IND vs NZ: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे के बाद

इंदौर वनडे में विराट कोहली का शतक टीम इंडिया के लिए काम नहीं आ सका।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत (IND vs NZ) की सरजमीं पर इतिहास रच दिया है। कीवी टीम ने तीसरा और आखिरी वनडे मैच 41 रन से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया, साथ ही टीम इंडिया को उनके घर में पहली बार वनडे में हार का स्वाद चखाया।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन पूरी टीम इंडिया 296 रन के स्कोर पर ढेर हो गई, न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल की 131 गेंद में 137 रन की पारी और ग्लेन फिलिप्स 88 गेंद में 106 रन की ताबड़तोड़ पारी ने उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाई।
टीम इंडिया के सेंचुरी किंग विराट कोहली ने एक और शतक (108 गेंद, 124 रन) जड़ा, लेकिन वो काम नहीं आ सका। तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं।
IND vs NZ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस वनडे सीरीज में कीवी बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए 3 पारियों में 2 शतकों के दम पर 352 रन बनाए।
मिचेल के अलावा भारत की तरफ से विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला और वह दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे, साथ ही ग्लेन फिलिप्स और केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी कर टॉप-5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई।
IND vs NZ वनडे सीरीज के टॉप पांच बल्लेबाज-
- 1. डैरिल मिचेल (NZ) – 352 रन
- 2. विराट कोहली (IND) – 240 रन
- 3. ग्लेन फिलिप्स (NZ) – 150 रन
- 4. केएल राहुल (IND) – 142 रन
- 5. शुभमन गिल (IND) – 135 रन
IND vs NZ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
न्यूजीलैंड के बड़े स्टार गेंदबाजों की गैर मौजूदगी में इस सीरीज में डेब्यू करने वाले क्रिस्टियन क्लार्क ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीरीज में सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके। वहीं काइल जैमीसन और जैक फाउल्क्स ने भी उनका भरपूर साथ दिया और दोनों ने क्रमश: 6 और 4 विकेट हासिल किए
भारत के लिए हर्षित राणा (6 विकेट) ने कमाल की गेंदबाजी की और टॉप विकेट टेकर लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। उनके अलावा भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने भी इस सूची में अपनी जगह को बनाया.
IND vs NZ वनडे सीरीज के टॉप पांच गेंदबाज-
- 1. क्रिस्टियन क्लार्क (NZ) – 7 विकेट
- 2. काइल जैमीसन (NZ) – 6 विकेट
- 3. हर्षित राणा (IND) – 6 विकेट
- 4. जैक फाउल्क्स (IND) – 4 विकेट
- 5. अर्शदीप सिंह (IND) – 3 विकेट
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.