पीकेएल इतिहास के अब तक के 10 सबसे महंगे प्लेयर

(Courtesy : PKL)
इन खिलाड़ियों को नीलामी के दौरान काफी पैसे मिले।
प्रो कबड्डी लीग यानि पीकेएल देश की सबसे लोकप्रिय लीगों में से एक है। आईपीएल के बाद ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। प्रो कबड्डी लीग में एक से बढ़कर एक कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और इसी वजह से इस लीग का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आईपीएल की ही तरह पीकेएल में भी सभी खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन होता है और जो टीम जिस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाती है उसे वो खिलाड़ी मिल जाता है।
पीकेएल इतिहास में अभी तक कई बार ऐसा हआ है जब किसी एक प्लेयर के लिए काफी महंगी बोली लगी हो और सीजन दर सीजन ये आंकड़ा बढ़ता ही गया है। जैसे - जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ा है खिलाड़ियों को मिलने वाले पैसे में भी इजाफा हुआ है। इसका नतीजा ये हुआ कि सीजन-9 के ऑक्शन के दौरान पहली बार किसी खिलाड़ी के लिए ऑक्शन में दो करोड़ से ज्यादा की बोली लगी। हम आपको इस आर्टिकल में उन टॉप-10 प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जिनके लिए अभी तक काफी महंगी बोली लगी है।
10. दीपक हूडा - 1.11 करोड़ (जयपुर पिंक पैंथर्स, 2018)
दीपक हूडा भारतीय कबड्डी जगत के एक बड़े स्टार प्लेयर हैं। वो इंडियन नेशनल टीम के कप्तान भी रह चुके हैं और इसीलिए हर एक टीम चाहती है कि उन जैसा प्लेयर उनके पास हो। उनके ऑलराउंड क्षमता को देखते हुए 2018 के ऑक्शन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दीपक हूडा को 1.11 करोड़ की रकम में खरीदा था।
9. नितिन तोमर - 1.20 करोड़ (पुनेरी पलटन, 2019)
पुनेरी पलटन ने नितिन तोमर को सातवें सीजन के ऑक्शन में एक करोड़ 20 लाख की भारी भरकम रकम में खरीदा था। हालांकि, नितिन दुर्भाग्यशाली रहे और उन्हें चोट लग गई जिसके कारण वह आधे से ज़्यादा सीजन के लिए बाहर रहे थे। लीग में उस सीजन कुल 11 मुकाबले ही खेल पाने वाले नितिन ने 102 रेड प्वाइंट हासिल किए थे।
8. गुमान सिंह - 1.22 करोड़ (यू-मुम्बा, 2022)
युवा रेडर गुमान सिंह को सीजन-9 के ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगी। यू-मुम्बा की टीम ने एक करोड़ 22 लाख की भारी-भरकम रकम में गुमान सिंह को खरीदा। गुमान सिंह की अगर बात करें तो पिछले सीजन पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपनी स्किल से सबको काफी प्रभावित किया था। गुमान ने 10 मैचों में कुल मिलाकर 27 प्वॉइंट हासिल किए थे और इस दौरान एक सुपर-10 भी लगाया था।
7. राहुल चौधरी - 1.29 करोड़ (तेलुगु टाइटंस, 2018)
राहुल चौधरी पीकेएल में 800 प्वॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। यही वजह है कि छठे सीजन की नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने राहुल चौधरी के लिए एक करोड़ 29 लाख की बोली लगाई थी। राहुल चौधरी ने चौथे सीजन में बेस्ट रेडर का अवॉर्ड भी जीता था।
6. फजल अत्राचली - 1.38 करोड़ (पुनेरी पलटन, 2022)
प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल विदेशी डिफेंडर फजल अत्राचली ने सीजन-9 के ऑक्शन के दौरान सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। पुनेरी पलटन ने उन्हें 1.38 करोड़ की रकम में खरीदा वो सबसे महंगे विदेशी प्लेयर बने। पिछले सीजन यू मुंबा की कप्तानी करते हुए फजल ने 22 मैचों में 51 टैकल प्वाइंट्स लिए थे और उनका सक्सेस रेट 41 प्रतिशत के करीब रहा था। वो लीग में सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले डिफेंडर्स में से एक हैं।
5. सिद्धार्थ देसाई - 1.45 करोड़ (तेलुगु टाइटंस, 2019)
सिद्धार्थ देसाई को सातवें सीजन की नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने एक करोड़ 45 लाख रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। सिद्धार्थ ने अपना डेब्यू छठे सीजन में यू-मुम्बा के लिए किया था और उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था। उन्होंने 21 मैचों में 221 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे। इसी वजह से तेलुगु टाइटंस ने सातवें सीजन में उनके लिए सबसे महंगी बोली लगाई थी
4. मोनू गोयत - 1.51 करोड़ (हरियाणा स्टीलर्स, 2018)
अनुभवी रेडर मोनू गोयत ने पांचवें सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था। उन्होंने उस सीजन 191 प्वॉइंट हासिल किए थे। अपने इस दमदार प्रदर्शन की वजह से वो पीकेएल का एक काफी बड़ा नाम बन गए थे। ऐसे में जब छठे सीजन का ऑक्शन हुआ तो हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत के लिए लिए भारी-भरकम बोली लगाई और एक करोड़ 51 लाख की रकम में खरीदा।
3. परदीप नरवाल - 1.65 करोड़ (यूपी योद्धा, 2021)
पीकेएल इतिहास के सबसे सफल प्लेयर परदीप नरवाल को आठवें सीजन की नीलामी के दौरान यूपी योद्धा ने एक करोड़ 65 लाख की रकम में खरीदा था। उस वक्त वो सबसे महंगे प्लेयर बन गए थे। हालांकि अब इस मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं। परदीप नरवाल अपने पीकेएल करियर में अभी तक कुल मिलाकर 1357 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं।
2. विकाश कंडोला - 1.170 करोड़ (बेंगलुरु बुल्स, 2022)
विकाश कंडोला पीकेएल इतिहास के दूसरे महंगे प्लेयर बन गए हैं। सीजन-9 के ऑक्शन के दौरान बेंगलुरू बुल्स ने उन्हें एक करोड़ 70 लाख की रकम में अपनी टीम में शामिल किया। बेंगलुरू बुल्स ने पवन सेहरावत की अनुपस्थिति में विकाश कंडोला के लिए जमकर बोली लगाई और उन्हें हासिल भी किया। अगले सीजन वो टीम के लिए मेन रेडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
1. पवन सेहरावत - 2.26 करोड़ (तमिल थलाइवाज, 2022)
पवन सेहरावत पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। तमिल थलाइवाज ने पवन सेहरावत को दो करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदा और पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इसके साथ ही वो 9 सीजन में दो करोड़ से ज्यादा की कीमत में बिकने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। पवन सेहरावत इससे पहले बेंगलुरु बुल्स के लिए पिछले कुछ सीजन में खेले थे औैर उन्होंने सीजन 6 में टीम को चैंपियन भी बनाया था।
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग 11, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज