पीकेएल 8: रविवार को खेले जाएंगे लीग राउंड के आखिरी 3 मैच
(Courtesy : PKL)
प्लेऑफ के लिहाज से ये मुकाबले काफी अहम हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को लीग राउंड के आखिरी तीन मैच खेले जाएंगे। पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा अगले राउंड में जगह बना चुकी हैं। हालांकि अब भी बाकी टीमों के पास मौका है। शनिवार को पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यू मुंबा के बीच होगा। तीसरे मैच में पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स का आमना-सामना होगा।
जयपुर पिंक पैंथर्स Vs पुनेरी पलटन
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पीकेएल सीजन-8 में अब तक 21 मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें से उन्हें 10 में जीत हासिल हुई है, वहीं नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जयपुर ने पिछले मैच में तेलुगु टाइटंस को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अगले राउंड में पहुंचने के लिए उन्हें पुनेरी पलटन को हराना होगा। हालांकि संदीप धुल और दीपक निवास हूडा जैसे अनुभवी खिलाड़ी इस दबाव से बाहर निकलने में मदद कर सकते हैं।
पुनेरी पलटन के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हैं। उन्होंने अब तक 20 मैच खेले हैं जिसमें से आठ में जीत हासिल की है। पिछले चार मैचों से टीम अजेय रही है। लीग राउंड के आखिरी मैच में उन्हें हर-हाल में जीत की जरूरत है। इस मुकाबले में अटैक की जिम्मेदारी असलम ईनामदार पर ही होगी। इस खिलाड़ी ने हर मैच में पुणे के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं डिफेंस में पुनेरी पलटन के पास एक से एक धुरंधर हैं। विशाल भरद्वाज, सोमबीर और अबिनेश नादराजन की तिकड़ी पर जयपुर के रेडर्स को टैकल करने का जिम्मा होगा।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग-7
पुनेरी पलटन – नितिन तोमर, असलम इमानदार, मोहित गोयत, संकेत सावंत, सोमबीर, अबिनेश नादराजन और विशाल भारद्वाज।
जयपुर पिंक पैंथस - दीपक हूडा, अर्जुन देशवाल, संदीप धुल, दीपक सिंह, ब्रिजेंद्र सिंह, विशाल और नितिन रावल।
गुजरात जायंट्स Vs यू मुंबा
जयपुर की तेलुगु टाइटंस पर जीत ने गुजरात जायंट्स की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। अब उन्हें पीकेएल सीजन-8 के आखिरी मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल करने की जरूरत है। गुजरात ने अब तक 20 मैच खेले हैं। उन्होंने 20 में से आठ मैच जीते हैं, वहीं आठ में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के चार मैच टाई रहे थे। पहले हाफ में मिली हार ने आखिरी समय में उनका काम खराब दिया। टीम के दिग्गज प्रवेश भैंसवाल फॉर्म में लौट चुके हैं। गिरीश एर्नाक और कप्तान सुनील कुमार भी डिफेंस में अच्छा कर रहे हैं।
यू मुंबा की टीम इस पीकेएल सीजन के प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है। टीम के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। उन्होंने अब तक 21 मुकाबले खेले हैं। इन 21 मैचों में से उन्होंने सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं 9 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पांच मैच टाई रहे हैं। पिछले पांच मैचों में टीम को केवल एक ही जीत हासिल हुई है। इस मैच में वी अजीत पर बड़ा दारोमदार होगा। यह रेडर हर मैच में अपनी टीम के लिए अच्छे रेड प्वॉइंट जुटाता रहा है। पिछले मैच में भी अजीत ने 11 प्वॉइंट हासिल किए थे। डिफेंस में कप्तान फजल अत्राचली और रिंकू पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। दोनों डिफेंडर्स ने इस सीजन अच्छा खेल दिखाया है।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग-7
गुजरात जायंट्स - राकेश, महेंद्र राजपूत, अजय कुमार, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, हादी ओस्त्राक और गिरीश एर्नाक।
यू मुंबा – अभिषेक सिंह, वी अजीत कुमार, फज़ल अत्राचली, रिंकू, राहुल सेतपाल, हरेंद्र कुमार और शिवम अनिल।
पटना पाइरेट्स Vs हरियाणा स्टीलर्स
पटना पाइरेट्स की टीम पीकेएल सीजन-8 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। अब तक उन्होंने 21 मैच खेले हैं जिसमें से 15 मैचों में जीत हासिल की है। उन्हें पांच मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। प्लेऑफ से पहले टीम के आत्मविश्वास के लिए यह जीत काफी जरूरी है। टीम शानदार फॉर्म में है और पिछले मुकाबले में बुल्स को हराकर उनके प्लेऑफ की राह को मुश्किल कर चुकी है। कोच राम मेहर सिंह ने अपने सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रयोग किया है। मोनू गोयत, सचिन तंवर और गुमान सिंह ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं डिफेंस में मोहम्मदरेजा चियानेह के साथ सुनील कुमार और नीरज कुमार ने काफी प्रभावित किया है।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के करीब है। हालांकि इसके लिए उन्हें इस मैच में हर-हाल में जीत हासिल करना होगा। पीकेएल सीजन-8 में उन्होंने अभी तक 21 मैच खेले हैं जिसमें से 10 मुकाबले जीते हैं। वहीं आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनके तीन मैच टाई भी रहे हैं। सीजन की बेस्ट डिफेंस वाली टीम के सामने पवन किस तरह प्रदर्शन करते हैं, इस पर भी सबकी नजर होगी। विकाश कंडोला को आशीष के रूप में एक नया रेडर मिला है, जो उनके दबाव को कम कर सकता है। डिफेंस में सुरेंडर नाडा और जयदीप की पकड़ भी हरियाणा स्टीलर्स की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग-7
पटना पाइरेट्स - मोहित, बालाजी, सौरव गूलिया, मोनू, डेनियल आडियोम्भो, शुभम शिंदे और मोहम्मदरेजा।
हरियाणा स्टीलर्स - सुरेंदर नाडा, विकाश कंडोला, आशीष कुमार, मीतू, रवि कुमार, जयदीप कुलदीप और मोहित।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात