IND vs PAK Final: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें, Asia Cup 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा।
41 साल बाद आखिरकार वो घड़ी आ गई है जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम शानदार लय में है, जो अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है जबकि पाकिस्तान को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में दो मौकों पर भारत के हाथों हार मिल चुकी है।
एक तरफ भारतीय टीम है, जो अपना 9वां एशिया कप टाइटल जीतने मैदान में उतरेगी। वहीं पाकिस्तान, टीम इंडिया से अपना बदला पूरा करने के साथ-साथ 13 साल बाद एशियाई चैंपियन बनना चाहेगी। पाकिस्तान ने 2012 के बाद कभी एशिया कप नहीं जीता है।
पहली बार भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल हो रहा है, क्रिकेट फैंस भी इस हाई-वोल्टेज मैच को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहेंगे। लेकिन क्या आप इस मैच को फ्री में देख सकते हैं? तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि IND vs PAK फाइनल मैच को आप बिल्कुल फ्री में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
IND vs PAK: मैच डिटेल्स
- मैच: भारत बनाम पाकिस्तान, फाइनल, एशिया कप 2025
- तारीख: 28 सितंबर 2025, रविवार
- समय: रात 08:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
- स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
IND vs PAK: हेड-टू-हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी20 अन्तरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 12 बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं। इस टूर्नामेंट में भी भारत ने दोनों मैच अपने नाम किए हैं।
2 बार पाकिस्तान को रौंद चुका है भारत

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत 14 सितंबर को हुई, जिसमें पाकिस्तान टीम सिर्फ 127 रन बना पाई थी। जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
वहीं 21 सितंबर को उनके बीच सुपर-4 राउंड में भिड़ंत हुई, जिसमें पाक टीम ने 171 रन बनाए। मगर अभिषेक शर्मा की 74 रनों की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 6 विकेट से बाजी मारी थी।
IND vs PAK Final: फ्री में कैसे और कहां देखें?
भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। अगर आपके पास टीवी कनेक्शन है, तो आप बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के मैच को लाइव देख सकते हैं। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप बिना कोई अतिरिक्त खर्चा करके कई अलग-अलग भाषाओं में भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच लाइव देख सकते हैं।
IND vs PAK Final: कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
एशिया कप का फाइनल मैच आज यानी 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय फैंस रात 8 बजे से ‘Sony Liv’ पर भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस पर देखा जा सकेगा, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको ‘Sony Liv’ का सबस्क्रिप्शन लेना पड़ेगा। ‘सोनी लिव’ एप का सब्स्क्रिप्शन प्लान 399 रुपये से शुरू होकर 1499 रुपये तक जाता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी