Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल 8: कोरोना से उबरकर मैट पर लौटेगी पटना, सामने होगी तमिल

Published at :January 28, 2022 at 6:31 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Gagan


पाइरेट्स को अब तक सात मैचों में जीत मिली है।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में जिस टीम जिसपर सबसे पहले कोरोना का कहर टूटा वह पटना पाइरेट्स थी। इसी वजह उसके शेड्यूल में बदलाव किए गए और और उसे दो मैच रिशिड्यूल किए गए। टीम लगभग 10 दिन से मैट पर नहीं उतरी है।

शुक्रवार को टीम लीग में अपना 12वां मुकाबला खेलने उतरेगी जिसमें उसके सामने तमिल तलाइवाज की टीम होगी। गुरुवार को भी केवल एक ही मुकाबला खेला जाएगा। पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच पीकेएल सीजन 8 का यह मुकाबला बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज की टीमें जब इससे पहले सीजन में आमने-सामने हुईं थीं तो मैच टाई रहा था। उस मैच का अंतिम स्कोर 30-30 रहा था। उस मैच में तमिल थलाइवाज के अजिंक्य पवार सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे थे, जबकि पटना पायरेट्स की ओर से मोनू गोयत ने 9 रेड प्वाइंट हासिल किया था। सुरजीत सिंह मैच के बेस्ट डिफेंडर थे और उन्होंने पटना के चार रेडर्स का शिकार किया था।

पटना पाइरेट्स Vs तमिल तलाइवाज

पटना पाइरेट्स की टीम ने अब तक पीकेएल में 11 मैच खेले हैं जिसके बाद उनके अभियान पर कोरोना के कारण ब्रेक लग गया था। अब तक उन्हें सात मैचों में जीत मिली है वहीं तीन मुकाबलों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। टीम का एक मुकाबला टाई रहा। पिछले पांच मैचों की बात करें तो उन्हें तीन में जीत मिली है वहीं दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। अपने पिछले मुकाबले में उसे लीग की टेबल टॉपर दबंग दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

इस पीकेएल मैच में पटना के लिए प्रशांत कुमार ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किए थे वहीं सचिन ने पांच अंक अपने नाम किए थे। टीम के रेडर मोनू गोयत, सचिन और प्रशांत राय की तिकड़ी विपक्षी डिफेंडरों के लिए चुनौती बनी हुई है। वहीं ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा भी इस सीजन में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि टीम के लिए ब्रेक के बाद पुरानी लय में लौटना आसान नहीं होगा। कोरोना के कारण मैट से दूर रहने पर बेशक खिलाड़ियों पर असर हुआ होगा। वह इससे कैसे पार पाते हैं यहीं उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी है।

तमिल थलाइवाज को जीत की तलाश

दूसरी ओर है तमिल थलाइवाज की टीम वह टीम जिसका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टीम ने लीग में अब तक 13 मैच खेले हैं। इन 13 मैचों में से उन्हें तीन में जीत मिली है तीन में उन्हें हार मिली है हालांकि उनके छह मैच ड्रॉ रहे हैं। पिछले पांच मैचों की बात करें तो उन्हें केवल एक में ही जीत मिली है। पिछले चार मैचों से वह जीत की तलाश में है। टीम का पिछला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ था जो कि टाई रहा था।

इस मैच में तमिल थलाइवाज ने 13 अंक हासिल कर लिए। वहीं अजिंक्य पवार ने सुपर 10 पूरा किया जिन्होंने 15 अंक हासिल किए थे। कप्तान सुरजीत टीम डिफेंस की रीढ़ हैं। हर पीकेएल मैच में उनका जवाब प्रदर्शन जारी है। मोहित और सागर उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। तमिल थलाइवाज के रेडिंग की जिम्मेदारी पूरी तरह से मंजीत के कंधों पर होगी। वे हर मैच में लाजवाब रहे हैं। इस पीकेएल सीजन में वे टीम के लिए 100 से ज्यादा पॉइंट जुटा चुके हैं।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7

तमिल थलाइवाज: सुरजीत सिंह (कप्तान), सागर, साहिल सिंह, मंजीत, के प्रपंजन, मोहित और भवानी राजपूत।

पटना पाइरेट्स: प्रशांत कुमार (कप्तान), सचिन, सुनील, नीरज कुमार, साजिन सी, मोनू गोयत और मोहम्मदरेजा।

Latest News
Advertisement