Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल: गुरुवार को होंगे 3 जबरदस्त मुकाबले, जानिए कौन उतरेगा मैट पर

Published at :February 17, 2022 at 2:25 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Gagan


यूपी योद्धा की टीम एक और जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपना स्थान पुख्ता करना चाहेगी।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गुरुवार को कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच यूपी योद्धा और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। तीसरा और अंतिम मैच दबंग दिल्ली और पटना पायरेट्स के बीच होगा। प्लेऑफ के नजदीक आने से अब हर मैच अंक तालिका पर काफी असर डाल रहा है।

यू मुंबा Vs यूपी योद्धा

यूपी योद्धा की टीम अब तक इस पीकेएल सीजन 21 मुकाबले खेल चुकी है। इन 21 मैचों में से उसे 9 मुकाबलों में जीत मिली है और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं उनके तीन मैच टाई रहे हैं। टीम फिलहाल अच्छी लय में है और पिछले पांच में से चार मुकाबले जीत चुकी है। पिछली बार जब यूपी योद्धा का सामना यू-मुंबा से हुआ था तो उनके डिफेंडर्स हावी रहे थे।

टीम के डिफेंडर्स ने 10 टैकल प्वॉइंट हासिल किए थे। परदीप नरवाल के फॉर्म में आने से अब टीम का रेडिंग विभाग भी काफी मजबूत हो गया है। ऐसे में यूपी की टीम एक बार फिर फेवरिट रहेगी। यूपी के खिलाफ पिछले मुकाबले में मुंबा के युवा डिफेंडर रिंकु सिंह ने शानदार खेल दिखाया था, जिससे परदीप नरवाल जैसे सितारे भी चौंक गए थे। टीम के कप्तान फजल अत्राचली के लय में आने से टीम और भी मजबूत हो गई है। रेडिंग में जिम्मेदारी अभिषेक सिंह और वी. अजीत कुमार पर रही है और दोनों ने ही अच्छा खेल दिखाया है। इन दोनों की जोड़ी ने लगभग हर विरोधी टीम के डिफेंडर्स को चकमा दिया है। ऐसे में यूपी योद्धा के लिए ये मुकाबला कतई भी आसान नहीं रहने वाला है।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन

यू मुंबा - अभिषेक सिंह, वी अजीत कुमार, फज़ल अत्राचली, रिंकू, राहुल सेतपाल, हरेंद्र कुमार और शिवम अनिल।

यूपी योद्धा - परदीप नरवाल, नितेश कुमार, सुमित सांगवान, आशु सिंह, शुभम कुमार, श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल।

बेंगलुरु बुल्स Vs हरियाणा स्टीलर्स

पीकेएल सीजन-8 के पहले हाफ में टॉप स्थान पर रही बेंगलुरू बुल्स दूसरे हाफ में फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है। प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिहाज से टीम को हर मैच जीतना जरूरी है। अब तक बुल्स ने 21 मैच खेले हैं जिनमें से केवल 10 में ही जीत हासिल कर पाए हैं और 9 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं उनके दो मैच टाई रहे हैं। टीम के कप्तान पवन सेहरावत और भरत अच्छे फॉर्म में हैं। पवन सेहरावत इस सीजन सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि डिफेंस में सौरभ नांदल और अमन की पकड़ पहले से थोड़ी कमजोर नजर आ रही है।

पीकेएल सीजन-8 में हरियाणा स्टीलर्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी लेकिन दूसरे हाफ में वह शानदार फॉर्म में हैं। हरियाणा एक ऐसी टीम है जो अपने जबरदस्त डिफेंस के लिए जानी जाती है। जयदीप और सुरेंदर नाडा की जोड़ी हर रेडर के लिए बुरा सपना बन चुकी है। वहीं विनय और विकाश कंडोला ने रेडिंग विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि टीम आज प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है। हरियाणा स्टीलर्स ने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने 10 में जीत हासिल की है, वहीं सात में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन

बेंगलुरु बुल्स - पवन कुमार सेहरावत, भरत, सौरभ नांदल, अमन, चंद्रन रंजीत, महेंद्र सिंह और मयूर कदम।

हरियाणा स्टीलर्स - सुरेंदर नाडा, विकाश कंडोला, आशीष कुमार, मीतू, रवि कुमार, जयदीप कुलदीप और मोहित।

दबंग दिल्ली Vs पटना पाइरेट्स

पटना पाइरेट्स की टीम अगले राउंड में पहुंच चुकी है और वह हर मैच केवल अपनी टॉप की जगह बचाने के लिए खेल रही है। पटना पीकेएल सीजन-8 की पहली टीम है जिसने अगले राउंड में जगह बनाई है। 20 मैचों में से 15 में जीत हासिल करके टीम फिलहाल अंक तालिका में टॉप पर है। टीम के लिए प्रशांत राय, मोनू गोयत, सचिन तंवर और गुमान सिंह ने हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं मोहम्मदरेजा चियानेह उनके लिए सोने पर सुहागा साबित हुए हैं। सुनील के साथ नीरज कुमार और शुभम ने पाइरेट्स की डिफेंस की दीवार को मजबूत किया है जिससे तोड़ना आसान नहीं है। यही कारण है कि टीम टॉप स्थान पर बनी हुई है।

दबंग दिल्ली की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के काफी करीब है। अब तक उन्होंने 20 मैच खेले हैं जिसमें से 10 में जीत मिली है, वहीं छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के चार मुकाबले टाई रहे हैं। पिछले पांच मैचों की बात करें तो उन्हें केवल एक ही जीत हासिल हुई है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उनके पास ज्यादा मौके नहीं हैं और ऐसे में उनके लिए हर मैच काफी अहम है। नवीन कुमार ने इंजरी के बाद जबरदस्त तरीके से वापसी की है। दिल्ली के लिए वह अब तक स्टार रेडर साबित हुए हैं। वहीं कप्तान जोगिंदर नरवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। मंजीत छिल्लर ने अहम मौकों पर अपने शानदार टैकल से टीम को जीत दिलाई है।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन

पटना पायरेट्स - मोनू गोयत, प्रशांत कुमार राय, सचिन तंवर, नीरज कुमार, मोहम्मदरेजा शादलू, सी साजिन और शुभम शिंदे।

दबंग दिल्ली- नवीन कुमार, जोगिंदर नरवाल, संदीप नरवाल, जीवा कुमार, मंजीत छिल्लर, विजय मलिक और नीरज नरवाल।

Latest News
Advertisement