Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के 8 सबसे यादगार पल

Kalpesh Kalal has been with Khel Now since 2024, covering cricket news and feature articles.
Published at :August 5, 2025 at 10:38 PM
Modified at :August 5, 2025 at 10:38 PM
IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के 8 सबसे यादगार पल

IND vs ENG टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इंग्लैंड की मेजबानी में 5 मैचों की ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज समाप्त हुई। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से खेली गई इस टेस्ट सीरीज में रोमांच अपने पूरे चरम पर रहा और दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखी गई। जिसमें सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई।

5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज बहुत ही जबरदस्त साबित हुई। जहां, हर मैच में रोमांचक पल देखने को मिले। दोनों ही टीमों की तरफ से मैदान में रार-तकरार से लेकर एक-दूसरे को हराने का जज्बा अपने पूरे उफान पर दिखा। बेहतरीन और रोचक मुकाबलों के बीच इस सीरीज में कई यादगार पल भी सामने आए।

तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के 8 कभी ना भूलने वाले पलों के बारे में बताते हैं।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के यादगार पलों की पूरी लिस्ट-

1. हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने किया ऐतिहासिक रन चेज

England celebrate after winning the first test against India at Headingley, Leeds in 2025
LEEDS, ENGLAND – JUNE 24: Joe Root and Jamie Smith of England celebrate after Smith hits the winning runs during day five of the first Rothesay Test Match between England and India at Headingley on June 24, 2025 in Leeds, England. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में रनचेज करना बहुत ही मुश्किल होता है। चौथी पारी के दौरान छोटा सा छोटा लक्ष्य भी आसान नहीं होता है। लेकिन, इंग्लिश टीम ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 371 रन का लक्ष्य हासिल किया।

इस मैच में टीम इंडिया से इंग्लैंड को इतना बड़ा टारगेट मिला। जिसके बाद इंग्लिश टीम ने बेन डकेट के 149 रन की पारी के अलावा जैक क्रॉली 65 और जो रूट की 54* रन की पारी से इंग्लैंड ने ऐतिहासिक रनचेज करते हुए ये मुमकिन कर दिखाया।

2. शुभमन गिल ने एजबेस्टन में बना डाले यादगार 430 रन

Shubman Gill celebrates his second ton in the Edgbaston test
BIRMINGHAM, ENGLAND – JULY 05: Shubman Gill of India salutes the crowd as he leaves the field after being dismissed by Shoaib Bashir of England during day four of the 2nd Rothesay Test Match between England and India at Edgbaston on July 05, 2025 in Birmingham, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इस युवा बल्लेबाज पर कप्तानी का भरोसा दिखाया। गिल ने इंग्लैंड में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। जहां, एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की। यहां उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। उन्होंने कुल 430 रन बना डाले। ये एक टेस्ट में दूसरा सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन का रिकॉर्ड बना।

3. लॉर्ड्स में रवींद्र जडेजा की जुझारू पारी

Ravindra Jadeja test cricket 2025 Lord's
LONDON, ENGLAND – JULY 14: India batsman Ravindra Jadeja cuts for runs during day five of the third test match between England and India at Lord’s Cricket Ground on July 14, 2025 in London, England. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

भारतीय टीम को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में 22 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, इस मैच में टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने जीत दिलाने के लिए अपना सबकुछ लगा दिया। लॉर्ड्स में भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला था। जिसके बाद टीम इंडिया ने एक वक्त 82 रन के स्कोर पर ही 7 विकेट खो दिए थे।

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने एक छोर से जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने निचले क्रम के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब ले आए थे। जडेजा ने 181 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। हालांकि आखिर में सिराज के आउट होने के साथ ही भारतीय टीम 170 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई लेकिन, जडेजा की पारी हमेशा के लिए यादगार बन गई।

4. मैनचेस्टर में पैर टूटने के बावजूद बैटिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत

Rishabh Pant injured Manchester test
India’s Rishabh Pant (centre right) is helped off the field after picking an injury following being struck by a ball on the foot on day one of the Fourth Rothesay Men’s Test at the Emirates Old Trafford, Manchester, UK. Picture date: Wednesday July 23, 2025. (Photo by Martin Rickett/PA Images via Getty Images)

मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए अपना पैर तुड़वा बैठे। क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर के निचले हिस्से में लगी और कट लगने से खून तक निकलने लगा।

लेकिन, टीम को जरूरत पड़ने पर ऋषभ पंत फिर से बल्लेबाजी करने उतरे। इस दृश्य ने उनके टीम के प्रति समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण दिया। उन्होंने अपने पहले दिन के स्कोर 37 रन से आगे खेलते हुए 54 रन की अहम पारी खेली।  

5. चौथे टेस्ट में जडेजा और वॉशिंगटन ने जड़े शानदार शतक

Ravindra Jadeja and Washington Sundar in the Manchester test
MANCHESTER, ENGLAND – JULY 27: Ravindra Jadeja of India celebrates scoring a century with team mate Washington Sundar during day five of the fourth Rothesay Test Match between England and India at Emirates Old Trafford on July 27, 2025 in Manchester, England. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट सीरीज का सबसे बड़ा एफर्ड मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान नजर आया। इस मैच में भारत को पहली पारी में 358 रन के स्कोर पर आउट करने के बाद इंग्लैंड ने 669 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिससे इंग्लिश टीम को 311 रन की बढ़त मिली।

इसके बाद मैच के चौथे दिन लंच से ठीक पहले भारत ने 0 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए। यहां से केएल राहुल ने 90 और कप्तान शुभमन गिल ने 104 रन बनाकर 188 रन की साझेदारी की। लेकिन भारत ने 222 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे।

वहां से मैच बहुत मुश्किल दिख रहा था लेकिन यहां से रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने ऐतिहासिक कारनामा किया। दोनों ने शानदार शतक लगाए और पांचवें विकेट के लिए करीब 55 ओवर में 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करवा दिया।

6. वॉशिंगटन ने 39 गेंद में जड़ी सुंदर फिफ्टी

भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट में 6 रन की बहुत ही रोमांचक जीत हासिल की। जिसके लिए मोहम्मद सिराज से लेकर प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर तारीफ हो रही है लेकिन, इस मैच में एक खिलाड़ी छुपा रूस्तम साबित हुआ। वो स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर रहे। उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 39 गेंद में फिफ्टी जड़ी और भारत की लीड को 370 से ज्यादा तक ले जाने में अहम भूमिका निभायी।

7. टूटे कंधें के साथ मैदान में उतरे क्रिस वोक्स

Chris Woakes shoulder injury
England’s Chris Woakes heads off with an injury on day one of the Fifth Rothesay Men’s Test at the Kia Oval, London. Picture date: Thursday July 31, 2025. (Photo by Ben Whitley/PA Images via Getty Images)

द ओवल में मैच के आखिरी दिन जब टीम इंडिया का पेस अटैक इंग्लिश टीम पर अटैक कर रहा था। उसी दौरान इंग्लैंड के 9 विकेट गिरने के बाद एक शानदार नजारा देखने को मिला। जिसने, टेस्ट क्रिकेट के रोमांच में चार चांद लगा दिए।

इंग्लैंड के लिए अपनी टीम के लिए टूटे कंधें के साथ क्रिस वोक्स बल्ला लेकर मैदान में ढाल बने। इस पारी में वोक्स ने एक भी गेंद नहीं खेली लेकिन, उन्होंने मैदान में उतरकर दिल जीत लिया। उनके इस जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है।

8. मोहम्मद सिराज का द ओवल की दूसरी पारी में हैरतअंगेज स्पेल

Mohammed Siraj SIUU
LONDON, ENGLAND – AUGUST 04: Mohammed Siraj of India celebrates the wicket of Gus Atkinson of England and victory during Day Five of the 5th Rothesay Test Match between England and India at The Kia Oval on August 04, 2025 in London, England. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

लंदन के द ओवल में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत थी। उनके हाथ में 4 विकेट बचे थे। ऐसी स्थिति में दबाव पूरी तरह से भारतीय टीम पर था लेकिन, स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आखिरी दिन सुबह में हैरतअंगेज स्पेल डाला।

जहां, सिराज ने इंग्लैंड की नाक में दम करते हुए 4.1 ओवर की गेंदबाजी में 3 विकेट झटके। उनके इस खतरनाक स्पेल ने इंग्लिश टीम को हार पर मजबूर कर दिया। सिराज ने पारी में 5 विकेट और मैच में 9 विकेट झटके।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज का क्या नतीजा रहा?

IND vs ENG टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए?

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया। उन्होंने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए?

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने इस सीरीज के 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Kalpesh Kalal
Kalpesh Kalal

A cricket player and fan turned writer, Kalpesh Kalal has been writing about cricket since 2017. He belongs to Banswara, Rajasthan, and has been writing articles on cricket since the beginning. He has occasionally covered articles on other sports.

Latest News
Advertisement