IND vs AUS 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे के बाद

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तीसरे वनडे में 169 रनों की नाबाद साझेदारी करके टीम इंडिया को जीत दिलाई।
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को 2025 के ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दौरे पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत को पर्थ में खेले गए पहले वनडे में DLS मेथड के कारण 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार मिली थी।
हालांकि, सिडनी में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। रोहित शर्मा (121) और विराट कोहली (74) की 169 गेंदों पर 168 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत भारत ने 237 रनों का लक्ष्य केवल 38.3 ओवरों में हासिल किया।
इस मैच में रोहित शर्मा को 125 गेंदों पर 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 121* रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पूरे सीरीज में रोहित ने 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया। तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं।
IND vs AUS वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली और 202 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेनशॉ ने भी अहम योगदान दिया, जबकि मिचेल मार्श और कूपर कॉनॉली ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया।
- रोहित शर्मा (IND) – 202 रन
- मैथ्यू शॉर्ट (AUS) – 112 रन
- मैट रेनशॉ (AUS) – 107 रन
- मिचेल मार्श (AUS) – 98 रन
- कूपर कॉनॉली (AUS) – 84 रन
IND vs AUS वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
बता दें इस वनडे सीरीज के दौरान गेंदबाजी में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 3 मैचों में 6 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।
उनके अलावा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में एडम जम्पा और जेवियर बार्टलेट ने भी इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को जूझने पर मजबूर किया।
- हर्षित राणा (IND) – 6 विकेट
- वाशिंगटन सुंदर (IND) – 5 विकेट
- एडम जम्पा (AUS) – 4 विकेट
- जेवियर बार्टलेट (AUS) – 3 विकेट
- अर्शदीप सिंह (IND) – 3 विकेट
IND vs AUS वनडे सीरीज में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए?
IND vs AUS वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 202 रन बनाए।
IND vs AUS वनडे सीरीज में किसने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए?
IND vs AUS वनडे सीरीज में हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.