IND vs BAN: पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान, इन दो युवा गेंदबाजों की चमकी किस्मत
यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ मेडन कॉल अप मिला है।
बीसीसीआई ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम (IND vs BAN) का ऐलान कर दिया है। टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले एक तेज गेंदबाज को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं।
बता दें चयनकर्ताओं ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली टीम के अधिकतर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। आकाश दीप तो पहले ही टेस्ट टीम में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर चुके थे। अब उनके साथ-साथ दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले यश दयाल का चयन हुआ है। इसके अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है।
दो साल बाद ऋषभ पंत की हुई टेस्ट टीम में वापसी
दलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में उन्हें जगह दी है। पंत ने अपना आखिरी टेस्ट भी बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 में खेला था। अब वह वापसी भी उस टीम के खिलाफ ही करेंगे। पंत के अलावा राहुल और ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में नहीं हुए ज्यादा बदलाव
दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट लेने वाले आकाशदीप को टेस्ट टीम में जगह मिली है। हालांकि, वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कर चुके थे और उस दौरान उन्होंने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन भी किया था। वहीं, आईपीएल 2024 के बाद दलीप ट्रॉफी में गेंद से कहर बरपाने वाले यश दयाल का भी चयन हुआ है।
इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो अनुभवी रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी को बरकरार रखा गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात