Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल 9: नवीन कुमार, गिरीश एर्नाक दूसरे हफ्ते की टीम ऑफ द वीक में शामिल

Published at :October 22, 2022 at 7:55 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured

(Courtesy : PKL)

Rahul Gupta


इस हफ्ते कई खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन का दूसरा हफ्ता समाप्त हो चुका है और इस दौरान कई बेहतरीन मुकाबले हमें देखने को मिले। कुछ टीमों ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया तो कई टीमें ऐसी रहीं जिन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ बड़े खिलाड़ी इंजरी का शिकार भी हुए। तमिल थलाइवाज के पवन सेहरावत पहले ही मैच में इंजरी का शिकार हो गए और इससे टीम को बड़ा झटका लगा। वहीं तेलुगु टाइटंस के रजनीश भी चोटिल हो गए। हालांकि फैंस को कबड्डी का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है।

अगर पीकेएल 9 के प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दबंग दिल्ली पांच मैचों में पांच जीत के साथ पहले पायदान पर है। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने अभी तक पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा बेंगलुरू बुल्स और बंगाल वॉरियर्स ने अभी तक तीन-तीन मुकाबले जीते हैं। कई टीमें ऐसी रही हैं जिन्हें अभी तक दो मैचों में जीत मिली है। वहीं पटना पाइरेट्स एकमात्र ऐसी टीम है जिन्हें अपनी पहली जीत की तलाश है। इन मैचों के दौरान कई खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है और उन सबको मिलाकर हमने टीम ऑफ द वीक बनाई है। आइए जानते हैं इस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे।

रेडर्स

नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)

दबंग दिल्ली के लिए नवीन एक्सप्रेस अपनी पूरी रफ्तार से दौड़ रही है। पिछले दो सीजन की तरह इस सीजन भी वो लाजवाब खेल दिखा रहे हैं। नवीन कुमार पांच ही मैचों में 68 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि वो कितने जबरदस्त फॉर्म में हैं। अपनी टीम को लगातार मैच जिताने में उनका काफी अहम योगदान रहा है।

राकेश (गुजरात जायंट्स)

गुजरात जायंट्स की टीम का परफॉर्मेंस भले ही इस सीजन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन राकेश का परफॉर्मेंस रेडिंग में काफी जबरदस्त रहा है। वो पांच मैचों में अभी तक 61 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं और इसी वजह से हमने उनको टीम ऑफ द वीक में सेकेंड रेडर के तौर पर जगह दी है। राकेश गुजरात जायंट्स के लिए अकेले प्वॉइंट लेकर आ रहे हैं लेकिन उन्हें दूसरे प्लेयर्स का साथ नहीं मिल रहा है और इसी वजह से टीम उतना बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रही है।

परदीप नरवाल (यूपी योद्धाज)

पीकेएल सीजन 9 के दूसरे हफ्ते की सबसे बड़ी खबर ये रही कि फैंस को डुबकी किंग परदीप नरवाल का पुराना फॉर्म देखने को मिला। बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने एक ही रेड में चार प्वॉइंट लाकर फॉर्म में वापसी की थी और उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा। बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ उन्होंने 14 और गुजरात जायंट्स के खिलाफ 17 रेड प्वॉइंट हासिल किए। इससे पता चलता है कि डुबकी किंग अपनी लय में आ चुके हैं और अगले हफ्ते भी बड़ी-बड़ी टीमों के लिए वो खतरा साबित हो सकते हैं।

डिफेंस

गिरीश एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स)

बंगाल वॉरियर्स को अभी तक जितने भी मैचों में जीत मिली है उसमें गिरीश एर्नाक का योगदान काफी बेहतरीन रहा है। अपने बॉडी ब्लॉक के लिए मशहूर गिरीश एर्नाक पांच मैचों में कुल 20 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। गिरीश अब काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हैं।

कृष्णन (दबंग दिल्ली)

दबंग दिल्ली की अभी तक की सफलता में जितना योगदान कप्तान नवीन कुमार का रहा है। उतना ही बड़ा योगदान डिफेंडर कृष्णन का रहा है। वो पांच मैचों में अभी तक 18 टैकल प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। वो अभी सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।

सुनील कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स)

सुनील कुमार इससे पहले तक गुजरात जायंट्स के मेन डिफेंडर हुआ करते थे। हालांकि इस बार वो जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा हैं और शुरूआती कुछ मैचों के बाद अब वो अपने पूरे रंग में आ चुके हैं। सुनील कुमार पांच मैचों में 17 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं और हर एक मुकाबले में अपनी छाप छोड़ चुके हैं।

अंकुश (जयपुर पिंक पैंथर्स)

गुजरात जायंट्स में सुनील और प्रवेश की जोड़ी काफी मशहूर थी और अब पीकेएल 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स में सुनील ने अंकुश के साथ जबरदस्त जोड़ी बना ली है। सुनील और अंकुश मिलकर हर एक मुकाबले में पैंथर्स के लिए प्वॉइंट ला रहे हैं। वो पांच मैचों में 16 टैकल प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं और जयपुर को लगातार जीत दिला रहे हैं।

Latest News
Advertisement