Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs BAN: पांच गेंदबाज जिन्हें टेस्ट के दौरान Dream11 टीम में जरूर करे शामिल

Published at :September 25, 2024 at 9:57 PM
Modified at :September 25, 2024 at 9:57 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


IND vs BAN टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 19 सितंबर से होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई में और दूसरा मुकाबला और दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से 01 अक्टूबर तक कानपुर में खेला जाने वाला है। यदि आप इस सीरीज के दौरान Dream11 टीम बनाने जा रहे हैं, तो आपको कुछ प्रमुख गेंदबाजों को अपनी फैंटेसी टीम में जरूर शामिल करना चाहिए।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की आगामी टेस्ट सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाने वाली है, इसीलिए इस सीरीज में गेंदबाजों का दबदबा जरूर बरकरार रहेगा। इसके अलावा, टेस्ट क्रिकेट में भारत ने हमेशा से ही बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत करके रखी है और घरेलू सरजमीं पर उन्हें दिसंबर 2012 के बाद से एक भी सीरीज में हार नहीं मिली है। तो चलिए आगामी टेस्ट सीरीज से पहले यहां हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो आपकी Dream11 टीम में जरूर होने चाहिए।

5. तैजुल इस्लाम

चेन्नई की पिच खासतौर से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है और कानपुर की पिच भी कुछ वैसी ही है। ऐसी स्थिति में बांग्लादेशी स्पिनर तैजुल इस्लाम बांग्लादेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण हथियार साबित हो सकते हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर का भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है, इसीलिए आपको इन्हें अपनी Dream11 टीम में जरूर शामिल करना चहिए।

बता दें कि, तैजुल इस्लाम भारत के पिछले बांग्लादेश दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। यही कारण है कि तैजुल आपकी Dream11 टीम में जरूर होने चाहिए।

4. मेहदी हसन मिराज

बांग्लादेश के बेहतरीन आलराउंडर मेहदी हसन मिराज आपकी ड्रीम11 टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होंगे। उन्होंने भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और वह आगामी टेस्ट सीरीज में भी ऐसा करते हुए नजर आएंगे। मेहदी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे।

मेहदी ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों में 10 विकेट चटकाए और 77.50 की औसत से 155 रन भी बनाए। इसीलिए, मिराज को आप अपनी ड्रीम11 टीम में रखने के साथ-साथ कप्तान या उप-कप्तान भी चुन सकते हैं।

3. जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारत के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। इस टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों की एक अहम भूमिका होगी, क्योंकि बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

बुमराह के फॉर्म को देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वह इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहेंगे। वह नई गेंद से कुछ महत्वपूर्ण विकेट चटका सकते हैं, क्योंकि बांग्लादेश की अनुभवहीन ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी का बुमराह जैसे अनुभवी से मुकाबला करना थोड़ा कठिन होगा। इसीलिए, बुमराह आपको Dream11 टीम में जरूर होने चाहिए।

2. रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट के 500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। घरेलू सरजमीं पर उनके आंकड़े और भी अच्छे हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की थी और बल्लेबाजी में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

चेन्नई की पिच पर रविचंद्रन अश्विन के गेंदबाजी आंकड़े बेहद ही शानदार हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है, कि उन्हें पहले टेस्ट में जरूर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। ऐसी स्थिति में वह आपको आपकी Dream11 टीम में गेंदबाजी के जरिए महत्वपूर्ण अंक दिला सकते हैं।

1. रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में शानदार प्रर्दशन किया है। इसके अलावा, उनकी तेजतर्रार फील्डिंग से तो हर कोई वाकिफ है। वह तीनों विभागों में अपनी टीम के लिए गेमचेंजर की भूमिका निभा सकते हैं।

जडेजा को आपको अपनी Dream11 टीम में रखना एक अच्छा कदम हो सकता है और वह आपकी हार और जीत में बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं। क्योंकि वह अपनी गेंदबाजी से आपको अच्छे अंक दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement