प्रो कबड्डी लीग: सीजन 8 की शुरुआत तीन धमाकेदार मुकाबलों से होगी
(Courtesy : ProKabaddiLeague)
सभी टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
कबड्डी के महाकुंभ यानि प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की शुरूआत होने वाली है। मैदान सज चुका है और सभी टीमें एक दूसरे से पंगा लेने के लिए तैयार हैं। 22 दिसंबर से 12 टीमें पीकेएल के टाइटल के लिए आपस में मुकाबला करेंगी। प्रो कबड्डी लीग के फॉर्मेट में इस बार बदलाव किया गया है। इस बार एक दिन में तीन मुकाबले भी होंगे।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के पहले दिन भी तीन मैच होंगे। पहला मैच बेंगलुरू बुल्स और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज और तीसरा मैच बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच होगा। इन सभी टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।
उससे पहले हम सभी टीमों का एनालिसिस करते हैं और जानते हैं कि क्या हो सकती है उनकी स्टार्टिंग सेवन।
बेंगलुरू बुल्स Vs यू मुम्बा
प्रो कबड्डी लीग के नए सीजन का पहला मुकाबला पवन सेहरावत की अगुवाई वाली बेंगलुरू बुल्स और फजल अत्राचली की कप्तानी वाली यू मुम्बा के बीच होगा। दोनों ही टीमें एक-एक बार पीकेएल का टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं। बेंगलुरू पिछले सीजन सेमीफाइनल तक पहुंची थी और इस बार उसकी नजर खिताब पर होगी।
उनकी टीम में पवन सेहरावत, महेंदर सिंह, चंद्रन रंजीत, दीपक नरवाल, अमित श्योरान और सौरभ नांदल जैसे कई बेहतरीन प्लेयर्स हैं। तो वहीं यू-मुम्बा की टीम में कप्तान फजल अत्राचली, अभिषेक सिंह और सुनील सिद्धगावली जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।
संभावित 7 खिलाड़ी
बेंगलुरू बुल्स - पवन सेहरावत (कप्तान), चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, अमित श्योरान, महेंद्र सिंह, सौरभ नांदल और मोहित सेहरावत।
यू मुम्बा - अभिषेक सिंह, अजीत वी कुमार, अजिंक्य कापरे, फजल अत्राचली (कप्तान), हरेंद्र कुमार, सुनील सिद्धगावली और आशीष कुमार सांगवान।
तेलुगु टाइटंस Vs तमिल थलाइवाज
दिन का दूसरा मैच सदर्न डर्बी होगा जिसमे तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच 8 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज दोनों ही टीमों में इस बार काफी बदलाव हुए हैं। तमिल थलाइवाज ने लगभग अपनी पूरी टीम ही बदल दी है। अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर और राहुल चौधरी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया। टीम की कप्तानी सुरजीत सिंह करेंगे और मंजीत जैसे युवा प्लेयर पर काफी दारोमदार होगा।
वहीं तेलुगु टाइटंस अपने दो स्टार खिलाड़ियों कप्तान रोहित कुमार और सिद्धार्थ देसाई पर डिपेंड करेगी। सिद्धार्थ देसाई के लिए टीम ने एफबीएम का प्रयोग किया था। पिछले सीजन दोनों ही टीमों का परफॉर्मेंस निराशाजनक रहा था लेकिन इस बार वो अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
दोनों टीमों के संभावित 7 खिलाड़ी
तमिल थलाइवाज - मंजीत दहिया, के प्रपंजन, अजिंक्य पंवार, आशीष मलिक, सुरजीत सिंह (कप्तान), सागर कृष्णा और सांधापनासेल्वम।
तेलुगु टाइटंस - रोहित कुमार (कप्तान), सिद्धार्थ देसाई, राकेश गौड़ा, संदीप कंडोला, सी अरुण, सुरिंदर सिंह और ऋतुराज कोरावी।
बंगाल वॉरियर्स Vs यूपी योद्धा
डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच दिन का तीसरा मुकाबला रात 9:30 बजे से खेला जाएगा। बंगाल वॉरियर्स ने पिछले सीजन प्रो कबड्डी लीग का टाइटल अपने नाम किया था और इसी वजह से उनसे इस बार भी काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। बंगाल की टीम एक बार फिर अपने कप्तान मनिंदर सिंह पर सबसे ज्यादा डिपेंड करेगी। इसके अलावा मोहम्मद नबीबख्श और अबोजार मेघानी जैसे ईरानियन प्लेयर भी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
यूपी योद्धा की अगर बात करें तो उनकी टीम में इस सीजन प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल मौजूद हैं और वो टीम के सबसे बड़े स्टार प्लेयर होंगे। जिस तरह से परदीप नरवाल ने पटना पाइरेट्स को अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस की बदौलत सफलता दिलाई थी वही उम्मीद यूपी योद्धा की टीम भी करेगी। उनका साथ देने के लिए रेडिंग डिपार्टमेंट में श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल भी हैं। इसके अलावा डिफेंस में नितेश कुमार जैसा अनुभवी प्लेयर मौजूद है।
दोनों टीमों के संभावित 7 खिलाड़ी
बंगाल वॉरियर्स - मनिंदर सिंह (कप्तान), रिशांक देवाडिगा, सुकेश हेगड़े, मोईन नबीबख्श, दर्शन जे, रिंकू नरवाल और अबोजार मिघानी।
यूपी योद्धा - सुमित सांगवान, श्रीकांत जाधवन, गौरव कुमार, प्रदीप नरवाल, आशु सिंह, सुरेंदर गिल, और नितेश कुमार (कप्तान)।
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन