Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन 22 दिसम्बर से शुरू होगा

Published at :October 5, 2021 at 11:22 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : ProKabaddiLeague)

Gagan


बेंगलुरू में होंगे आगामी सीजन के सभी मैच|

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन की तारीख का ऐलान होते ही कबड्डी फैंस का दो वर्षों का लंबा इंतेजार खत्म हो गया| सीजन आठ की शुरुआत बेंगलुरू में 22 दिसम्बर, 2021 से होगी|फैंस अब अपने चहेते खिलाड़ियों को लाइव एक्शन में डिज़्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे|

मशाल स्पोर्ट्स खिलाड़ियों और पीकेएल से जुड़े सभी अधिकारियों की कोविड-19 से सुरक्षा के इंतेजाम सुनिश्चित करेगा| इस टूर्नामेंट के दौरान सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 गाइड्लाइन का सुचारु रूप से पालन किया जाएगा| इस दौरान सफाई और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्पेशलाइजड एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है|

प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के दौरान बायो-सिक्योर बबल का पालन किया जाएगा और कोरोना से बचाव के लिए स्ट्रिक्ट कोविड टेस्टिंग की जाएगी| इस सीजन में यात्रा के लिए पहले के जैसा ‘कारवां फॉर्मेट’ नहीं रहेगा और टूर्नामेंट के सारे मैच एक ही जगह पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आयोजित होंगे| यह कदम खिलाड़ियों को कोविड-19 के बाहरी खतरों से एक हद तक बचाने के लिए उठाया गया है|

पीकेएल के कमिशनर अनुपम गोस्वामी ने बेंगलुरू को सीजन 8 के वेन्यू के रूप में चुने जाने पर वहाँ की सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा, “हमें इस बात की बेहद खुशी है कि प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 की मेजबानी कर्नाटक कर रहा है, क्योंकि खासतौर पर भारत में कबड्डी और प्रो कबड्डी लीग के फैंस के लिए यह राज्य एक अलग महत्व रखता है| बेंगलुरू में सुरक्षा के तमाम उपायों के साथ  ही यहाँ किसी भी प्रकार के बड़े और प्रतियोगी स्पोर्ट्स ईवेंट के आयोजन के लिए सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं और आगामी सीजन के दौरान हम यह दिखाने के लिए उत्सुक हैं|”

हालांकि, विश्व भर में फैले कोरोना महामारी की यथा स्थिति को देखते हुए तथा कबड्डी जैसे आपसी संपर्क वाले खेल को खेलने के लिए तमाम तरह के सुरक्षा इंतेजामों को ध्यान में रखा गया है| इसी के मद्देनजर पीकेएल सीजन 8 को दर्शकों के बगैर ही खेले जाने का निर्णय लिया गया है| अतः इसबार फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों को अपने घर से ही सपोर्ट कर पाएंगे|

इस साल प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के शुरू होने के साथ ही कोविड-19 महामारी के बाद आपसी संपर्क वाले पहले प्रोफेसनल इंडोर खेलों की वापसी भारत में होने जा रही है| यह फैंस और बाकी इंडोर खेलों के लिए एक शुभसंकेत है| पीकेएल 8 के शुरू होने की तारीख घोषित होते ही अब फैंस की नजर मैच के फिक्स्चर की घोषणा पर टिकी है| कबड्डी के चाहने वालों के दो वर्षों का लंबा इंतेजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि ‘खेल कबड्डी’ का दौर फिर से लौट आया है|

Latest News
Advertisement