PKL 9: दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच घमासान की उम्मीद
डिफेंडिंग चैंपियन इस सीजन काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में सोमवार को दूसरा मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन दबंग दिल्ली और इस सीजन बेहतरीन खेल दिखा रही हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। दबंग दिल्ली की अगर बात करें तो वो एकदम चैंपियन टीम की तरफ खेल रहे हैं। टीम अभी तक चार में से चार मुकाबले जीत चुकी है और प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। कोई भी टीम उनको चुनौती देती नजर नहीं आ रही है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स के लिए भी ये सीजन अभी तक अच्छा रहा है। तीन में से वो दो मुकाबले जीत चुके हैं और एक मैच में उन्हें हार मिली है। प्वॉइंट्स टेबल में टीम चौथे पायदान पर है। इसी वजह से दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच का ये मुकाबला काफी बेहतरीन हो सकता है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और कौन किस पर भारी है।
स्क्वाड
दबंग दिल्ली
डिफेंडिंग चैंपियन के लिए हर एक खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है। नवीन कुमार पहली बार कप्तानी कर रहे हैं लेकिन सभी प्लेयर्स के एकजुट होकर खेलने की वजह से उन्हें बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हो रही है। रेडिंग में नवीन कुमार कमाल कर रहे हैं और इस सीजन अभी तक महज चार ही मैचों में वो सबसे ज्यादा 53 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। मंजीत उनको काफी बेहतरीन तरीके से असिस्ट कर रहे हैं। वहीं कृष्णन और विशाल डिफेंस में काफी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। कृष्णन ने 16 और विशाल ने 14 प्वॉइंट अभी तक लिए हैं। इससे पता चलता है कि दबंग दिल्ली का रेडिंग और डिफेंस दोनों ही काफी जबरदस्त काम कर रही है।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन
नवीन कुमार, रवि कुमार, विशाल, मंजीत, आशु मलिक, कृष्णन और विजय कुमार।
हरियाणा स्टीलर्स
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन का आगाज धमाकेदार तरीके से किया था लेकिन पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह ये थी कि टीम का डिफेंस पूरी तरह से बिखर गया था। तीन डिफेंडर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं रेडिंग में मंजीत बिल्कुल नहीं चले थे। मीतू ने अकेले 16 प्वॉइंट हासिल किए थे लेकिन जीत दिलाने के लिए बाकी खिलाड़ियों का परफॉर्म करना जरूरी था। कोच मनप्रीत सिंह हमेशा डिफेंस पर काफी ज्यादा जोर देते हैं और पिछले मैच में मिली हार के बाद उन्होंने जरूर डिफेंडर्स को वापसी के मंत्र दिए होंगे। देखने वाली बात होगी कि इतनी बड़ी हार के बाद प्लेइंग सेवन में कोइई बदलाव होता है या नहीं।
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित प्लेइंग सेवन
मंजीत, मोहित, जयदीप दहिया, मीतू, नितिन रावल, सनी और जोगिंदर नरवाल।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर 10 मैच हुए हैं। इसमें से हरियाणा स्टीलर्स ने सात और दबंग दिल्ली ने महज तीन ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। इससे ये पता चलता है कि हरियाणा स्टीलर्स की टीम पूरी तरह से हावी रही है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
दबंग दिल्ली की टीम में सबकी निगाहें एक बार फिर नवीन कुमार पर होंगी। टीम उनसे एक और धमाकेदार परफॉर्मेंस की उम्मीद निश्चित तौर पर करेगी। इसके अलावा मंजीत भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं हरियाणा स्टीलर्स की टीम युवा ऑलराउंडर मीतू से काफी उम्मीद करेगी। टीम चाहेगी कि जिस तरह से पिछले मैच में उन्होंने खेल दिखाया, वैसा ही इस मैच में भी परफॉर्म करें। इसके अलावा मंजीत और नितिन रावल से वापसी की उम्मीद रहेगी।
सफलता का मंत्र
हरियाणा को जीत हासिल करने के लिए जरूरी है कि डिफेंस ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स लेकर आए और मंजीत दोबारा फॉर्म में आएं। पिछले दो मैचों से वो अपनी पूरी क्षमता के साथ परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दबंग दिल्ली के लिए जरूरी है कि वो जिस तरह से अभी तक एकजुट होकर खेले हैं, ठीक उसी तरह से खेलते रहें।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडर
नवीन कुमार (दबंग दिल्ली), मंजीत (दबंग दिल्ली) और मीतू (हरियाणा स्टीलर्स) ।
डिफेंस
मोहित (हरियाणा स्टीलर्स), जोगिंदर नरवाल (हरियाणा स्टीलर्स), विशाल (दबंग दिल्ली) और विजय कुमार (दबंग दिल्ली)।
क्या आप जानते हैं ?
दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार सबसे तेज 700 रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मात्र 64 ही मुकाबलों में ये उपलब्धि हासिल कर ली।
हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात