Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

प्रो कबड्डी लीग 8: पटना, गुजरात सातवें सप्ताह में खेलेंगी अपने-अपने रिशिड्यूल मुकाबले

Published at :January 29, 2022 at 11:27 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Gagan


इस हफ्ते तीन ट्रिपल हैडर खेले जाएंगे। 

प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन पूरे जोर-शोर से जारी है और सभी टीमें खिताब के लिए अपना जोर लगा रही हैं। कोरोना की मार से बचने के लिए सभी टीमों को बायो-बबल के तहत बेंगलुरू के शेरेटन ग्रैंड में रखा गया है। प्रो कबड्डी लीग के आयोजक, मशाल स्पोर्ट्स ने सक्रियता दिखाते हुए कोरोना के कारण चपेट में आई टीमों और उनके मैचों को बदलाव कर फिर से रिशिड्यूल कर दिया जिससे लीग के रोमांच में कोई कमी नहीं आई।

लीग के आयोजकों ने कोरोना की वजह से प्रभावित 31 जनवरी से 6 फरवरी तक खेले जाने वाले मैचों की नई  सूची जारी की है जिसमें अब कई मैच नई तारीख को खेली जाएगी। प्रो कबड्डी लीग में अब तक हर हफ्ते एक ट्रिपल हैडर खेला जाता था लेकिन लीग के सातवें हफ्ते में यानि 4 फरवरी, 5 फरवरी, और 6 फरवरी को तीन ट्रिपल हैडर खेले जाएंगे। 

नई निर्धारित सूची के अनुसार पटना पाइरेट्स के भी मैचों को रिशिड्यूल किया गया है और यह टीम आने वाले मैचों में फिर से जीत की रफ्तार को प्राप्त करने की कोशिश करेगी। पटना के साथ-साथ गुजरात जाएंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के मैचों को भी टाल कर आगे बढ़ा दिया गया था। इन दोनों टीमों के कई खिलाड़ी कोरोना के चपेट में आ गए थे। 

इसलिए, अब प्रो कबड्डी लीग 8 के नए सत्र में पटना पाइरेट्स को अपने तीन मैच क्रमशः यूपी योद्धा, बंगाल वॉरियर्स, और गुजरात जाएंट्स के साथ खेलने होंगे। वहीं गुजरात को अपने मैच बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के साथ खेलने होंगे। 

हर बीतते मैच के साथ लीग में रोमांच बढ़ता जा रहा है और आने वाले मैच जिनमें रिशिड्यूल मैच भी शामिल हैं जो काफी महत्वपूर्ण होंगे। कबड्डी प्रेमी दर्शकों को भी मैचों की नई निर्धारित सूची देख लेनी चाहिए ताकि उनका रोमांच और उत्सुकता अंत तक कायम रहे। 

31 जनवरी से 6 फरवरी तक खेले जाने वाले पुनर्निर्धारित मैचों की तारीख और टीमें: 

31 जनवरी- सोमवार 

हरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात जाइंट्स 

दबंग दिल्ली बनाम यू मुंबा 

1 फरवरी 2022 - मंगलवार

बंगाल वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स

बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा

2 फरवरी- बुधवार 

यूपी योद्धा बनाम पटना पाइरेट्स 

पुनेरी पलटन बनाम यू मुंबा  

3 फरवरी- गुरुवार 

जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली 

तेलुगु टाइटन्स बनाम तमिल थलाइवाज 

4 फरवरी- शुक्रवार 

हरियाणा स्टीलर्स बनाम बंगाल वारियर्स 

दबंग दिल्ली बनाम बेंगलुरु बुल्स 

गुजरात जाएंट्स बनाम पटना पाइरेट्स 

5 फरवरी- शनिवार 

यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाज 

यूपी योद्धा बनाम तेलुगु टाइटंस 

पुनेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स 

6 फरवरी- रविवार 

पटना पाइरेट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स 

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात जाएंट्स

हरियाणा स्टीलर्स बनाम पुनेरी पलटन 

Latest News
Advertisement