Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 9 : बंगाल वारियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगी जबरदस्त टक्कर

Published at :October 8, 2022 at 7:17 PM
Modified at :October 8, 2022 at 7:17 PM
Post Featured Image

ADITYA RAJ


आंकड़ों के हिसाब से हरियाणा की बंगाल वारियर्स पर 5-1 की बढ़त हासिल है।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन की 9 की शुरुआत हो चुकी है। शुरुआत के तीन दिन ट्रिपल हेडर मैच खेले जाएंगे उसके बाद दो-दो, तीन-तीन करके मैचों का शेड्यूल निर्धारित हुआ है। दूसरे दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबला बंगाल वारियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले 41 मैच (7 से 26 अक्टूबर) बैंगलोर के श्री कंटीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे और बाद के बचे हुए मुकाबले पुणे एवं हैदराबाद में होंगे।

तो आईए जानते हैं हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वारियर्स के मैच में कौन रहने वाला है भारी और क्या कहते हैं हेड टू हेड मैचों के आकड़े।

स्क्वाड

हरियाणा स्टीलर्स

हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन पीकेएल में अपेक्षा के विपरीत रहा है। स्टीलर्स टीम का शुमार पीकेएल की सबसे मजबूत टीमों होती है और कबड्डी में ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा और इससे जुड़े इलाकों से आते हैं। इसलिए हरियाणा से लोगों को हमेशा बेतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होती है। सीजन 5 में डूब्यू करने वाली हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 5, सीजन 6, सीजन 7, और सीजन 8 में क्रमश: तीसरे, छठवें, पांचवें, और सातवें स्थान पर रही थी। टीम काफी युवा दिख रही है और वो उर्जा से भरपूर टीम की बदौलत इस सीजन टाइटल जीतने की कोशिश करेगी।

टीम ने मीतू, विनय, और राकेश नरवाल सहित कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। टीम में कुल 9 रेडर्स की मौजूदगी से कम से कम रेडिंग विंग बैलेंस दिख रही है। वहीं टीम ने पिछले सीजन की चैंपियन दबंग दिल्ली की वीनिंग सेवन का हिस्सा रहे अनुभवी खिलाड़ी जोगिंदर नरवाल को अपने साथ जोड़ा है। उनके आने से टीम को न सिर्फ उनके अनुभव का फायदा मिलेगा बल्कि वो खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।

सीजन 9 के ऑक्शन में उनका कोई खरीददार नहीं मिला था। बाद में हरियाणा नें उन्हें टीम में शामिल किया। वहीं टीम को जयदीप से काफी उम्मीदें होंगी। वो पिछले सीजन सबसे ज्यादा टैकल प्वांइट्स लेने के मामले में चौथे स्थान पर रहे थे। वहीं ऑलराउंडर के रूप में हरियाणा के पास नितिन रावल के रूप में इकलौते खिलाड़ी हैं। टीम के नए कोच मनप्रीत सिंह अपने अल्ट्रा डिफेंस एप्रोच के लिए जाने जाते हैं। वो गुजरात जाएंट्स को दो बार बतौर कोच फाइनल तक पहुंचा चुके हैं।

फुल स्क्वाड

हरियाणा स्टीलर्स- जोगिंदर नरवाल (कप्तान), विनय, सनी, नवीन, मोनू, मोहित, मीतू, जयदीप, हर्ष, अंकित, सुशील, राकेश नरवाल, नितिन रावल, मोहम्मद इस्माइल मघसौदलू, मनजीत, मनीष गुलिया, लवप्रीत सिंह, के प्रपंजन, और आमिरहोसैन बस्तामी।

संभावित स्टार्टिंग सेवन

जोगिंदर नरवाल, मीतू, जयदीप, लवप्रीत सिंह, राकेश नरवाल, मंजीत, नितिन रावल।

नोट: ईरानी खिलाड़ी वीजा नहीं मिल पाने के कारण पीकेएल के शुरूआती मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे।

स्क्वाड

बंगाल वारियर्स

वहीं सीजन 7 की चैंपियन बंगाल वारियर्स की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। टीम के कप्तान मनिंदर सिंह पीकेएल के टॉप 5 रेडर्स की लिस्ट में शुमार होते हैं। वो 993 रेड प्वांइट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं। जाहिर है उनके उपर ही टीम के रेडिंग की जिम्मेदारी होगी। दीपक निवास हूडा के रूप में टीम के पास एक बेहतरीन ऑलरांउडर है जो मनिंदर को रेडिंग में अच्छा सपोर्ट देंगे। वहीं सुरेन्दर नाडा और गिरीश एर्नाक के रूप में बंगाल के पास दो बेहतरीन कॉर्नर डिफेंडर्स हैं। वहीं कवर पोजीशन की जिम्मेदारी अमित शेरॉन के कंधों पर होगी। दीपक हूडा, अजिंक्य काप्रे और विनोद कुमार के रूप में टीम के पास बेहतरीन ऑलरांउडर्स हैं। इन तीनों के पास पीकेएल में खेलने का अच्छा अनुभव है।

फुल स्क्वाड

बंगाल वॉरियर्स- मनिंदर सिंह (कप्तान), आकाश पिकलमुंडे, मनोज गौड़ा, प्रशांत कुमार, आर गुहान, सुयोग बबन, वैभव गर्जे, विनोद कुमार, सुरेंदर नड्डा, सोलेमन पहलवानी, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव, सकथीवेल आर, रोहित, परवीन सतपाल, गिरीश मारूती एर्नाक, दीपक निवास हूडा, बालाजी डी, असलम थंबी, आशीष सांगवान, अमित शेरॉन और अजिंक्य कापरे।

संभावित स्टार्टिंग सेवन

मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, गिरीश मारूती एर्नाक, दीपक निवास हूडा, श्रीकांत जाधव, अमित शेरॉन, सुरेंदर नड्डा।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

हरियाणा स्टीलर्स की बात करें तो पिछले सीजन डेब्यू करने वाले जयदीप जो टॉप डिफेंडर्स की लिस्ट में शामिल थे और मंजीत पर होंगी वहीं बंगाल वारियर्स में सबकी निगाहें कप्तान मनिंदर सिंह और भारत के नेशनल टीम के कप्तान और शानदार ऑलराउडर दीपक निवास हूडा पर रहेंगी।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े

हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वारियर्स की पीकेएल में अब 6 मैचों में भिड़ंत हुई है जिसमें 5 मैचों में हरियाणा ने जीत हासिल की है और 1 मैचों में वारियर्स को जीत नसीब हुई है। लेकिन हरियाणा के लिए इस सीजन बैलेंस और मजबूत दिख रही बंगाल वारियर्स को हराना आसान नहीं होगा।

सफलता का मंत्र

सीजन 9 में मजबूत दिख रही हरियाणा स्टीलर्स को अगर पीकेएल का टाइटल जीत चुकी बंगाल वारियर्स पर अपनी वीनिंग बढ़त कायम रखनी है तो कप्तान जोगिंदर नरवाल को खुद के प्रदर्शन से साबित करना होगा। वहीं बंगाल इस बार कप्तान मनिंदर सिंह और दीपक हूडा के आलरांउड प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा से बार-बार हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी।

फैंटेसी टीम

रेडिंग- मंजीत (हरियाणा स्टीलर्स) और मनिंदर सिंह (बंगाल वारियर्स)

डिफेंस- जयदीप (हरियाणा स्टीलर्स) और दीपक निवास हूडा, ऑलरांउडर (बंगाल वारियर्स)

क्या आप जानते हैं

बंगाल के वर्तमान कोच के भास्करन अपनी कोचिंग में जयपुर को टाइटल दिलवा चुके हैं वहीं हरियाणा के कोच मनप्रीत सिंह अपनी कोचिंग में गुजरात जाएंट्स को दो बार फाइनल तक पहुंचा चुके हैं।

तमिल थलाइवाज और गुजरात जाएंट्स के बीच मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और इसे डिज्नी हॉटस्टार पर रात 9:30 बजे (IST) शुक्रवार, 07 अक्टूबर, 2022 से लाइव देखा जा सकेगा।

Latest News
Advertisement