PKL: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा सुपर रेड किए हैं
(Courtesy : PKL)
कई बार इन खिलाडियों ने अपने एक ही रेड में विपक्षी टीम के कई सारे प्लेयर्स को आउट कर दिया है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में रेडर्स का काफी ज्यादा महत्व होता है। इसकी वजह ये है कि रेडर्स अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। पीकेएल इतिहास में अभी तक कई ऐसे दिग्गज रेडर हुए हैं जिन्होंने काफी प्वॉइंट हासिल किए हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि जब टीम हार रही होती है तो किसी रेडर ने अपने एक ही रेड में कई सारे प्वॉइंट्स लाकर टीम को मैच जिता दिया हो। जब कोई रेडर एक रेड में कई प्वॉइंट लाता है तो फिर उसे हम सुपर रेड कहते हैं। अभी तक काफी सारे प्लेयर्स पीकेएल इतिहास में सुपर रेड कर चुके हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके नाम प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा सुपर रेड लगाने का रिकॉर्ड है।
5.राहुल चौधरी - 24 सुपर रेड
राहुल चौधरी का नाम पीकेएल के टॉप प्लेयर्स की लिस्ट में आता है। लीग में 800 रेड प्वॉइंट हासिल करने का कारनामा सबसे पहले उन्होंने ही किया था। राहुल चौधरी ने पहले और चौथे सीजन में बेस्ट रेडर का अवॉर्ड भी जीता था। अभी तक अपने करियर में वो कुल मिलाकर 129 मैचों में 968 रेड प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं और सबसे ज्यादा प्वॉइंट लाने के मामले में वो पांचवें पायदान पर हैं। वहीं सबसे ज्यादा सुपर रेड की लिस्ट में भी वो पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 124 सुपर रेड किए हैं। पिछले कुछ सीजन राहुल चौधरी के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। अगर वो इस दौरान भी अच्छा प्रदर्शन करते तो निश्चित तौर पर इन आंकड़ों में इजाफा होता।
4.रिशांक देवाडिगा - 25 सुपर रेड
रिशांक देवाडिगा को भले ही पीकेएल के 9वें सीजन के लिए कोई खरीददार नहीं मिला लेकिन एक समय वो लीग के टॉप रेडर थे। खासकर तीसरे सीजन में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो काफी जबरदस्त था। उन्होंने यू-मुम्बा की तरफ से खेलते हुए कुल मिलाकर 115 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे और बेस्ट रेडर का अवॉर्ड जीता था। रिशांक देवाडिगा लीग में यूपी योद्धा की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 122 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 25 सुपर रेड किए हैं।
3.पवन सेहरावत - 29 सुपर रेड
"हाई फ्लायर" पवन सेहरावत ने पिछले कुछ पीकेएल सीजन में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। पिछले दो सीजन से वो लगातार 300 से ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल कर रहे हैं। उन्होंने सातवें सीजन में 346 और आठवें सीजन में 304 रेड प्वॉइंट हासिल किए। ओवरऑल उन्होंने अभी तक 104 मैचों में 986 प्वॉइंट हासिल किए हैं और इस दौरान 29 बार सुपर रेड किया है। उन्होंने सातवें सीजन में 13 सुपर रेड किए थे। बेंगलुरू बुल्स को पीकेएल का खिताब जिताने में उनका अहम योगदान है। पवन सेहरावत के लिए 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान 2 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी और वो पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं।
2.मनिंदर सिंह - 31 सुपर रेड
मनिंदर सिंह पीकेएल में सबसे ज्यादा सुपर रेड के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 101 मैचों में 31 सुपर रेड किए हैं। उन्होंने अभी तक 101 मैचों में 993 प्वॉइंट हासिल किए हैं और अगले सीजन 1000 प्वॉइंट्स का आंकड़ा भी हासिल कर सकते हैं। सातवें सीजन में बंगाल वॉरियर्स को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान था। मनिंदर सिंह को बंगाल वॉरियर्स ने आगामी सीजन के लिए भी रिटेन किया है और वो चाहेंगे कि अगले सीजन अपनी टीम को चैंपियन बनाएं।
1.परदीप नरवाल - 64 सुपर रेड
"डुबकी किंग" परदीप नरवाल पीकेएल इतिहास में ना केवल प्वॉइंट्स बल्कि सबसे ज्यादा सुपर रेड के मामले में भी बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। उनके अभी 131 मैचों में 64 सुपर रेड हैं और दूसरे नंबर पर मौजूद मनिंदर सिंह के 31 सुपर रेड हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो दूसरे रेडर्स से कितने आगे हैं। यही नहीं टोटल प्वॉइंट्स के मामले में भी उनके आस-पास कोई नहीं है। वो पीकेएल में 1000, 1100, 1200 और 1300 रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनके अलावा पीकेएल इतिहास में किसी भी रेडर के 1000 रेड प्वॉइंट्स नहीं हैं। उन्होंने अभी तक 131 मैचों में 1348 रेड प्वॉइंट हासिल किए हैं।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात