Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल 8: पांच प्रमुख डिफेंडर्स जिन्होंने सबसे ज्यादा सुपर टैकल किए

Published at :March 4, 2022 at 5:24 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Gagan


इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का आठवां सीजन समाप्त हो गया है और दबंग दिल्ली पहली बार खिताब जीतने में कामयाब रही। फाइनल में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को कांटे की टक्कर में 37-36 से हार का सामना करना पड़ा। पीकेएल में अब तक खेले गए आठ सीजन में छह टीमों ने खिताब जीता है।

सबसे ज्यादा पीकेएल टाइटल पटना पारइटे्स ने जीते हैं। पीकेएल के 8वें सीजन में हर एक डिपार्टमेंट में कई प्लेयर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हम आपको उन टॉप-5 डिफेंडर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस पीकेएल सीजन सबसे ज्यादा सुपर टैकल किया।

5. रिंकू (यू मुंबा)

यू मुंबा की टीम का प्रदर्शन इस पीकेएल सीजन बेहद खराब रहा और टीम प्वॉइंट्स टेबल में नीचे से तीसरे (10) स्थान पर रही। हालांकि टीम के राइट कॉर्नर डिफेंडर रिंकू ने 22 मैचों में सात सुपर टैकल किए। पीकेएल के 8वें सीजन में सबसे ज्यादा सुपर टैकल करने के मामले में वो पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने 22 मैचों में कुल 60 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए और चार हाई-फाइव भी लगाए। इस पीकेएल सीजन रिंकू का औसत भी खराब नहीं रहा। अपनी टीम के लिए भी उन्होनें ही सबसे ज्यादा टैकल प्वांइट्स और सुपर टैकल हासिल किए और टॉप डिफेंडर साबित हुए। 

4. आशु सिंह (यूपी योद्धा)

पीकेएल सीजन-8 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी योद्धा को पटना पाइरेट्स के हाथों 38-27 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन यूपी के डिफेंस के मोर्चे पर मजबूत दिखी और टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर राइट कार्नर डिफेंडर आशु सिंह ने बेहतरीन खेल दिखाया। वो सबसे ज्यादा सुपर टैकल करने के मामले में इस सीजन चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने कुल सात सुपर टैकल पीकेएल के 8वें सीजन में किए।

आशु सिंह की अगर बात करें तो उन्होंने कुल 23 मैच खेले जिसमें उनका टैकल स्ट्राइक रेट 38% रहा और 49 टैकल प्वांइट्स उन्होंने अर्जित किए। आशु के अलावा डिफेंडर सुमित सांगवान का भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा। यूपी योद्धा की तरफ से सबसे ज्यादा टैकल प्वांइट सुमित सांगवान ने लिए। उन्होंने 24 मैचों में 62 टैकल प्वांइट्स हासिल किए और टीम के टॉप डिफेंडर रहे।

3. सागर राठी (तमिल थलाइवाज)

https://www.youtube.com/watch?v=fED9T-9YmMc

पीकेएल के 8वें सीजन में तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा। टीम 22 में से महज पांच मैच जीतकर नीचे से दूसरे (11) स्थान पर रही। भले ही टीम का प्रदर्शन उम्मीद के विपरीत रहा हो लेकिन टीम के डिफेंडर सागर राठी का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। वो इस पीकेएल सीजन के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर साबित हुए और उनका औसत सबसे बढ़िया रहा।

सुपर टैकल के मामले में सागर तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने कुल 22 मैच खेले और आठ सुपर टैकल किए। सागर ने इस पीकेएल सीजन कुल 104 टैकल किए और 82 टैकल प्वांइट्स अर्जित किए। उनका टैकल स्ट्रइक रेट भी 51% रहा। टीम की तरफ से सुपर टैकल और टैकल प्वांइट्स के मामले में राठी ही टॉप पर रहे। 

2. महेंद्र सिंह (बेंगलुरु बुल्स)

पीकेएल सीजन-8 की सेमीफाइनलिस्ट बेंगलुरु बुल्स ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी चार के किले को नहीं भेद पाई। टीम ने इस पीकेएल सीजन लीग स्टेज में कुल मिलाकर 22 मैच खेले जिसमें 11 जीते और 9 में हार का सामना करना पड़ा। टीम के रेडर्स और डिफेंडर्स का प्रदर्शन 50-50 रहा।

हालांकि डिफेंडर महेंद्र सिंह ने काफी प्रभावित। इन्होंने 20 मैच खेले और आठ सुपर टैकल करने में सफल रहे। आंकड़ों की अगर बात करें तो महेंद्र सिंह ने दो हाई-फाइव लगाए और 39 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए। हालांकि बुल्स की तरफ से सबसे ज्यादा टैकल प्वांइट्स के मामले में सौरभ नांदल टॉप पर रहे। उन्होंने 24 मैचों में 69 टैकल प्वांइट्स हासिल किए। 

1.परवेश भैंसवाल (गुजरात जायंट्स)

गुजरात जायंट्स की टीम भले ही एलिमिनेटर रांउड तक ही पहुंच पाई हो लेकिन टीम ने इस पीकेएल सीजन मिला-जुला प्रदर्शन किया। टीम के सबसे भरोसेमंद डिफेंडर परवेश भैंसवाल इस सीजन सबसे ज्यादा सुपर टैकल करने के मामले में टॉप पर रहे। प्रवेश भैंसवाल ने सबसे ज्यादा 10 सुपर टैकल किए। उन्होंने इस सीजन 23 मैच खेले और 56 टैकल प्वांइट्स हासिल किए। गुजरात के लिए सुपर टैकल और टैकल प्वांइट्स के मामले में परवेश ही टॉप पर हैं। 

Latest News
Advertisement