Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट

विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।
भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है। टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली पिछले करीब 18 सालों से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। किंग कोहली ने वैसे तो तीनों ही फॉर्मेट में अपने नाम का लोहा मनवाया है। लेकिन लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में इनका डंका पूरी दुनिया में अलग ही बजा है।
टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज 2008 में अपने करियर के आगाज होने के बाद से लेकर अब तक अपना बहुमूल्य योगदान देता आ रहा है। रन मशीन के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई आईसीसी इवेंट्स जीते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको विराट कोहली के द्वारा अब तक जीते गए आईसीसी इवेंट्स के बारे में बताते हैं।
4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा आईसीसी इवेंट रहा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने खिताबी जंग में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। हालांकि इस मैच में कोहली का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 84 रन की अहम पारी खेलकर जीत का आधार तय किया था।
3. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में सात समंदर पार जाकर तिरंगा लहाराया था। फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट के इस आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया का जादू छाया रहा। जहां भारत ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से मात देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता।
विराट का बल्ला इस पूरे टूर्नामेंट में काफी शांत रहा, जहां वो रन के लिए तरसते दिखे। लेकिन बड़े मैच यानी फाइनल में उन्होंने मुश्किल हालात में 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली और उनकी ये पारी निर्णायक साबित हुई।
2. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में स्थापित हो चुके विराट कोहली के करियर को असली पहचान साल 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में मिली। जहां उन्होंने टीम इंडिया के चैंपियन बनने में खास योगदान दिया। किंग कोहली उस वक्त अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराया था। बारिश से प्रभावित ये मैच 20-20 ओवर का खेला गया। जहां विराट ने 34 गेंद में 43 रन की अहम पारी खेली थी। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 5 पारियों में करीब 60 की औसत से 176 रन बनाए थे।
1. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला आईसीसी इवेंट साल 2011 में खेला। जब भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 28 सालों का सूखा खत्म करते हुए श्रीलंका को फाइनल मैच में 6 विकेट से हराकर टाइटल जीता। किंग कोहली के बल्ले से इस बड़े मैच में 35 रन की पारी निकली थी। उन्होंने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया था और पूरे टूर्नामेंट में 9 पारियों में 282 रन बनाए।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- SRH vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 2, IPL 2025
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- पांच अनकैप्ड बल्लेबाज जिन्होंने IPL के एक सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- KKR vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 1, IPL 2025