Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल: पुणे को बंगाल के खिलाफ जीत की आस, बेंगलुरु के सामने यूपी की चुनौती

Published at :January 9, 2022 at 1:50 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : ProKabaddiLeague)

Gagan


दर्शकों को दोनों टीमों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी ।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सफर अब धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है। लीग में 42 मैच खेले जा चुके हैं। रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। दिन का पहला मुकाबला पुनेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और यूपो योद्धा के बीच खेला जाएगा। पहला मैच शाम साढे सात बजे और दूसरा मैच रात साढ़े आठ बजे शुरू हो जाएगा।

कोच अनुप कुमार चाहेंगे कि इस लीग में उनकी टीम पुनेरी पलटन जीत के ट्रैक पर वापसी करें। सीजन में दूसरी जीत के लिए उन्हें बंगाल वॉरियर्स का सामना करना होगा। वहीं रविवार को ही टेबल टॉपर बेंगलुरु बुल्स भी एक्शन में दिखाई देगी जिसके सामने यूपो योद्धा की चुनौती होगी।

पुनेरी पलटन Vs बंगाल वॉरियर्स

अनूप कुमार की पुनेरी पलटन का पीकेएल 8 में प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने सात मैच खेले हैं जिसमें उसे दो जीत और एक हार मिली है। 11 अंकों के साथ वह फिलहाल 11वें स्थान पर हैं। पिछले मैच में उसे जयपुर पिंक पैंथर्स ने 26-31 से मात दी थी। नीतिन तोमर का टीम में न होना और राहुल चौधरी की खराब फॉर्म टीम के खराब फॉर्म की बड़ी वजह है। हालांकि टीम के युवा सितारे मोहित गोयत और असलम ईमानदार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रेडिंग की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों पर होगी। टीम के कप्तान और डिफेंडर विशाल भरद्वाज से भी काफी उम्मीदें होंगी।

बंगाल वॉरियर्स की स्थिति कुछ बेहतर नहीं है। पीकेएल में इस सीजन सात मैचों में से चार में हार और तीन में जीत मिली है। टीम के रेडर मनिंदर सिंह बेहतर फॉर्म में हैं। ऑलराउंडर नबीबख्श ने भी के लिए शानदार खेल दिखाया है। टीम को अपने पिछले मैच में हरियाणा स्टीलर्स से हार मिली थी। हालांकि, उस मैच में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स कप्तान मनिंदर सिंह ने ही हासिल किए थे। एक बार फिर टीम को उनसे ऐसी ही उम्मीद होगी।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7

पुनेरी पलटन – पंकज मोहिते, असलम ईनामदार, मोहित गोयत, अबिनेश नदाराजन, संकेत सावंत, सोमबीर और विशाल भारद्वाज।

बंगाल वारियर्स- मनिंदर सिंह (कप्तान), दर्शन जे, प्रवीण सतपाल, मोहम्मद नबीबख्श, सुकेश हेगड़े, अबोजार मिघानी और रिंकू नरवाल।

यूपी योद्धा Vs बेंगलुरु बुल्स

यूपी योद्धा का पीकेएल में इस सीजन में बुरा हाल है। टीम अब तक छह मैच खेल चुकी है जिसमें उसके हाथ केवल एक में ही जीत आई है। वह तीन मैच हारी है जबकि उसके दो मैच टाई रहे। अंकतालिका में वह फिलहाल 10वें स्थान पर हैं। पिछले मैच में उसे तमिल तलाइवाज से हार मिली थी। टीम के स्टार परदीप नरवाल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। उनकी यह जिम्मेदारी सुरिंदर गिल ने उठा रखी है जो अब तक 42 रेडिंग अंक हासिल कर चुके हैं और चार अंक टैकल में भी हासिल किए।

खऱाब फॉर्म से जूझ रही यूपी योद्धा के लिए रविवार का मैच आसान नहीं होने वाला है। यहां उसका सामना टेबल टॉपर बेंगलुरु बुल्स से होना है लीग में अब तक केवल एक ही मैच हारी है। सात मैचों में से उसे पांच में जीत मिली और एक मैच ड्रॉ रहा। बेंगलुरु बुल्स के पास पवन सेहरावत और चंद्रन रंजीत के रूप में दो रेडर्स हैं जो अब तक टीम की कामयाबी का बड़ा कारण रहे हैं। बेंगलुरु बुल्स को पिछले 5 मैचों से हार नहीं मिली है ऐसे में उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर वह नंबर वन स्थान पर पहुंची है और किसी भी हालत में उसे गंवाना नहीं चाहेदी।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7

यूपी योद्धा- प्रदीप नरवाल, आशु सिंह, शुभम कुमार, श्रीकांत जाधव, सुरेंदर गिंल, सुमित और नितेश कुमार (कप्तान)।

बेंगलुरु बुल्स – पवन सेहरावत (कप्तान), मयूर जगन्नाथ, महेंद्र सिंह, जीबी मोरे, चंद्रन रंजीत, सौरभ नांदल और अमन।

Latest News
Advertisement