प्रो कबड्डी लीग टीम ऑफ द वीक में फिर छाए पवन सहरावत
(Courtesy : PKL)
इन खिलाड़ियों ने पिछले हफ्ते दमदार प्रदर्शन किया।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 8 के दूसरे हॉफ में प्रवेश कर गई है और इसके छठे सप्ताह में भी हमें एक से एक दमदार प्रदर्शन देखने को मिले। पिछले सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा है। दवाब के वक्त इन खिलाड़ियों ने और भी शानदार प्रदर्शन किया जिस के नतीजे में दर्शकों को कई कांटे की टक्कर वोले मैच देखने को मिले।
हमारी 'टीम ऑफ द वीक' में ऐसे खिलाड़ियों ने जगह बनाई जिनकी बदौलत टीमों ने हाई वोल्टेज मैचों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
रेडर्स
पवन सहरावत (बेंगलुरु बुल्स)
इस बार भी अगर पवन सहरावत 'टीम ऑफ द वीक' में जगह बनाने में सफल हुए हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं। प्रो कबड्डी लीग में इनकी टीम की प्रदर्शन भले जो भी रहा हो लेकिन बतौर खिलाड़ी इनका प्रदर्शन इस सप्ताह भी शानदार रहा।
भले ही बेंगलुरु बुल्स यू मुंबा के खिलाफ हार गई हो लेकिन कप्तान पवन सहरावत ने इस मैच मे बेहतरीन प्रदर्शन किया और 3 बोनस प्वाइंट के साथ कुल 14 प्वाइंट हासिल करने में सफल रहे। इसके अगले ही मैच में यूपी योद्धा के खिलाफ पवन सहरावत ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए 9 प्वाइंट्स हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। महज दो मैचों में पवन सहरावत ने कुल 23 प्वाइंट्स अर्जित किए।
[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]
प्रदीप कुमार (गुजरात जाएंट्स)
प्रदीप कुमार प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के अंतिम सप्ताह में गुजरात जाएंट्स के लिए रीढ़ की हड्डी साबित हुए और उन्होंने अपनी टीम के लिए एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर कीमती प्वाइंट्स हासिल किए।
रेडर प्रदीप ने दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ खेले गए पिछले दो मुकाबलों में 17 प्वाइंट्स हासिल किए। दिल्ली के खिलाफ उनका शानदार प्रदर्शन व्यर्थ साबित हुआ लेकिन अगले ही मैच में उन्होंने स्टीलर्स के खिलाफ अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। स्टीलर्स यह मैच 26-32 के अंतर से जीतने में सफल रही।
अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स)
अर्जुन देशवाल ने साबित किया है कि वह अपनी टीम के लिए कितने अहम हैं। अर्जुन अपनी प्रदर्शन की बदौलत प्रो कबड्डी लीग 8 के टॉप रेडर्स में शुमार रहे हैं। रेडर अर्जुन ने तीन बार की चैंपियन रही पटना पाइरेट्स के खिलाफ कुल 17 प्वाइंट्स अर्जित किए और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाने में मदद की।
आलराउंडर्स
असलम इनामदार (पुनेरी पलटन)
असलम इनामदार एक बार फिर अपनी शानदार प्रदर्शन के कारण छठे सप्ताह में भी 'टीम ऑफ द वीक' में जगह बनाने में सफल रहे। इनामदार ने यूपी योद्धा के खिलाफ मैच में 12 प्वाइंट्स हासिल किए जिसमें नौ रेड पॉइंट्स और तीन टैकल पॉइंट्स शामिल हैं। इससे उनकी टीम को यूपी योद्धा को 44-38 के अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही। इमानदार लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और यही उनकी ताकत है।
दीपक हुड्डा (जयपुर पिंक पैंथर्स)
दीपक हुड्डा प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रमुख खिलाड़ी साबित हुए हैं। मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए राह आसान करने और पॉइंट्स हासिल करने की उनकी क्षमता पिंक पैंथर्स की सबसे बड़ी ताकत है जिसका फायदा उनकी टीम को हो रहा है।
पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेलते हुए दीपक ने आठ रेड पॉइंट्स हासिल किए, जिसमें एक बोनस भी शामिल था। वैसे तो वो अपनी डिफेंस के जरिए एक भी अंक प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन उनका प्रयास रंग लाया और उनकी टीम जीतने में सफल रही।
डिफेंडर्स
सागर (तमिल थलाइवाज)
डिफेंडर सागर लीग के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिनका रेड पॉइंट्स भी उनके डिफेंस पॉइंट्स के बराबर ही रहता है। वो अपनी कड़ी मेहनत से डिफेंस को तोड़कर हमेशा अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखते हैं और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]
उन्होंने यू मुंबा के खिलाफ कुल आठ पॉइंट्स हासिल कर अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनकी टीम मैच नहीं जीत सकी लेकिन इसके अगले ही मैच में उन्होंने बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ पांच टैकल पॉइंट्स हासिल किए और अपनी टीम को आसान अंतर से जीत दिलाने में मदद की।
नितेश (यूपी योद्धा)
नितेश प्रो कबड्डी लीग सीज़न 8 में अपनी टीम के लिए छुपा रुस्तम खिलाड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने दो मैचों में आठ टैकल पॉइंट्स हासिल किए। इस सप्ताह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ था जिसमें उन्होंने छह टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
हालाँकि यूपी योद्धा अपने इस शानदार प्रदर्शन को जीत में बदलने में सफल नहीं रही है लेकिन नितेश ने अपने प्रदर्शन के मामले में अपनी टीम और प्रशंसकों को निराश नहीं किया हैं। उनके डिफेंस पॉवर को भेदना विपक्षी टीम के लिए हमेशा मुश्किल रहा है। अगर उनकी टीम को इस सीजन में चैंपियन बनना है तो इसमें नितेश की अहम भूमिका होगी।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार