पीकेएल के बाद घर पहुंचे पुनेरी पलटन के स्टार मोहित गोयत का गाजे-बाजे से स्वागत
(Courtesy : PKL )
युवा खिलाड़ी का अगला टार्गेट एशियन गेम्स में भारत के लिए खेलना है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 8 को जीतकर पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब रही दबंग दिल्ली ने इतिहास रच दिया। दिल्ली लीग टाइटल जीतने वाली छठी टीम बन गई है। लीग के दौरान कई अंडरडॉग खिलाड़ी उभरे तो वहीं कई दिग्गजों ने दर्शकों को अपने प्रदर्शन से निराश किया। ऐसे ही खिलाड़ियों में शुमार होते हैं पुनेरी पलटन के रेडर मोहित गोयत जिन्होंने अपने कप्तान नितिन तोमर (18 मैच में महज 48 रेड प्वांइट्स) के खराब प्रदर्शन और कमी को बखूबी पूरा किया।
हमें पीकेएल 8 ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए और नए टैलेंट्स को निखारा। हम जैसे-जैसे पीकेएल का विश्लेषण कर रहे हैं, हमें पता चल रहा है कि कौन स्टार रहा और कौन फ्लॉप। स्टार खिलाड़ी अब अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं जहां उनका स्वागत गाजे-बाजे से हो रहा है।
पुनेरी पलटन के खिलाड़ी और भरोसेमंद स्टार रेडर मोहित गोयत भी अपने गांव कुंगड़ भैनी, भिवानी पहुंचे जहां उनके चाहने वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मोहित गोयत और असलम इनामदार की जोड़ी ने बीते सीजन में पुनेरी पलटन के तरफ से शानदार प्रदर्शन किया।
सीजन 8 मोहित गोयत का पीकेएल में पहला सीजन था और उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ी। बीते सीजन उन्होंने पुनेरी पलटन की तरफ से टॉप स्कोरर रहते हुए मात्र 20 मैचों में 187 प्वांइट्स अर्जित किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुनेरी पलटन की टीम 2017 के बाद पहली बार प्लेऑफ्स में पहुंचने में सफल रही।
मोहित का पहला सीजन रहा जबरदस्त
अपने पहले ही सीजन में मोहित गोयत ने मैट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और टॉप रेडर्स की लिस्ट में 11वें स्थान पर रहे। स्टैट्स भी उनके इस शानदार खेल की गवाही दे रहा है। उन्होंने बीते सीजन 305 रेड किए जिसमें दो सुपर रेड और आठ सुपर-10 शामिल है। इस खिलाड़ी ने कुल 159 रेड प्वांइट्स हासिल किए, वहीं टैकल की बात करें तो उन्होंने कुल तीन सुपर टैकल की मदद से 28 टैकल प्वांइट्स अर्जित किए। उनका रेड और टैकल सक्सेस स्ट्राइक रेट क्रमशः 45% और 53% रहा। पुनेरी पलटन अगले सीजन भी उन्हें रिटेन करना पसंद करेगी।
मोहित गोयत का अगला टार्गेट एशियन गेम्स में खेलकर भारत को फिर से चैंपियन बनाने पर होगा। मालूम हो कि चार वर्ष पहले भारत को ईरान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बेहद कम उम्र में कबड्डी के सितारे बने मोहित गोयत के लिए आगे की राह काफी मुश्किल होने वाली है क्योंकि उनके लिए मुकाबला बहुत कड़ा है। नेशनल टीम के लिए खेलना और पीकेएल में खेलना दो अलग-अलग चीजें हैं।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा