IND vs NZ मैच कब, कहां और कैसे देखें, Champions Trophy 2025?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में IND vs NZ के बीच भिड़ंत होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के ग्रुप स्टेज का अंत होने वाला है और आखिरी मैच में ग्रुप ए में भारतीय टीम का सामना दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और इस मैच की विजेता टीम ग्रुप ए में टॉप पर रहेगी। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट और उसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हराया था। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 60 रन और दूसरे मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था।
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे में 118 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारतीय टीम 60-50 से आगे है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का सिर्फ एक बार आमना-सामना हुआ है, जब 2000 में खेले गए आईसीसी नॉकआउट के फाइनल में कीवी टीम ने भारतीय टीम को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया था। इसके अलावा अगर आईसीसी वनडे टूर्नामेंट की बात करें तो दोनों टीम 11 बार आमने-सामने हुई है और उसमें न्यूजीलैंड 6-5 से आगे है।
मैच डिटेल्स
- मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ), मैच 12, चैंपियंस ट्रॉफी 2025
- मैच की तारीख: 2 मार्च, 2025 (रविवार)
- समय: भारतीय समयानुसार, दोपहर 2:30 बजे से
- स्थान: दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
IND vs NZ मैच टीवी पर कब और कहां देखें?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए का मुकाबला 2 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा और उससे पहले 2 बजे टॉस होगा। यह मुकाबला टीवी पर क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर देख सकते हैं।
IND vs NZ मैच ऑनलाइन कहां देखें?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के मुकाबले को भारतीय फैंस JIOHotstar ऐप पर देख सकते हैं।
| इवेंट | तारीख | समय | चैनल्स |
| चैंपियंस ट्रॉफी 2025 IND vs NZ | 02/03/2025 | 02:30 PM | स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
- IPL 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम