IND vs BAN: Shubman Gill ने शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, दिग्गजों के क्लब में मारी एंट्री

शुभमन गिल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 119 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक ठोका। चेपॉक के मैदान में भारतीय टीम के इस होनहार बल्लेबाज ने दूसरी पारी में कमाल की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक लगाया। उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।
टीम इंडिया में प्रिंस के नाम से पहचाने जाने वाले शुभमन गिल चेन्नई में खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे। लेकिन दूसरी पारी में गिल का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 176 गेंद का सामना करते हुए 119 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान शुभमन के बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के भी निकले।
गिल ने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए जोड़े 167 रन
इस मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल 33 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे थे। जिसके बाद उन्होंने तीसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाया और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए चौथे विकेट के लिए 167 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। पंत ने भी आक्रमक शतक लगाते हुए 128 गेंद में 109 रन की पारी खेली। शुभमन ने इस मैच में शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, आइए उनके बारे में जानते हैं।
2024 में शुभमन गिल के नाम तीसरा टेस्ट शतक
दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच में ना सिर्फ ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है बल्कि इस दौरान कुछ रिकॉर्ड्स को भी अंजाम दिया। उन्होंने साल 2024 का अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया और वो भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 2-2 शतक लगाएं हैं।
- शुभमन गिल- 3 शतक
- रोहित शर्मा- 2 शतक
- यशस्वी जायसवाल- 2 शतक
2022 से अब तक शुभमन ने बनाए 12 अंतरराष्ट्रीय शतक
इसके अलावा 25 साल के इस स्टार बल्लेबाज ने एक रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को भी पछाड़ दिया है। साल 2022 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल का ये 12वां शतक हैं, और उन्होंने सबसे ज्यादा शतक के मामले में बाबर आजम और जो रूट को पीछे कर दिया है। इन दोनों बल्लेबाजों के नाम 2022 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11-11 शतक हैं।
- शुभमन गिल- 12 शतक
- बाबर आजम- 11 शतक
- जो रूट- 11 शतक
- विराट कोहली- 10 शतक
- ट्रेविस हेड- 9 शतक
- डेरिल मिचेल- 9 शतक
WTC इतिहास में गिल का 5वां शतक
टीम इंडिया के इस युवा बल्लेबाज ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये 5वां शतक लगाया। इसके साथ ही वो WTC इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे ज्यादा शतक कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं, उन्होंने अब तक WTC में 9 शतक लगाएं हैं।
- रोहित शर्मा- 9 शतक
- शुभमन गिल- 5 शतक
- ऋषभ पंत- 4 शतक
- मयंक अग्रवाल- 4 शतक
- विराट कोहली- 4 शतक
- यशस्वी जायसवाल- 3 शतक
- केएल राहुल- 3 शतक
- अजिंक्य रहाणे- 3 शतक
- रविंद्र जडेजा- 3 शतक
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज