PKL 9: बेंगलुरू बुल्स के सामने तमिल थलाइवाज की चुनौती, कौन मारेगा बाजी ?
सीजन-6 की चैंपियन लगातार दो मुकाबले हार चुकी है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को दूसरा मैच बेंगलुरू बुल्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरू बुल्स जीत की पटरी से उतर चुकी है। पिछले मैच में यूपी योद्धाज के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा और टीम का डिफेंस पूरी तरह से बिखर गया था। बुल्स ने अभी तक चार में से दो मुकाबले जीते हैं और दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं तमिल थलाइवाज की बात करें तो टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ ही उनका फॉर्म भी वापस आता जा रहा है। पिछले मुकाबले में उन्होंने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। इसीलिए बेंगलुरू बुल्स को वो इस मुकाबले में कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और कौन किस पर भारी है।
स्क्वाड
बेंगलुरू बुल्स
बेंगलुरू बुल्स लगातार दो मैच हार चुकी है और उनका कॉन्फिडेंस इस वक्त काफी गिरा हुआ है। पिछले मैच में यूपी योद्धाज के खिलाफ वो एक बड़ी हार की कगार पर थे लेकिन किसी तरह टीम ने केवल सात प्वॉइंट के अंतर से मैच हारा और एक प्वॉइंट हासिल किया। बुल्स का डिफेंस पिछले मुकाबले में पूरी तरह धराशायी हो गया था। रेडर्स ने तो अपना काम किया था लेकिन डिफेंस ने काफी असफल टैकल किए थे। सौरभ नांदल ने पांच, अमन ने तीन, कप्तान महेंद्र सिंह ने चार और रजनेश ने दो असफल टैकल किए थे। थलाइवाज के खिलाफ टीम को अपनी इस कमजोरी को दूर करना होगा। डिफेंस बेंगलुरू बुल्स की ताकत है और अगर वो यहीं पर पीछे रह गए तो फिर बाकी टीमें उनसे काफी आगे निकल जाएंगी।
बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
विकाश कंडोला, रजनेश, महेंद्र सिंह, भरत, नीरज नरवाल, सौरभ नांदल और अमन।
तमिल थलाइवाज
तमिल तलाइवाज ने अपने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स को एक प्वॉइंट से हरा दिया था और इससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा। थलाइवाज के इस जीत की खास बात ये थी कि मैच में बहुत पीछे होने के बावजूद वापसी करते हुए उन्होंने जीत हासिल की थी। डिफेंस में हर कोई अपना योगदान दे रहा है। हालांकि रेडिंग में टीम को और प्वॉइंट लाने होंगे। नरेंद्र एक छोर पर तो काफी अच्छा कर रहे हैं लेकिन दूसरे रेडर्स उन्हें सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं। थलाइवाज की दिक्कत ये है कि उनका केवल एक या दो ही खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करता है। बाकी प्लेयर्स उस तरह का सपोर्ट नहीं दे पाते हैं। देखने वाली बात होगी कि पिछली जीत के बाद बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ वो किस तरह खेलते हैं।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
नरेंद्र, एम अभिषेक, मोहित, हिमांशु, विश्वनाथ, सागर और साहिल गूलिया।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बेंगलुरू बुल्स और तमिल थलाइवाज के बीच अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 10 मैच खेले गए हैं जिसमें से बेंगलुरू बुल्स ने आठ और तमिल थलाइवाज को सिर्फ दो ही मैच में जीत मिली है। इससे साफ पता चलता है कि बेंगलुरू बुल्स का पलड़ा तमिल थलाइवाज के खिलाफ पूरी तरह से भारी रहा है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
तमिल थलाइवाज के फैंस की सारी निगाहें उनके युवा रेडर नरेंद्र पर होंगी। उन्होंने इस सीजन काफी प्रभावित किया है और लगभग हर एक मैच में प्वॉइंट लेकर आए हैं। बेंगलुरू बुल्स में फैंस की निगाहें एक बार फिर विकाश कंडोला पर होंगी जिन्होंने पिछले मैच में भी बेहतरीन खेल दिखाया था।
सफलता का मंत्र
बुल्स को अगर जीत की पटरी पर लौटना है तो फिर उनके डिफेंस का चलना बेहद जरूरी होगा। डिफेंस पिछले मैच में पूरी तरह से बिखरा नजर आया था और इस कमी को दूर करना होगा। वहीं तमिल थलाइवाज के लिए जरूरी है कि वो सिर्फ एक या दो प्लेयर्स के भरोसे ना रहें, बल्कि हर एक खिलाड़ी अपना योगदान दे।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडिंग
नरेंद्र (तमिल थलाइवाज), विकाश कंडोला (बेंगलुरू बुल्स) और भरत (बेंगलुरू बुल्स)।
डिफेंस
हिमांशु (तमिल थलाइवाज), सागर (तमिल थलाइवाज), अमन (बेंगलुरू बुल्स) और महेंद्र सिंह (बेंगलुरू बुल्स)।
क्या आप जानते हैं ?
बेंगलुरू बुल्स के हेड कोच रणधीर सिंह सेहरावत पीकेएल के पहले सीजन से ही टीम के कोच हैं। वो पीकेएल के एकमात्र ऐसे कोच हैं जो लगातार 9 सीजन से एक ही टीम के कोच हैं।
बेंगलुरू बुल्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार