Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल 8: पुणे ने हरियाणा को हराया, यूपी की जयपुर पर दमदार जीत

Published at :February 12, 2022 at 5:48 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL )

Shaunak Ghosh


दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पुनेरी पल्टन ने जीत की पटरी पर लौटते हुए शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 108वें मैच में न सिर्फ हरियाणा स्टीलर्स को 45-27 से हराया बल्कि प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावना को जिंदा रखा है।

मैच शुरू होने की सीटी बजने के साथ ही पल्टन ने रफ्तार पकड़ी औऱ तीन बार आलआउट कर एक ऐसी लीड हासिल कर ली, जिसे पार पाना स्टीलर्स के लिए मुश्किल था। अंततः हुआ भी वही। स्टीलर्स को सीजन की सातवीं हार मिली। वे अभी भी तीसरे क्रम पर हैं। पल्टन ने नौवीं जीत के साथ दो स्थान की छलांग लगाते हुए नौवां स्थान हासिल कर लिया है।

पल्टन की जीत में मोहित गोयत (12) और असलम इनामदार (8) के अलावा डिफेंस में सोमवीर (7) की अहम भूमिका रही। हरियाणा के लिए कप्तान विकाश कंडोला और विनय ने 5-5 और आशीष ने 8 अंक लिए। पल्टन ने लगातार तीन मैच हारने के बाद हरियाणा पर जीत हासिल की है।

पल्टन ने जोरदार शुरुआत की और सात मिनट के अंदर ही हरियाणा को आलआउट कर 10-2 की लीड बना ली। पल्टन के लिए उसके स्टार रेडर असलम लय में नहीं दिखाई दे रहे थे लेकिन मोहित ने इसकी भरपाई करते हुए पहले हाफ के अंतिम मिनट में दूसरी हार हरियाणा को आलआउट कर अपनी टीम को 24-7 की लीड दिला दी।

https://www.youtube.com/watch?v=sh1LgIKs3iQ

इस हाफ का सार यह रहा कि पल्टन का डिफेंस बेहतरीन खेला और 8 अंक जुटाए जबकि हरियाणा का डिफेंस सिर्फ एक अंक ले सका। इसी तरह कप्तान विकाश के नेतृत्व में हरियाणा के रेडर भी बेबस नजर आए लेकिन पल्टन के रेडरों ने 5 के मुकाबले 11 अंक लिए। इसमें मोहित के 8 अंक शामिल हैं। मोहित ने डिफेंस में भी एक अंक लिया। मोहित अपने करियर में 100 रेड अंक पूरे कर चुके हैं।

हाफ टाइम तक स्कोर 26-7 से पल्टन के पक्ष में था। ब्रेक के बाद हरियाणा ने रेड अंक के साथ शुरुआत की। फिर असलम ने सब्सीट्यूट के तौर पर आए सुरेंदर नाडा को बाहर किया। इसके बाद सोमवीर ने रोहित गुलिया को टैकल कर अपना हाई-5 पूरा किया।

असलम ने जयदीप का सफाया कर हरियाणा को ऑल आउट की ओर धकेला। आशीष ने अगली रेड पर बोनस लिया लेकिन लपक लिए गए। फिर हरियाणा को तीसरी बार आलआउट कर पल्टन ने 33-8 की लीड ले ली। मोहित ने डू ओर डाई रेड पर नाडा का शिकार कर अपना सुपर-10 पूरा किया और पल्टन को 37-9 की लीड दिला दी।

10 मिनट बचे थे और पल्टन 38-10 से आगे थे। यहां से स्टीलर्स की वापसी बहुत मुश्किल थी क्योंकि न तो उसके रेडर चल रहे थे और ना ही उसका डिफेंस खुल पाया था। पहले हाफ में उसके खाते में सिर्फ एक अंत था तो दूसरे हाफ में 10 मिनट बाद उसका खाता भी नहीं खुला था।

स्टीलर्स के लिए सुपर टैकल आन था। लम्बे समय के बाद राहुल चौधरी मैट पर उतरे लेकिन पहली रेड पर अंक नहीं ले सके। डू ओर डाई रेड पर असलम गए। उन्होंने जयदीप को फिर बाहर किया। 32 मिनट के बाद सब्सीट्यूट के तौर पर आए विजय ने टीम को दो अंक दिलाकर ऑलआउट टाला।

असलम ने विकास को अकेले दम पर लपका जबकि सुपर टैकल की स्थिति में हरियाणा ने राहुल का शिकार कर लिया। हरियाणा को अब दोनों विभाग में अंक मिल रहे थे। पांच मिनट बचे थे और स्कोर 41-17 से पल्टन के पक्ष में था। इसक बाद हालांकि स्टीलर्स ने 38वें मिनट में पहली बार पल्टन को आलआउट कर स्कोर 22-41 किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

परदीप नरवाल ने दमदार प्रदर्शन किया

रिकॉर्ड ब्रेकर परदीप नरवाल चल निकले हैं। शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 109वें मैच में परदीप ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ तीन सुपर रेड किए और अपने करियर के 65वें सुपर-10 के साथ यूपी योद्धा को 41-34 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ यूपी की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=DYBC6hC1Jds

परदीप ने इस मैच में कुल 14 अंक हासिल किए। उनकी टीम की ओर से सुरेंदर गिल ने भी नौ अंक लिए तथा आशू सिंह को डिफेंस में 6 अंक मिले। यूपी की यह 19 मैचों में आठवीं जीत है। दूसरी ओर, जयपुर को अर्जुन देसवाल (14) के एक और चमकदार प्रदर्शन के बावजूद 18 मैचों में आठवीं हार मिली। इस मैच में जयपुर का डिफेंस यूपी से बेहतर खेला लेकिन रेडिंग में यूपी ने बाजी मार ली।

जयपुर ने पांचवें मिनट में ही यूपी को आलआउट की कगार पर धकेल दिया लेकिन आशू ने तीन मौकों पर इसे टाल दिया। एक समय यूपी की टीम 1-6 से पीछे थी लेकिन अर्जुन देसवाल को सुपर टैकल कर यूपी ने 7-7 से बराबरी कर ली। इसी स्कोर पर सुरेंदर गिल डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन साहुल ने उन्हें लपक लिया।

यूपी एक बार फिर आलआउट की कगार पर थी और इस बार जयपुर ने 12वें मिनट में इसे अंजाम देते हुए 12-8 की लीड ले ली। आलइन के बाद देसवाल ने अपने करियर का 300वां रेड अंक पूरा किया। आलइन के बाद दोनों टीमों को लगातार अंक मिल रहे थे। गिल के दो अंकों की रेड के साथ यूपी ने स्कोर 12-15 कर दिया था।

दोनों टीमों के रेडर लगातार अंक ले रहे थे लेकिन जयपुर के पांच अंकों फासला कम नहीं हो रहा था। यूपी ने हालांकि पहले हाफ के अंतिम मिनटों में जोरदार वापसी करते हुए न सिर्फ लीड का फासला 1 का कर दिया बल्कि जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में भी डाल दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 19-18 से जयपुर के पक्ष में था।

हाफ टाइम के बाद पहली ही रेड पर परदीप नरवाल ने सुपर रेड के साथ जयपुर को समेट यूपी को 22 मिनट के बाद पहली बार 23-19 की लीड दिला दी। देसवाल ने इसके बाद अपने करियर का 15वां और इस सीजन का 12वां सुपर-10 पूरा किया। देसवाल हालांकि अपनी टीम के डू ओर डाई रेड पर लपके गए। यूपी की टीम 27-23 से आगे थी।

अहम मुकाम पर जयपुर डिफेंस ने गिल को आउट कर दीपक को रिवाइव कराया। फिर इसी डिफेंस ने परदीप का शिकार कर देसवाल को रिवाइव कराया। अब दीपक डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन लपके गए। जयपुर ने वापसी करते हुए एक समय यूपी की लीड को सिर्फ एक का कर दिया। इसके बाद हालांकि गिल ने संदीप ढुल को बाहर परदीप को रिवाइव कराया।

परदीप ने आते ही सुपर रेड किया और इस सीजन का छठा और करियर का 65वां सुपर-10 पूरा किया। यूपी की लीड 33-28 की हो गई थी। जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। इस बार परदीप का शिकार हो गया। पांच मिनट बचे थे और स्कोर अब 31-33 हो गया था। जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था।

अब 1 मिनट से भी कम समय था और यूपी को 1 की लीड मिली हुई थी। नितेश ने हालांकि दीपक को आउट कर लीड 2 कर दी। मैच की अंतिम रेड परदीप गए और तीसरी सुपर रेड के साथ जयपुर को आलआउट कर अपनी टीम को 41-34 से जीत दिला दी। 

Latest News
Advertisement