिलहाल लीग की टॉप तीन टीमों में शामिल है।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 'सुपर सैटर डे' नजदीक है। यानि कि हफ्ते का वह दिन जब दिन में दो नहीं तीन मुकाबले खेले जाते हैं। पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स का सामना पुनेरी पलटन से होगा। यह मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा। वहीं दूसरा मुकाबला यू मुंबा और तेलगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दिन का तीसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा।

पटना पाइरेट्स Vs पुनेरी पलटन

पटना पाइरेट्स फिलहाल पीकेएल 8 की टॉप तीन टीमों में शामिल है। 11 मैचों में से उसने सात में जीत हासिल की है वहीं तीन में से उसे हार का सामना करना पड़ा है। पुनेरी का एक मैच ड्रॉ भी रहा है। हालांकि अपने पिछले मैच में उसे दबंग दिल्ली से हार रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले टीम का कोई भी रेड सुपर 10 नहीं लगा सका था। प्रशांत कुमार ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किए थे। टीम को इस प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है। हालांकि टीम के डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाया था।

लगातार दो हार के बाद पुनेरी पटलन की टीम इस बार जीत हासिल चाहेगी। टीम ने अब तक पीकेएल 8 में 11 मैच खेले है इनमें से उसे केवल चार में ही जीत हासिल हुई है। वहीं सात में उसके हिस्से में हार आई है। सबसे बड़ी चिंता टीम के मुख्य रेडर राहुल चौधरी का आउट ऑफ फॉर्म है। वे इस सीजन के बेरंग नजर आए। पिछले मुकाबले में टीम के रेडर्स हरियाणा के डिफेंडर्स के जाल में फंसते चले गए थे।

दोनों मैचों की संभावित स्टार्टिंग 7

पटना पाइरेट्स: प्रशांत कुमार राय (कप्तान), नीरज कुमार, मोनू गोयत, सचिन तंवर, सुनील, सजिन सी और मोहम्मद रेजाचिनायेह।

पुनेरी पलटन: नितिन तोमर (कप्तान), विशाल भारद्वाज, सोमबीर, संकेत सावंत, अबिनेश नदराजन, मोहित गोयत और असलम इमानदार।

यू मुंबा Vs तेलुगु टाइटंस

लगातार 10 मैचों से जीत का कर रही तेलुगु टाइटंस की टीम को आखिरकार पीकेएल में अपने 11वें मैच में जीत हासिल हुई। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ मैच में टाइटंस ने 35-34 से रोमांचक जीत हासिल की और खाता खोला। अब टीम इसी लय को यू मुंबा के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी। टाइटंस को पहली जीत अपने रेडिंग के कारण हासिल हुए। पहली जीत के हीरो रहे आदर्श से वहीं उम्मीद होंगी। टीम के डिफेंस का खेल निराशाजनक रहा है और टीम उसमें सुधार चाहेगी।

दूसरी ओर है यूंबा की टीम जो पिछले चार मैचों से जीत की तलाश में है। टीम ने अब तक पीकेएल 8 में 11 मैच खेले हैं जिसमें से उसे तीन में जीत मिली है, तीन में हाल मिली है वहीं उसके पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पिछली बार दोनों टीमों का मुकाबला काफी करीबी रहा था। ऐसे में वह तेलगु टाइटंस को हल्के में नहीं लेंगी। टीम के स्टार खिलाड़ी वी अजीत पूरा रेडिंग का दबाव उठाए हुए हैं, उन्हें किसी के सहारे की जरूरत है। वहीं डिफेंस को भी बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है।

दोनों मैचों की संभावित स्टार्टिंग 7

यू मुंबा: फजल अत्राचली (कप्तान), रिंकू, अभिषेक सिंह, वी अजीत कुमार, हरेंद्र, मोहसेन मघसौदलू और आशीष सांगवान।

तेलुगु टाइटंस: रजनीश, अंकित बेनीवाल, सुरिंदर सिंह, ऋतुराज कोरावी, आदर्श टी, संदीप कंडोला (कप्तान) और सी अरुण।

जयपुर पिंक पैंथर्स Vs तमिल थलाइवाज

जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज दोनों की ही स्थिति लगभग एक जैसी है। जयपुर की टीम ने पीकेएल सीजन 8 में 11 मैच खेले हैं जिसमें से पांच में जीत मिली है वहीं पांच में उसे हार मिली है। टीम का एक मैच ड्रॉ रहा है। लगातार चार मैचों में अजेय रहने के बाद अपने पिछले मैच में उसे तेलगु टाइटंस ने मात दी थी। जयपुर की टीम के डिफेंस ने पिछले मैच में अच्छा खेल दिखाया था एक बार फिर टीम उनसे वैसा ही खेल चाहेगी।

[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]

तमिल थलाइवाज की टीम के लिए यह मैच काफी अहम है। अब तक पीकेएल में उन्होंने 11 मैच खेले हैं जिसमें से उसे तीन में जीत मिली है वहीं तीन में उसके नाम हार रही है। पिछले पांच मैचों में से उसे केवल एक में ही जीत हासिल हुई है। पिछले मुकाबले में वह जीत के करीब पहुंची थी लेकिन रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने बाजी मार ली थी। साहिल, सागर और सुरजीत सिंह ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि रेडर्स से उस तरह का समर्थन नहीं मिला है जिसकी उम्मीद उन्होंने की थी।

दोनों मैचों की संभावित स्टार्टिंग 7

तमिल थलाइवाज: सुरजीत सिंह (कप्तान), सागर, साहिल सिंह, मंजीत, के प्रपंजन, मोहित और भवानी राजपूत।

जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक हूडा (कप्तान), अर्जुन देशवाल, नवीन, साहुल कुमार, संदीप ढुल, विशाल और अमित खर्ब।

Latest News
Advertisement