PKL 9: पहली जीत की तलाश में तमिल थलाइवाज के खिलाफ उतरेगी पटना पाइरेट्स
दोनों ही टीमों को सीजन की पहली जीत की तलाश है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन में सोमवार 17 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स और पवन सेहरावत की तमिल थलाइवाज के बीच होगा। दोनों ही टीमों के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस सीजन काफी निराशाजनक रहा है। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट पटना पाइरेट्स अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं और चार में से तीन मुकाबले वो हार चुके हैं। साफ जाहिर होता है कि नए सीजन और नए कोच की अगुवाई में टीम तालमेल नहीं बैठा पा रही है।
वहीं तमिल थलाइवाज की कहानी भी कुछ ऐसी ही रही है। टीम ने ऑक्शन से पहले पवन सेहरावत को खरीदकर काफी सुर्खियां बटोरी थी लेकिन पहले ही मैच में हाई फ्लायर इंजरी का शिकार हो गए और उसके बाद टीम मैच भी जीतने में अभी तक नाकाम ही रही है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में कौन सी टीम इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल करती है।
स्क्वाड
तमिल थलाइवाज
पवन सेहरावत के ना खेलने की वजह से तमिल थलाइवाज एकजुट होकर नहीं खेल पा रही है। पवन की अनुपस्थिति में नए रेडर नरेंद्र काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बाकी प्लेयर्स से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। अजिंक्य पंवार और मोहित जैसे खिलाड़ी फ्लॉप हो रहे हैं। सागर और साहिल गूलिया भी एकसाथ बेहतर नहीं कर पा रहे हैं। जब सागर चलते हैं तो साहिल फ्लॉप हो जाते हैं और साहिल के चलने पर सागर प्वॉइंट्स नहीं ला पा रहे हैं। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि पवन सेहरावत पटना पाइरेट्स के खिलाफ मैच तक फिट हो सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो फिर टीम के लिए ये काफी जबरदस्त बात होगी।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
पवन सेहरावत, नरेंद्र, एम अभिषेक, मोहित, सागर, साहिल गूलिया और वी विश्वनाथ।
पटना पाइरेट्स
पटना पाइरेट्स के लिए मोहम्मदरेजा चियानेह फॉर्म में आ चुके हैं। पिछले मैच में बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ उन्होंने चार प्वॉइंट हासिल किए थे। इसके अलावा रेडिंग में सचिन तंवर ने भी 12 प्वॉइंट हासिल किए थे। सुनील ने भी तीन प्वॉइंट लिए थे। हालांकि इसके बावजूद टीम को भारी-भरकम अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह ये है कि डिफेंस में पटना की टीम काफी ज्यादा प्वॉइंट्स लीक कर रही है और ये उनको भारी पड़ रहा है। टीम अपनी इस गलती को अगले मैच में सुधारना चाहेगी। प्लेइंग सेवन में बदलाव की संभावना कम ही है।
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
सचिन, नीरज कुमार, साजिन सी, रोहित गूलिया, अब्दुल इंसामाम, सुनील और मोहम्मदरेजा चियानेह।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर 10 मैच हुए हैं। इसमें से पटना पाइरेट्स ने छह और तमिल थलाइवाज ने महज दो ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। इससे ये पता चलता है कि पटना पाइरेट्स की टीम पूरी तरह से हावी रही है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
पटना पाइरेट्स के लिए मोहम्मदरेजा चियानेह और सचिन तंवर काफी अहम होंगे। इसके अलावा रोहित गूलिया पर भी काफी कुछ डिपेंड करेगा। टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वहीं तमिल थलाइवाज के लिए अगर पवन सेहरावत खेलते हैं तो सारी निगाहें उनके ऊपर ही होंगी।
सफलता का मंत्र
तमिल थलाइवाज को अगर जीत हासिल करनी है तो बाकी रेडर्स को नरेंद्र का साथ देना होगा। एक अकेला रेडर टीम को मैच नहीं जिता सकता है। वहीं पटना की टीम चाहेगी कि वो डिफेंस में एडवांस टैकल के लिए ना जाएं और कम गलती करें।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडर
सचिन तंवर (पटना पाइरेट्स) और नरेंद्र (तमिल थलाइवाज)।
ऑलराउंडर
रोहित गूलिया (पटना पाइरेट्स) और मोहम्मदरेजा चियानेह (पटना पाइरेट्स)।
डिफेंस
सुनील (पटना पाइरेट्स), सागर (तमिल थलाइवाज) और मोहित (तमिल थलाइवाज)।
क्या आप जानते हैं ?
युवा रेडर नरेंद्र ने इस सीजन अपना पीकेएल डेब्यू किया था और तमिल थलाइवाज की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मैच में सुपर-10 लगा दिया था। इसके साथ ही वो उन चुनिंदा प्लेयर्स में शामिल हो गए जिन्होंने डेब्यू मैच में सुपर-10 लगाया हो।
पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार