पीकेएल 8 रिव्यू: डिफेंस में की गई गलतियों ने यू-मुम्बा को टाइटल से किया दूर

(Courtesy : PKL)
दूसरे सीजन की चैंपियन ने अपने परफॉर्मेंस से काफी निराश किया।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 8वें सीजन में एक और टीम यू-मुम्बा ने भी काफी निराश किया। यू-मुम्बा ने पीकेएल के दूसरे सीजन में टाइटल जीता था, हालांकि उसके बाद से अभी तक उन्हें अपने दूसरे टाइटल का इंतजार है। इस पीकेएल सीजन भी यू-मुम्बा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा। टीम ने इस सीजन 22 में से केवल सात ही मुकाबले जीते और 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं पांच मैच टाई रहे। टीम प्वॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर रही।
यू-मुम्बा ने इस पीकेएल सीजन कई ऐसी गलतियां की जिसकी वजह से उन्हें मुकाबले गंवाने पड़े। रेडिंग और डिफेंस दोनों में टीम से चूक हुई। यही वजह रही कि वो प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाए।
टीम के नेगेटिव प्वॉइंट्स
यू-मुम्बा ने पीकेएल के 8वें सीजन की शुरूआत तो शानदार तरीके से की थी। वो ज्यादा मुकाबले भले ही नहीं जीत पा रहे थे लेकिन बड़ी टीमों को टाई पर जरूर रोक रहे थे। हालांकि, आखिरी 10 मैचों में टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा। टीम ने 10 में से सात मुकाबले गंवा दिए और टाइटल की रेस से बाहर हो गए।
यू-मुम्बा का सबसे बड़ा निगेटिव प्वॉइंट ये रहा कि उनकी टीम एकजुट होकर नहीं खिली। अगर अभिषेक सिंह रेडिंग में चलते थे तो फिर वी अजीत कुमार उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाते थे। वहीं अजीत कुमार ने अगर किसी मैच में बेहतरीन खेल दिखाया तो फिर अभिषेक सिंह पीछे रह जाते थे। इसके अलावा डिफेंस में भी टीम ने कई गलतियां कीं। फजल अत्राचली और राहुल सेतपाल एक साथ मिलकर रेडर्स को नहीं रोक पाए। यही वजह है कि टीम को सफलता नहीं मिली।
टीम के पॉजिटिव प्वॉइंट्स
यू-मुम्बा के लिए एक बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट ये रहा कि उन्होंने अपने कई मैच टाई खेले। इससे पता चलता है कि उनके खिलाड़ियों के अंदर दमखम है। थोड़ा और कोशिश करने पर टीम जीत हासिल कर सकती है। इसके अलावा अभिषेक सिंह और वी अजीत कुमार ने भी अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया। खासकर अजीत कुमार का परफॉर्मेंस काबिलेतारीफ रहा और उनके अंदर एक अलग तरह का स्पार्क देखने को मिला। वो निश्चित ही आने वाले समय में काफी सफल रेडर बन सकते हैं।
किन खिलाड़ियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया
यू-मुम्बा के लिए पीकेएल सीजन-8 में अगर किसी खिलाड़ी ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया तो वो वी अजीत कुमार रहे। तमिल थलाइवाज से आए इस प्लेयर ने पीकेएल के 8वें सीजन में 20 मैचो में 159 प्वॉइंट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने छह सुपर-10 भी लगाए। अभिषेक सिंह की गैरमौजूदगी में उन्होंने कई मैचों में सनसनीखेज खेल दिखाया। वो इस सीजन के उभरते हुए खिलाड़ी साबित हुए। वहीं अभिषेक सिंह के परफॉर्मेंस को भी हम नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। वो इस पीकेएल सीजन पांचवें सबसे सफल रेड करने वाले खिलाड़ी रहे।
किन खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस निराशाजनक रहा
यू-मुम्बा की टीम पीकेएल के 8वें सीजन में अगर किसी प्लेयर के परफॉर्मेंस से सबसे ज्यादा निराश होगी तो वो कप्तान फजल अत्राचली हैं। सुल्तान फजल अत्राचली का प्रदर्शन इस साल वैसा नहीं रहा जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। उन्होंने पीकेएल-8 में कुल मिलाकर 22 मुकाबले खेले जिसमें 51 प्वॉइंट हासिल किए। वहीं इस दौरान वो केवल दो बार ही हाई फाइव लगा सके। इससे पता चलता है कि फजल अत्राचली कितने खराब फॉर्म में थे। वो ना तो डिफेंस और ना ही कप्तानी में टीम को लीड कर पाए।
आगामी सीजन के लिए टीम को क्या बदलाव करने चाहिए
पीकेएल के आगामी सीजन में यू-मुम्बा को अपने डिफेंस पर ध्यान देना होगा। फजल अत्रलाचली के अलावा दो और ऐसे दिग्गज डिफेंडर्स को टीम में लाना चाहिए जो लगातार प्वॉइंट्स ला सकें। रेडिंग में अभिषेक सिंह और वी अजीत कुमार पर भरोसा जताना चाहिए। हालांकि उनके अलावा एक और अच्छे रेडर को टीम में आप जोड़ सकते हैं। यू-मुम्बा को सबसे ज्यादा ध्यान अपने डिफेंस पर देना होगा।
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान