Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

ICC और JioStar का रिश्ता कायम, चार साल के लिए क्रिकेट फैंस की टेंशन हुई खत्म

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :December 12, 2025 at 10:56 PM
Modified at :December 12, 2025 at 10:56 PM
ICC और JioStar का रिश्ता कायम, चार साल के लिए क्रिकेट फैंस की टेंशन हुई खत्म

JioStar पर अगले चार साल तक आईसीसी इवेंट्स का लाइव टेलीकास्ट जारी रहेगा।

पिछले कुछ दिनों से चल रही खबरों में दावा किया जा रहा था कि JioStar अपने भारी आर्थिक नुकसान के कारण ICC के मीडिया राइट्स के कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग करना चाहता है।

लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। ICC और जियोस्टार ने एक संयुक्त बयान जारी कर साफ कर दिया है कि दोनों के बीच हुआ समझौता पूरी तरह सुरक्षित है और अगली निर्धारित अवधि तक जारी रहेगा।

क्या थे अफवाहों के दावे?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईसीसी ने 2026 से 2029 तक के लिए मीडिया राइट्स का नया टेंडर फिर से जारी कर दिया है और इसे लगभग 2.4 बिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ लॉन्च किया गया है। यह भी कहा गया कि Netflix, Amazon और Sony जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक संभावित बिडर्स की रुचि काफी कम दिखाई दी, जिससे पूरे मामले पर और भी सवाल खड़े हो गए थे। इन दावों के चलते ऐसा लगने लगा था कि जियोस्टार और आईसीसी के बीच किसी प्रकार का विवाद है, जिसके चलते करार को समय से पहले समाप्त किया जा सकता है। हालांकि, अब आधिकारिक बयान ने इन सभी बातों को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है।

ICC और JioStar ने जारी किया संयुक्त बयान

ICC और JioStar द्वारा जारी किए गए संयुक्त बयान में साफ कहा गया कि हालिया मीडिया रिपोर्ट्स वास्तविक स्थिति को बिल्कुल भी नहीं दर्शाती हैं।

वर्तमान मीडिया राइट्स का कॉन्ट्रैक्ट 2024 से 2027 तक पूरी तरह प्रभावी है और इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। जियोस्टार भारत में ICC का आधिकारिक मीडिया राइट्स पार्टनर बना रहेगा और आने वाले सभी बड़े टूर्नामेंट पहले की तरह ही जियोस्टार पर प्रसारित किए जाएंगे।

बयान में यह भी कहा गया कि JioStar अपने सभी अनुबंधित दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों संगठन लगातार संपर्क में रहते हुए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दर्शकों और विज्ञापनदाताओं तक हर इवेंट का उत्कृष्ट, बिना रुकावट वाला ब्रॉडकास्टिंग पहुंचे।

दर्शकों और पार्टनर्स पर नहीं पड़ेगा कोई असर

ICC और JioStar ने यह साफ किया है कि ब्रॉडकास्टिंग, विज्ञापन, प्रमोशन या साझेदारी से जुड़े किसी भी व्यक्ति या संस्था पर इन अफवाहों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वर्ल्ड कप समेत सभी टूर्नामेंटों की तैयारियां तय समय के अनुसार आगे बढ़ रही हैं और फैंस को हर मैच का अनुभव पहले की तरह ही मिलता रहेगा।

दोनों संस्थाओं ने यह भी बताया कि उनकी साझेदारी सिर्फ एक व्यावसायिक समझौता नहीं है, बल्कि क्रिकेट को और अधिक दर्शकों तक पहुंचाने तथा खेल को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने का एक साझा प्रयास है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement