पीकेएल ट्रॉफी जीतने के बाद घर पहुंचने पर नवीन कुमार का जबरदस्त स्वागत
(Courtesy : PKL )
दबंग दिल्ली के रेडर की अगली कोशिश भारत के लिए एशियन गेम्स में गोल्ड लाने की होगी।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का समापन हो चुका है और दबंग दिल्ली पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब रही। दो मजबूत टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 36-37 से हार का सामना करना पड़ा। दबंग दिल्ली की जीत में स्टार रेडर नवीन कुमार का बड़ा योगदान रहा।
लीग के सीजन 8 का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। कोराना की मार से ना सिर्फ मैचों के शेड्यूल पर असर पड़ा बल्कि कई खिलाड़ी इसकी चपेट में आ गए। यह कहना गलत नहीं होगा कि तमाम कठिनाइयों के बावजूद सबने बेहतरीन प्रदर्शन किया और रोमांच को अंत तक बनाए रखा।
पीकेएल की समाप्ति के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट रहे हैं और उनका जोरदार स्वागत हो रहा है। लोग अपने हीरो को कंधों पर बिठाकर जश्न मना रहे हैं। दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार का अपने गांव भैनी कुंगर पहुंचने पर भी जोरदार स्वागत हुआ।
उनका यह गांव भिवानी जिले में स्थित है। नवीन ‘एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने बीते सीजन शानदार प्रदर्शन किया और 17 मैचों में 207 रेड प्वांइट्स हासिल कर टॉप रेडर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे।
लीग के एमवीपी
पीकेएल 8 के ‘मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर’ करार दिए गए नवीन के स्टैट्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि उनका फॉर्म ना सिर्फ पूरे सीजन बरकरार रहा बल्कि उसमें बेहतरी आती गई। उन्होंने बीते सीजन 338 रेड किए जिसमें उनका सक्सेस रेट 53% रहा।
फाइनल की ही बात करें तो उन्होंने कुल 27 रेड किए और 13 प्वांइट्स हासिल किए। सुपर-10 हासिल करने में माहिर नवीन कुमार ने सीजन 8 में भी कुल 12 सुपर टेन अर्जित करने में सफल रहे।
उनको प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में जब दिल्ली ने खरीदा था तब वो 18 वर्ष थे। उन्होंने अपने पहले पीकेएल सीजन में आठ सुपर-10 के साथ 177 रेड प्वांइट्स हासिल किए थे। दूसरे सीजन में उन्होंने 23 मैचों में 22 सुपर-10 की बदौलत 301 प्वाइंट्स हासिल कर सबको हैरान कर दिया। तब से उनका परफॉर्मेंस दिन ब दिन बेहतर होता जा रहा है।
खेल नओ के साथ बातचीत में भी नवीन कुमार ने अपने अब तक के सफर और आगे की टार्गेट के बारे में विस्तार से बात की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी कोशिश होगी कि वो अपने मौजूदा प्रदर्शन को सीनियर नेशनल और एशियन गेम्स में भा बरकरार रखें और भारत के लिए गोल्ड लेकर आएं। जहां तक पीकेएल 9 की बात है तो दबंग दिल्ली अपने इस चैंपियन रेडर को रिटेन करना चाहेगी भले ही उसकी मोटी रकम क्यों ना अदा करनी पड़े।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार